गर्मियों के मौसम में हर कोई पहाड़ों पर घूमना पसंद करता है और पहाड़ों पर घूमने की जाने वाली जगहों में मनाली सबसे बड़ा टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. लेकिन कई लोग ऐसे हैं जो सिर्फ मनाली के ही आसपास की जगह ही घूम पाते हैं क्योंकि उन्हें अपने मनाली ट्रिप के दौरान आसपास की जगहों के बारे में जानकारी नहीं होती है. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि मनाली के आस-पास कौन-सी जगह है जहाँ पर मनाली ट्रिप के दौरान घूमने जा सकते हैं.
Also Read- गुरुद्वारा मणिकर्ण साहिब की क्या है मान्यता, टूरिस्ट के बीच क्यों है पॉपुलर, ये है वजह….
पत्लिकुहल (Patlikuhl)
मनाली हिमाचल प्रदेश में स्थित एक छोटा सा शहर है जो घने जंगलों और नदियों से घिरा हुआ है. मनाली के आसपास कई ऐसी जगहें हैं जो काफी खूबसूरत हैं. वहीं मनाली के पास पत्लिकुहल एक बेहद ही खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. मनाली से पत्लिकुहल जाने के लिए आपको सिर्फ 27 मिनट का समय लगता है. यह हिमाचल प्रदेश के ऑफबीट प्लेसेस में से एक है. फिलहाल यहाँ पर टूरिस्ट कम आते हैं लेकिन आने वाले समय में ये एक पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन जायेगा.
मलाना (Malana)
इसी के साथ मनाली ट्रिप के दौरान मलाना भी घूम सकते हैं. मानली से मलाना थोडा ही दूर है. यहां पोहुचने पर आपको 2 से 3 घंटे का समय लगता है. वहीं इस जगह पर पत्थर और लकड़ी के कई खूबसूरत मंदिर हैं. वहीं ये जगह आने वाले समय में पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन जाएगी.
थानेदार (thanedar)
वहीं थानेदार भी मानली के पास ही है ये जगह 3 घंटे 40 मिनट का समय लगता है. थानेदार में भारी मात्रा में सेब की खेती की जाती है और यहां सेब का निर्यात भी किया जाता है. वहीं इस वजह से ये जगह ककाफी पोपुलर है.
सोइल (soil)
मनाली ट्रिप के दौरान सोइल भी घूमने जा सकते हैं इस जगह पर कुछ ही दूरी पर है और इस जगह पर गाड़ी से यात्रा कर सकते हैं. इसके बाद आपको यहां जाने के लिए पैदल ही रास्ता तय करना पड़ता है. यहां के ऊंचे-ऊंचे पेड़ और साफ वातावरण आपका दिन बना देंगे. वही कैंपिंग लवर्स के लिए यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है.
सजला (Sajla )
इसी के साथ मनाली ट्रिप के दौरान सजला भी घूमा जा सकता है. यह जगह मनाली से 28 मिनट की दूर है और यहाँ एक खूबसूरत गांव है. यह गांव अपने खूबसूरत वॉटरफॉल्स और विष्णु मंदिर के लिए प्रसिद्ध है. मनाली से सजला तक जाने के लिए आपको ट्रेकिंग करनी पड़ती है. जिसका एक अलग ही अनुभव है.