
एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) की मां जया भेड़ा (Jaya Bheda) का निधन हो गया. कई दिनों से बीमार चल रही राखी सावंत की माँ ने टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल में भर्ती थीं और यहीं पर उन्होंने आखिरी साँस ली.
Also Read- सलमान खान की फिल्म में नजर आई 'पंजाब की कैटरीना' शहनाज,.
अकसर राखी अपने माँ की तबियत को लेकर कई सारी खबर सोशल मीडिया पर शेयर करी रहती है. वहीं हाल ही में उन्होने बताया था कि उनकी माँ की तबियत काफी खराब है. इसी के साथ जया भेड़ा की मौत की खबर की पुष्टि राखी के पति आदिल दुर्रानी (Adil Durrani) ने की थी.
जया भेड़ा कुछ दिन पहले इस बात का पता चला था कि उन्हें ब्रेन ट्यूमर (Brain tumor) और कैंसर (Cancer) जैसे घातक बिमारी है जिसके बाद का राखी सावंत की माँ को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी और यहीं पर उनका निधन हो गया
.माँ की मौत के बाद राखी का विडियो आया है जिसमें वो अपनी माँ की मौत पर बुरी तरह से रोते हुए नजर आ रही हैं. विरल भयानी ने एक वीडियो पोस्ट किया एक्ट्रेस अपनी मां के पार्थिव शरीर को बाहर लाते हुए नजर आईं. इस दौरान एक्ट्रेस को बुरी तरह से रोते हुए देखा गया..
आपको बता दें, राखी सांवत ने हाल ही में एक फोटो शेयर कर आदिल खान दुर्रानी के साथ दूसरी शादी का ऐलान किया था. राखी ने खुलासा किया था कि उनकी शादी 7 महीने पहले हो चुकी थी और अब आदिल इस रिश्ते ने मुंह मोड़ रहे हैं. हालांकि बाद में आदिल ने अपनी शादी कबूल कर ली थी लेकिन इस शादी की वजह से राखी खूब चर्चा में रही.
No comments found. Be a first comment here!