Headlines

Top 10 Tunnels in India: ये हैं भारत की 10 सबसे लंबी सुरंगें

Table of Content

किसी ने ऐसे भी भारत को सोने की चिड़िया नहीं कहा इसके पीछे उसने कुछ कुछ इस देश में देखा तभी कहा होगा. जिस तरह से इसकी बनवाट है, इनकी प्राकृतिक विरासत और मानवनिर्मित संसाधनों को देखते ही आंखें भौंचक्की हो जाती हैं. सच कहूं तो भारत की सुन्दरता को शब्दों में बयां कर पाना उतना ही मुश्किल है जितना एक पति अपनी बीवी को कुछ बोलने में हिचकिचाता है. यहाँ कितना सब कुछ है. एक तरफ पहाड़ों के विहंगम नजारे हैं तो दूसरी तरफ समुद्र की इठलाती लहरें आपका मन मोहने के लिए तैयार खड़ी हैं.

ALSO READ: मनाली ट्रिप के दौरान इन जगहों पर भी घूमने का बना सकते हैं प्लान.

ये सब भारत की प्राकृतिक खूबियों के बारे में जानकारी देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं भारत में इन्सानों द्वारा बनाई गई ऐसी कई चीजें हैं जो तारीफ करने लायक हैं. इनमें से सबसे अनोखा आविष्कार है सुरंगों का बढ़िया नेटवर्क जो हम सभी को एक जगह से दूसरी जगह कम समय में पहुंचने में सहायता करता है. क्या आप जानते हैं भारत के 10 सबसे लंबे टनल कौन से हैं? अगर आप नहीं जानते हैं तो आपकी कुछ मदद हम कर देते हैं.

अटल टनल, हिमाचल प्रदेश (Atal Tunnel, Himachal Pradesh)

रोहतांग टनल के नाम से मशहूर इस सुरंग का नाम बदलकर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर रख दिया गया है. इस सुरंग का निर्माण साल 2010 में शुरू किया गया था. इस टनल के बनकर तैयार हो जाने के बाद मनाली से लाहौल जाने के समय में कमी आई है.

SOURCE-GOOGLE

इस टनल से यात्रा करने पर आपको तकरीबन 46 किलोमीटर कम तय करना होता है. अक्टूबर 3, 2020 में बनकर तैयार हुए इस टनल का शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किया था. इस टनल में सुरक्षा के लिए सभी प्रकार की आधुनिक तकनीकों का प्रयोग किया गया है. जगह जगह पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.

ALSO READ: ये है दिल्ली की 5 सबसे सस्ती मार्केट, कम दाम में मिलते हैं ब्रांडेड सामान. 

  • लंबाई:  8800 मीटर, या 5.5 मील, लगभग.
  • कवर किए गए स्थान: लेह को मनाली से जोड़ने वाले राजमार्ग पर पीर पंजाल रेंज के पहाड़ी इलाके में रोहतांग दर्रे के पश्चिम में. यह धुंडी के साथ-साथ तेलिंग गांव के कुछ हिस्सों को भी कवर करेगा.
  • स्थान: लेह – मनाली राजमार्ग, रोहतांग दर्रे के नीचे, हिमाचल प्रदेश.

पीर पंजाल रेलवे टनल, कश्मीर (Pir Panjal Railway Tunnel, Kashmir)

पीर पंजाल रेलवे टनल, जिसे टी-80 भी कहा जाता है, जम्मू और कश्मीर में हिमालय पर्वतमाला के बीचों-बीच दौड़ती है, भारत की सबसे लंबी ट्रांसपोर्ट टनल है. यह सिंगल-ट्रैक रेलवे सुरंग वर्ष 2013 में खोली गई थी और तब से यह अपनी स्थिति में बेजोड़ है.

SOURCE-GOOGLE

लगभग एक हजार आठ सौ मीटर की ऊँचाई के साथ, पीर पंजाल रेलवे सुरंग लगभग सात मीटर की ऊँचाई तक उठी हुई है और लगभग साढ़े आठ मीटर चौड़ी है. इस सुरंग से गुजरने में लगभग नौ मिनट का समय लगता है.

  • लंबाई: 11,215 मीटर या 11.22 किमी.
  • कवर किए गए स्थान:  बनिहाल शहर के उत्तरी भाग में शुरू होता है और हिलार शाहाबाद पर समाप्त होता है. यह उस रास्ते का एक घटक है जो जम्मू को बारामूला से जोड़ता है, और बीच में तवी, उधमपुर, साथ ही श्रीनगर जैसे स्थानों से होकर गुजरता है.
  • स्थान:  वन ब्लॉक 185102, पीर पंजाल रेंज, हिमालय, जम्मू और कश्मीर

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी रोड टनल, जम्मू कश्मीर (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Road Tunnel, Jammu and Kashmir)

पटनीटॉप टनल और डॉक्टर श्यामा टनल के नाम से भी मशहूर इस टनल को 2017 में आम लोगों के लिए खोला गया था. इस टनल की खासियत है कि इसमें दो ट्यूब हैं जो एक दूसरे के बराबर पर बनाए गए हैं. पहला ट्यूब यातायात के लिए है जो 13 मीटर चौड़ा है. वहीं दूसरे ट्यूब को खास सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए बनाया गया है. लगभग 4,000 फीट की ऊँचाई पर बना ये टनल जम्मू के लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है. इस सुरंग के बनने के बाद जम्मू और उसके राजधानी शहर की दूरी मात्र 9.5 किमी. रह गई है.

SOURCE-GOOGLE
  • लंबाई: 9280 मीटर, या मोटे तौर पर, 9.34 किमी.
  • कवर किए गए स्थान: NH44 में चेनानी से शुरू होता है और नाशरी पर समाप्त होता है. इन दोनों के बीच में यह सुरंग पटनीटॉप, बटोटे और कुद जैसी जगहों तक भी जाती है.
  • स्थान: जम्मू और कश्मीर के चेनानी का NH44.

त्रिवेंद्रम पोर्ट रेलवे टनल, केरल (Trivandrum Port Railway Tunnel, Kerala)

वर्तमान में निर्माणाधीन, त्रिवेंद्रम पोर्ट रेलवे सुरंग भारत में दूसरी सबसे बड़ी रेलवे सुरंग के रूप में स्थापित होने के लिए तैयार है. इस सुरंग को अस्तित्व में लाने का प्रस्ताव विझिंजम इंटरनेशनल मल्टीपरपज डीपवाटर सीपोर्ट को जोड़ने के प्रयास में किया गया था, जो आगामी रेलवे नेटवर्क के लिए भी प्रगति पर है.

SOURCE-GOOGLE

लगभग ग्यारह किलोमीटर की लंबाई के साथ चलने वाले रेलवे ट्रैक का एक हिस्सा होने के नाते, त्रिवेंद्रम पोर्ट रेलवे सुरंग के वर्ष 2022 में पूरा होने की उम्मीद है.

  • लंबाई: 9020 मीटर, या 9.02 किमी.
  • कवर किए गए स्थान: बलरामपुरम स्टेशन, जो रेलवे ट्रैक का एक हिस्सा है जो कन्याकुमारी को तिरुवनंतपुरम से जोड़ता है और विझिंजम में समाप्त होगा.
  • स्थान: बलरामपुरम स्टेशन, कन्याकुमारी-तिरुवनंतपुरम रेलवे लाइन, केरल

ALSO READ: ट्रेन में तबीयत खराब होने पर इलाज पाने का तरीका क्या है?

बनिहाल काजीगुंड रोड टनल, जम्मू कश्मीर (Banihal Qazigund Road Tunnel, Jammu Kashmir)

1800 मीटर की ऊँचाई पर बने इस टनल में कुल दो ट्यूब हैं. जो आपस में जुड़े हुए हैं. टनल में हर थोड़ी दूर पर इन दोनों ट्यूब को रास्तों से जोड़ा गया है. इन दोनों ट्यूब को मिलाकर इस पूरी सुरंग की चौड़ाई 14 मीटर हैं. इस टनल का निर्माण 2011 में शुरू किया गया था.

SOURCE-GOOGLE

फिलहाल स्थिति ये है कि इसको ट्रॉयल के तौर पर यातायात के लिए खोला गया है. अगर सबकुछ सही रहा तो इस टनल को सितंबर 2021 तक पूरी तरह से खोल दिया जाएगा. इस टनल के बनने के बाद बनिहाल से काजीगुंड की दूरी में लगभग 16 किलोमीटर की कमी आएगी.

  • लंबाई:  8500 मीटर, या मोटे तौर पर 8.5 किमी
  • कवर किए गए स्थान: सुरंग बनिहाल और काजीगुंड के दो शहरों के साथ-साथ स्थान के बीच के स्थान होंगे
    : जम्मू और कश्मीर की पीर पंजाल रेंज.

संगलदन रेलवे टनल, जम्मू कश्मीर (Sangaldan Railway Tunnel, Jammu and Kashmir)

2010 में बनकर तैयार हुआ ये टनल भी जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. इस टनल को 2017 में यातायात के लिए खोला गया था. जम्मू और बारामूला रेलवे लाइन पर पड़ने वाला ये टनल कटरा और बनिहाल रेलवे स्टेशनों के लिए भी यातायात के नजरिए से जरूरी माना जाता है.

SOURCE-GOOGLE

लहली, बारामूला, बनिहाल और कटरा को आपस में जोड़ने वाली ये सुरंग जम्मू के लोगों के लिए किसी तोहफे जैसी है. ये रेलवे टनल बनने के बाद से ही लोगों के आने जाने में काफी मददगार साबित होता आया है.

  • लंबाई: 8000 मीटर, या लगभग 8 किमी.
  • कवर किए गए स्थान: लाहली, बारामूला, बनिहाल, साथ ही कटरा, कई अन्य.
  • स्थान: लाहली स्टेशन, कटरा – बनिहाल, जम्मू – बारामूला रेलवे लाइन, जम्मू और कश्मीर के खंड के अंतर्गत.

रैपुरु रेलवे टनल, आंध्र प्रदेश (Rapuru Railway Tunnel, Andhra Pradesh)

रैपुरु भारत का पहला और सबसे लंबा विद्युतीय रेलवे टनल है. 2019 में बनकर तैयार हुए इस टनल के बाद से आंध्र प्रदेश की यातायात व्यवस्था में काफी सुधार आया है. घोड़े की नाल के आकर में बनी ये सुरंग ओबुलावरिपल्ली और वेंकटचलम के बीच है.

SOURCE-GOOGLE

इस सुरंग की वजह से इन दोनों जगहों के बीच सफर में लगने वाले समय में तकरीबन 9 घंटों की कमी आई है. 6.5 मीटर ऊँचा ये टनल मुंबई और चेन्नई जैसे महानगरों तक पहुँचने का भी सबसे छोटा रास्ता है. वहीं यदि आप चेन्नई से हावड़ा जाना चाहते हैं तब भी आप इस टनल से गुजरने को मजा उठा सकते हैं.

  • लंबाई: 6642 मीटर या लगभग 6.65 किमी.
  • कवर किए गए स्थान: चेरलोपल्ली और रैपुरु, साथ ही बीच के स्थान, कृष्णापटनम बंदरगाह सहित.
  • स्थान: विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश.

करबुडे रेलवे टनल, महाराष्ट्र (Karbude Railway Tunnel, Maharashtra)

महाराष्ट्र में मंत्रमुग्ध करने वाले पश्चिमी घाटों के बीच में स्थित, करबुडे रेलवे सुरंग का निर्माण तब किया गया था जब प्रतिष्ठित कोंकण रेलवे ने मुंबई और मैंगलोर के तटीय शहरों को जोड़ने का फैसला किया था. यह कोंकण रेलवे लाइन में सबसे लंबी रेलवे सुरंग की स्थिति रखता है जो उक्षी और भोके के स्टेशनों के बीच स्थित है.

SOURCE- GOOGLE
  • लंबाई: 6506 मीटर, या लगभग 6.5 किमी.
  • कवर किए गए स्थान: सुरंग उक्षी और भोके स्टेशनों को जोड़ती है.
  • स्थान: रत्नागिरी, महाराष्ट्र में पश्चिमी घाट के करीब

नतुवाडी रेलवे टनल, महाराष्ट्र (Natuvadi Railway Tunnel, Maharashtra)

1997 से यातायात व्यवस्था में आसानी लाने के नजरिए से चालू किया गया नातुवाडी रेल टनल कोंकण रेलवे लाइन पार पड़ने वाली दूसरी सबसे लंबी सुरंग है. अक्सर टी – 6 के नाम से भी पुकारा जाने वाला ये टनल भी महाराष्ट्र के वेस्टर्न घाट से होकर गुजरता है.

SOURCE-GOOGLE

वेस्टर्न घाट के दुर्गम इलाकों के बावजूद ये टनल मुंबई और मंगलौर के बीच लगने वाले समय में कमी लाने का काम कर रहा है. ये सुरंग छोटी जरूर है लेकिन इसके आसपास के नजारे देखकर आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे.

  • लंबाई: 4389 मीटर, या मोटे तौर पर 4.39 किमी.
  • कवर किए गए स्थान: सुरंग गोवा से गुजरते हुए भी करंजदी और दीवान को जोड़ती है.
  • स्थान: महाराष्ट्र में करंजडी और दीवान खावती रेलवे स्टेशनों के रेलवे स्टेशनों के बीच.

टिक रेलवे टनल, महाराष्ट्र (Tik Railway Tunnel, Maharashtra)

सह्याद्रि पर्वतमाला के पहाड़ी क्षेत्रों में बना टाइक रेलवे टनल भी कोंकण रेलवे लाइन का महत्वपूर्ण हिस्सा है. 1997 में बनकर तैयार हुआ ये टनल भी महाराष्ट्र के रेल नेटवर्क में बड़ा योगदान देता आया है.

SOURCE-GOOGLE

खास बात ये भी है इस सुरंग को भारत के सबसे महत्वपूर्ण टनल की सूची में भी शामिल किया जा चुका है. टिक रेलवे टनल को टी-39 के नाम से भी जाना जाता है. इस रेल टनल से यात्रा करना आपको जरूर पसंद आएगा.

  • लंबाई: 4077 मीटर, या लगभग 4.08 किमी.
  • कवर किए गए स्थान: निवासर, रत्नागिरी, साथ ही गोवा, कई अन्य.
  • स्थान: महाराष्ट्र में रत्नागिरी और निवासर के रेलवे स्टेशनों के बीच.

ALSO READ: इन देशों में भारतियों के लिए घूमना है सस्ता, आज ही घूमने का बनाएं प्लान. 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

DoT latest news

DoT latest news: टेलीकॉम सेक्टर में सर्कुलर इकॉनमी की ओर भारत का बड़ा कदम, DoT और UNDP ने मिलकर शुरू की राष्ट्रीय पहल

DoT latest news: भारत का टेलीकॉम सेक्टर आज सिर्फ कॉल और इंटरनेट तक सीमित नहीं रह गया है। यह देश की डिजिटल अर्थव्यवस्था, गवर्नेंस, फाइनेंशियल इन्क्लूजन और सामाजिक बदलाव की रीढ़ बन चुका है। इसी तेजी से बढ़ते डिजिटल इकोसिस्टम को टिकाऊ और पर्यावरण के अनुकूल बनाने की दिशा में दूरसंचार विभाग (DoT) और संयुक्त...
Jabalpur Viral Video

Jabalpur Viral Video: जबलपुर में वायरल वीडियो पर मचा बवाल, नेत्रहीन छात्रा से अभद्रता के आरोपों में घिरीं भाजपा नेता

Jabalpur Viral Video: मध्य प्रदेश के जबलपुर से सामने आया एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो ने न सिर्फ राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है, बल्कि आम लोगों को भी झकझोर कर रख दिया है। इस वीडियो में एक महिला नेता को एक नेत्रहीन छात्रा के...
Vaishno Devi Yatra New Rule

Vaishno Devi Yatra New Rule: नए साल से पहले वैष्णो देवी यात्रा में बड़ा बदलाव, RFID कार्ड के साथ समय सीमा तय, जानें नए नियम

Vaishno Devi Yatra New Rule: नववर्ष के मौके पर माता वैष्णो देवी के दरबार में उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने यात्रियों के लिए नए नियम लागू कर दिए हैं। बोर्ड ने साफ किया है कि ये बदलाव श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखकर...
Banke Bihari Temple Trust Bill

Banke Bihari Temple Trust Bill: श्री बांके बिहारी मंदिर ट्रस्ट कानून 2025 लागू, अब कैसे होगा मंदिर का संचालन?

Banke Bihari Temple Trust Bill: उत्तर प्रदेश में श्री बांके बिहारी मंदिर से जुड़ा एक अहम फैसला अब पूरी तरह से लागू हो गया है। श्री बांके बिहारी मंदिर ट्रस्ट बिल 2025 को विधानसभा और विधान परिषद से पास होने के बाद राज्यपाल की मंजूरी भी मिल गई है। इसके साथ ही यह विधेयक अब...
BMC Election 2024

BMC Election 2024: ठाकरे बंधुओं का गठबंधन टला, सीटों के पेंच में अटका ऐलान, अब 24 दिसंबर पर टिकी नजरें

BMC Election 2024: महाराष्ट्र में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल लगातार गर्म होता जा रहा है। खासतौर पर उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के संभावित गठबंधन ने सियासी गलियारों में हलचल बढ़ा दी है। दोनों दलों के बीच गठबंधन का...

Must Read

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds