अपनी शादी को लेकर फिर चर्चा में आई राखी सावंत, रोते हुए पति आदिल को लेकर कही ये बात

By Reeta Tiwari | Posted on 4th Feb 2023 | बॉलीवुड
Rakhi Sawant

राखी सावंत ने अपने पति आदिल पर लगाए गंभीर आरोप

हाल ही में राखी सावंत (Rakhi Sawant) और आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) की शादी काफी चर्चा में रही थी और इस शादी को लेकर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, जो कई दिनों तक चला लेकिन बाद में इस ड्रामे का अंत हुआ और राखी सावंत और आदिल खान की शादी पर जितनी भी खबरे आई थी उन सभी पर लगाम लग गयी लेकिन अब फिर से राखी सावंत और आदिल खान दुर्रानी की शादी को लेकर ड्रामा शुरू हो गया है.

Also Read- नवाज की पत्नी ने किया खुलासा, परेशान कर रहे हैं परिवारवाले, पिछले 7 दिन से नहीं दिया खाना.

जानिए क्या है मामला 

जानकारी के अनुसार, राखी सावंत ने दावा किया था कि उसे आदिल खान दुर्रानी (Rakhi and Adil marraige) के साथ 7 महीने पहले शादी कर ली है. वहीं इस बीच जहाँ पहले आदिल खान दुर्रानी ने इस शादी से इनकार कर दिया पर कुछ समय बाद आदिल ने इस रिश्ते को कबूल कर लिया. जिसके बाद लगा कि सब ठीक हो गया है. लेकिन अब एक बार फिर ये शादी चर्चा में आ गयी है. दरअसल,राखी सावंत मीडिया के सामने रोते-बिलखते हुए नजर आई इस दौरान राखी ने अपनी पति को लेकर कई सारे खुलासे किए हैं.  

राखी ने पति को लेकर किया बड़ा खुलासा 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस ने आदिल के किसी और लड़की के साथ अफेयर होने की बात कही.राखी सावंत ने कहा है कि आदिल ने उन्हें केवल अपना नाम बनाने के लिए इस्तेमाल किया है. इसी के साथ राखी सावंत ने ये भी कहा, कि 'लोग मेरा मजाक बना रहे हैं, उन्हें ये सब ड्रामा लग रहा है. उनके घर में भी बहन बेटियां हैं, अगर उनके साथ भी ऐसा होता तो क्या वे इस तरह से पेश आते? मेरी मां को गुजरे हुए 4 दिन भी नहीं हुए हैं, ये मेरा नाटक नहीं है. 'एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'वो (आदिल खान) कल मुझपर हंस रहा था. कह रहा था कि सार्वजनिक रूप से बोलने पर दुनिया मेरा मजाक उड़ा रही है. उसने (आदिल खान) कहा कि मैं हीरो बन गया और तुम जोकर.' 

हाल ही में हुआ राखी की माँ का निधन 

आपको बता दें, कि हाल ही में राखी सावंत की मां जया भेड़ा का निधन हो गया था. वहीं इस दौरान आदिल अपनी पत्नी का सहारा बने हुए नजर आए. जिसको देख कर लग रहा था कि शादी के सभी विवाद खत्म हो गए हैं लेकिन एक बार फिर राखी अपनी शादी को लेकर चर्चा में आ गयी है. 

Reeta Tiwari
Reeta Tiwari
रीटा एक समर्पित लेखक है जो किसी भी विषय पर लिखना पसंद करती है। रीटा पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ, विदेश, राज्य की खबरों पर एक समान पकड़ रखती हैं। रीटा नेड्रिक न्यूज में बतौर लेखक काम करती है।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

अन्य

प्रचलित खबरें

© 2022 Nedrick News. All Rights Reserved.