इन देशों में भारतियों के लिए घूमना है सस्ता, आज ही घूमने का बनाएं प्लान

इन देशों में भारतियों के लिए घूमना है सस्ता, आज ही घूमने का बनाएं प्लान

इन देशों में घूमने से नहीं पड़ेगा आपके पॉकेट पर ज्यादा असर

घूमना (Traveling) हर किसी को पसंद है और जब बात विदेश घूमने की हो तब तो अलग ही ख़ुशी होती है। जब लोग किसी दूसरे देश में घूमने जाने का सोचते हैं तो उन्हें अपने पॉकेट का भी खासा ध्यान रखना होता है। दूसरी तरफ इन दिनों भारतीय रुपया अपने सबसे निचले स्तर पर चल रहा है। डॉलर के मुकाबले रुपया 80 के आंकड़े को पार कर चुकी है। बता दें कि दुनिया की ज्यादातर करेंसी की कीमत (value) डॉलर के मुकाबले तय की जाती है।

Also read- 10 Tourist Places In Punjab: पंजाब में घूमने-फिरने की 10 बेस्ट जगहें, जो आपको ऐतिहासिकता से जोड़ेंगी

ऐसे में अगर डॉलर के मुकाबले किसी देश की करेंसी की कीमत कमजोर होती है, तो वहां घूमना, रहना और खाना-पीना सस्ता होता है जबकि दूसरी तरफ अगर करेंसी की कीमत ज्यादा हुई तो वहां घूमना उतना ही महंगा पड़ता है। दुनिया के ऐसे कई देश हैं , जहां की करेंसी कीमत भारतीय रुपये से बेहद कम है। ऐसे में उन देशों में घूमना आपकी लाइफ में एडवेंचर को भी पूरा कर देगा और आपके पॉकेट पर ज्यादा असर भी नहीं पड़ेगा। आज हम जानेंगे उन देशों के बारे में , जहां पहुंचकर आप खुद को अमीर महसूस करेंगे।

पांच ऐसे देश जहां घूमना पड़ेगा आपको सस्ता

जिम्बाब्वे (Zimbabwe) 1 रुपया = 5.85 ZWD – जिम्बाब्वे घूमने के लिहाज से यह एक बहुत ही शानदार देश है। भारत के एक रुपयेके बराबर में जिम्बॉब्वे का 5.85 डॉलर आता है, जिस कारण आपको शानदार रहने की जगह, फूड और एग्जॉटिक सफारी का आनंद मिल सकता है। ऐसे में आप जिम्बाब्वे में कम भारतीय रुपयों अच्छे से घूम सकते हैं और अपनी साडी इच्छाएं पूरी कर सकते हैं। जिम्बाब्वे में आपको बड़े-बड़े झरने, हाथियों के झुंड और जिराफ देखने को मिलेंगे।

वियतनाम (Vietnam) 1 रुपया = 338.35 Dong – वियतनाम एक ऐसी जगह है, जहां भारतीय एक रुपये की कीमत वियतनाम की करेंसी Dong के मुकाबले 338.35 है। वियतनाम एशिया का ही एक देश है जो दक्षिणी (South) एशिया में स्थित है। दुनिया भर में वियतनाम अपनी पर्यटन स्थल के लिए काफी विख्यात है। यहां के खूबसूरत समुंद्री तट, कल्चर और फूड टूरिस्ट्स को अपनी तरफ आकर्षित करता है।

कंबोडिया (Combodia) 1 रुपया = 63.93 Riel – कम्बोडिया इतिहास और कल्चर के लिहाज से बहुत ही समृद्ध देश है।इस देश का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज है और भारतियों के घूमने के लिए एक परफेक्ट पर्यटन स्थल है। कंबोडिया के घने हरे-भरे जंगल सबको अपनी तरफ आकर्षित कर लेते हैं। कंबोडिया भारतीय पर्यटकों के लिए काफी अफोर्डेबल है। भारत के 1 रुपए के बराबर कंबोडिया के 63.93 रिएल हैं।

नेपाल (Nepal)1 रुपये = 1.6 नेपाली रुपया- नेपाल भारत का पडोसी देश है , ये हिमालय की गोद में बसा एक छोटा से देश है। नेपाल काफी खूबसूरत है और यहां घूमने लायक बहुत सारी जगह है। नेपाल में भारत के मुकाबले रहना और खाना काफी सस्ता है। यहां एक रुपये की कीमत 1.6 नेपाली रुपये के बराबर है।

आइसलैंड (Iceland) 1 रुपये =1.87 आइसलैंडिक क्रोन: आइसलैंड दुनिया की बेहद खूबसूरत जगहों में से एक है। इस देश में आपको इंडियन रुपया अमीर महसूस करा सकता है। यहां 1 भारतीय रुपया 1.87 आइसलैंडिक क्रोन के बराबर है। आइसलैंड में ऐसी बहुत सारी चीजें हैं जो प्रयटकों का मन लुभा लेती है।

Also read- गुरुद्वारा मणिकर्ण साहिब की क्या है मान्यता, टूरिस्ट के बीच क्यों है पॉपुलर, ये है वजह…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here