राखी सावंत ने आदिल को लेकर किया एक और खुलासा, बताया ‘झूठी शादी’ और ‘झूठे मौलाना’ का किस्सा!

राखी सावंत ने आदिल को लेकर किया एक और खुलासा, बताया ‘झूठी शादी’ और ‘झूठे मौलाना’ का किस्सा!

राखी सावंत के पति आदिल खान दुर्रानी पर आई एक और मुसीबत

राखी सावंत (Rakhi Sawant) अपने पति आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) घरेलू हिंसा, बेवफाई और फ्रॉड करने का आरोप लगाया है. जिसकी वजह से जहाँ आदिल को जेल हो गयी तो वहीं अब आदिल को जल्द ही कोर्ट में भी उन्हें इस मामले को लेकर सफाई देनी होगी. इसी बीच राखी सावंत ने एक अपनी शादी को लेकर खुलासा किया है जो कि इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है.

Also Read- सकीना की आंखों में खोये तारा सिंह, सनी और अमीषा के बीच नजर आई जबरदस्त केमिस्ट्री.

राखी ने किया बड़ा खुलासा 

राखी ने बताया है कि किस तरह उनकी शादी और मौलाना को झूठा बताया गया है. राखी सावंत का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो कहती हैं कि ‘परिवार वाले तो सपोर्ट करें मुझे, आदिल तो नहीं कर रहा. मैं किसके पास जाऊं न्याय मांगने, कहां जाऊं. हालांकि, आदिल के परिवार को पता था. उनको मैंने कोर्ट मैरिज के बारे में 8 महीने पहले ही बता दिया था, सारे डॉक्यूमेंट्स भी दिए थे. आंटी से लेकर मम्मी- पापा तक सभी को पता है. फिर भी सबने आदिल की दूसरी सगाई करवा दी. मैं उसके डैडी, मां और आंटी में से किसी को फोन करती हूं तो मेरा फोन काट देते हैं’. इसी के साथ

राखी ने बताया शादी और मौलाना का झूठ किस्सा!

राखी आगे कहती हैं कि ‘आपको लगता है कि मैं बॉलीवुड सेलेब्रिटी हूं और हम बॉलीवुड वाले झूठ बोलते हैं तो एक मैसूर से एक लड़की का रेप केस आया है. उसके साथ पीड़ा हुई है, वो तो नकाबी लड़की है और सामने भी नहीं आती है. लड़कियों को समझ में क्यों नहीं आ रहा? मेरे पास रिकॉर्डिंग है, आदिल की गर्लफ्रेंड कहती है कि आदिल ने कहा है कि तुम उसकी बीवी नहीं हो. ये सारे सारे सर्टिफिकेट झूठे हैं, शादी झूठी है, मौलाना झूठा है. आज नहीं तो कल होगा, उन्हें वैलेंटाइन्स डे का सरप्राइज जरूर मिलेगा. मुझे न्याय मिले और उसे बेल ना मिले इसके लिए दुआ कीजिए’.

राखी ने आदिल पर लगाये ये आरोप 

राखी ने हाल ही में अपने पति के खिलाफ कथित तौर पर मारपीट करने, गाली देने और ओशिवारा स्थित अपने फ्लैट से बिना उनकी जानकारी के पैसे और ज्वैलरी लेने के लिए FIR दर्ज करवाई थी. पुलिस को दिए बयान में राखी ने कहा था- जनवरी 2022 में दुर्रानी के संपर्क में आई और दोनों ने एक ज्वाइंट खाता खोला थी. पुलिस अधिकार का कहना है कि राखी ने पुलिस को बताया कि उसकी जानकारी के बिना दुर्रानी ने कार खरीदने के लिए जून में खाते से 1.5 करोड़ रुपए से अधिक निकाल लिए, लेकिन उसने कोई आपत्ति नहीं की, क्योंकि उसने उससे शादी करने का वादा किया था.

आदिल को हुई 14 दिन की जेल 

राखी की शिकायत के बाद पुलिस ने बुधवार को आदिल को हिरासत में लेकर 14 दिन की न्यायिक हिसारत में जेल भेज दिया है और अब राखी ने यह भी कहा है कि वह आदिल से तलाक लेगी.

Also Read- राखी सावंत ने अपने पति पर लगाए गंभीर आरोप, 14 दिन के लिए जेल में गये आदिल.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here