Family Man 2 Review: लोगों को कितना पसंद आया द फैमिली मैन का दूसरा सीजन? इस बार कैसी है कहानी? पढ़े रिव्यू

Family Man 2 Review: लोगों को कितना पसंद आया द फैमिली मैन का दूसरा सीजन? इस बार कैसी है कहानी? पढ़े रिव्यू

मनोज वाजपेयी की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज द फैमिली मैन का दूसरा सीजन आखिरकार रिलीज हो ही गया। लंबे वक्त से फैंस इसका इंतेजार कर रहे थे। अब उनका ये इंतेजार फाइनली खत्म हो ही गया। अमेजन प्राइम पर द फैमिली मैन 2 रिलीज कर दिया गया। 

द फैमिली मैन का पहला सीजन जिस तरह से खत्म हुआ था, उसने फैंस की दूसरी सीजन के लिए एक्साइटमेट और ज्यादा बढ़ा दी थीं। मनोज वाजपेयी इस वेब सीरीज में श्रीकांत तिवारी के रोल में नजर आ रहे हैं। जबकि सांमथा अक्किनेनी भी इस वेब सीरीज के जरिए हिंदी में अपना डेब्यू कर चुकी हैं।

कुछ ऐसी है दूसरे सीजन की कहानी?

क्या दिल्ली गैस कांड के हमले से बच पाई? इस सवाल का इंतेजार द फैमिल मैन के फैंस बीते 20 महीनों से कर रहे हैं। सीरीज के दूसरे सीजन की शुरुआत में ही फैंस को उनके इस सवाल का जवाब मिल जाएगा। जी हां, सीरीज का दूसरा सीरीज पहले वाले की कहानी को ही आगे बढ़ाएगा। 

हालांकि इस सवाल के जवाब से पहले ही सीरीज में एक नई कहानी भी शुरू हो जाएगी, जहां तमिलनाडु और श्रीलंका के तार लंदन तक पहुंच जाएंगे। श्रीकांत तिवारी एक नए अंदाज में दिखेंगे। वो NIA की TASC टीम में काम करना छोड़ देंगे और एक आईटी कंपनी में चले जाएंगे। साथ में अपने परिवार के साथ भी ज्यादा वक्त बिताना शुरू कर देंगे। वो अपनी पारिवारिक जिंदगी को भी पटरी पर लाने की कोशिश कर देते हैं। 

भले ही श्रीकांत अपनी नौकरी छोड़ देंगे, लेकिन उनका दिल और दिमाग दोनों ही हर वक्त ‘टास्क’ के कामों में लगा रहेगा। हालांकि उनका दोस्त जेके NIA की सारी अपडेट्स श्रीकांत तक पहुंचाता रहेगा। अपनी डेली लाइफ से परेशान हो चुके श्रीकांत एक बार फिर NIA में वापसी करता है।  

श्रीकांत के जिम्मे इस बार दो बड़ी जिम्मेदारियां होती हैं। अपनी बेटी को मौत से बचाने और प्रधानमंत्री पर होने वाले हमले की साजिश को नाकाम करने की। इन दोनों ही कामों को श्रीकांत किस ढंग से पूरा करते हैं, ये जानने के लिए तो आपको पूरी सीरीज ही देखनी पड़ेगी। 

किरदारों की एक्टिंग दमदार

बात अगर एक्टिंग की करते हैं। श्रीकांत तिवारी यानी मनोज वाजपेयी अपने रोल के जरिए एक बार लोगों का दिल जीतते नजर आएंगे। उनका काम दमदार है। वहीं सामंथा इसमें राजी के किरदार में नजर आ रही हैं। सीरीज के आने से पहले सामंथा के रोल को लेकर विवाद हो रहा था, लेकिन सीरीज देखने के बाद चीजें ज्यादा स्पष्ट होगीं। सामंथा भी अपने रोल को काफी अच्छे ढंग से निभाती नजर आ रही हैं। इसके अलावा बाकी किरदारों से भी आप संतुष्ट होंगे। 

सोशल मीडिया पर मिल रहे ऐसे रिव्यू

बात अगर सोशल मीडिया पर द फैमिली मैन को मिल रहे रिस्पॉन्स की करें तो वो भी जबरदस्त हैं। फैंस पहले सीजन जितना ही प्यार दूसरे सीजन को भी देते नजर आ रहे हैं। 

ट्विटर पर एक यूजर ने द फैमिली मैन 2 का रिव्यू करते हुए लिखा- ‘द फैमिली मैन 2 को अभी देखकर खत्म किया। मेरी उम्मीदों से भी ज्यादा। मनोज वाजपेयी और टीम का शानदार काम। तीसरे सीजन का भी इंतेजार है।’

एक यूजर ने सामंथा की तारीफ करते हुए लिखा- ‘हमें सामंथा की तारीफ करनी चाहिए इस रोल तो एक्सपेट करने के लिए। इस रोल को सामंथा से बेहतर कोई नहीं निभा सकता था। बहुत सम्मान, समर्पण मायने रखता है।’

जिन लोगों ने द फैमिली मैन का पहला सीजन देखा होगा, वो तो किसी भी हाल में दूसरे सीजन को मिस नहीं करना चाहेंगे। सीरीज वैसे भी देखने लायक है। इसकी कहानी आपको बांधे रखेगी। हर एपिसोड को देखने की दिलचस्पी बनी रहेगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here