Punjab Tourist places – भारत जहाँ घूमने के लिए कई सारी जगह है और इन जगहों पर देश-विदेश से कई सारे पर्यटक आते हैं. भारत में जहाँ से साउथ से लेकर नार्थ तक कई साड़ी घूमने की जगह हैं तो वहीं ईस्ट से वेस्ट के राज्यों में भी काई साड़ी जगह जो घूमने लायक हैं. वहीं वेस्ट में भारत के राज्य पंजाब में कई जगह हैं जो घूमने लायक हैं और इन जगहों पर भी देश-विदेश से कई लोग घूमने आते हैं. वहीं इस पोस्केट जरिये हम आपको पंजाब 10 खूबसूरत पर्यटन स्थल की बारे में बताने जा रहे हैं.
Also Read- इन चार्टर्ड कंपनियां से आप किराए पर हवाई जहाज लेकर कर सकते है दुनिया की सैर
अमृतसर (Amritsar)
पंजाब के खूबसूरत पर्यटन स्थल में सबसे पहला नाम है अमृतसर का है. जिसे पंजाब का पवित्र स्थान कहा जाता है. यहां पर सिक्खों का सबसे बड़ा गुरुद्वारा “स्वर्ण मंदिर” है जो विश्वभर में प्रसिद्ध है. इस स्वर्ण मंदिर का पूरा नाम “हरमिंदर साहिब” है और इसे सिखों का तीर्थ स्थल भी कहा जाता है. इस स्वर्ण मंदिर का अपना ही एक इतिहास है. इसी के साथ ये जगह कई सारी संस्कृति और लड़ाइयों के लिए प्रसिद्ध है. इसी के साथ अमृतसर बाघा बॉर्डर, अकाल तख्त, जलियांवाला बाग के लिए भी प्रसिद्ध है.
Punjab Tourist places – मोहाली (Mohali)
अमृतसर के बाद नाम आता है मोहाली का है. इस पर्यटन स्थल का नाम गुरु गोविंद सिंह के बेटे साहिबजादा अजीत सिंह के नाम पर पड़ा जिसके कारण इस शहर को S.A.S. नगर भी कहा जाता है. इस शहर की पहचान प्राचीन विरासत के रूप में भी की जाती है. इसी के साथ ये जगह पीसीए क्रिकेट स्टेडियम के लिए प्रसिद्ध है. वहीं यहाँ पर छतबीर चिड़ियाघर, सुखना वन्य जीव अभ्यारण, गुरुद्वारा अंब साहिब, नाडा साहिब, मतौरझील, रॉक गार्डन, सुखना झील, मनसा देवी मंदिर भी हैं.
चंडीगढ़ (Chandigarh)
इसी के चंडीगढ़ भी पंजाब के 10 खूबसूरत पर्यटन स्थल में से एक है. ये जगह खानपान और पहनावे के लिए मशहूर है तो वहीं इस जगह पर कई सारे दृश्य, लहराती फसलें, सरसों और धान के खेत भी देखने को मिलेंगे जो पर्यटकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र है. वहीं जाकिर हुसैन गार्डन उपनाम से मशहूर चंडीगढ़ में फन सिटी से लेकर रॉक गार्डन और रोज गार्डन विश्व प्रसिद्ध है. चंडीगढ़ में स्थित रोज गार्डन में लगभग 825 किस्म के पुष्प और 32500 भिन्न प्रकार के पेड़ हैं.
पठानकोट (Pathankot)
पंजाब, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश का मिलन बिंदु पठानकोट भी पंजाब के 10 खूबसूरत पर्यटन स्थल में से एक है. ये जगह पाकिस्तान के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर है. वहीं हिंदू धर्म के पवित्र स्थलों के लिए प्रसिद्ध पठानकोट का इतिहास महाभारत कालीन माना जाता है कहा जाता है कि इस स्थान पर पांडवों ने अज्ञातवास के समय विश्राम किया था. इसी के साथ इस जगह पर रणजीत सिंह बांध, नूरपुर किला, शाहपुर कंडी का किला, जुगियाल टाउनशिप, काली माता मंदिर, मुक्तेश्वर मंदिर आशापूर्णी मंदिर, हाइड्रोलिक रिसर्च स्टेशन मलिकपुर, डलहौजी, चिन्मयी मंदिर दर्शनीय और धार्मिक पर्यटक स्थल के केंद्र है.
Harike Wetland and Bird Sanctuary
वहीं पंजाब में हरिके वेटलैंड्स और पक्षी अभयारण्य भी खूबसूरत पर्यटन स्थल है. इस जगह पर पक्षियों की दुर्लभ प्रजातियों को देखने को मिलेगी साथ ही तरनतारन साहिब जिले की सीमा में स्थित इस अभयारण्य में गोताखोर बतक, चिकने लोपित, उद्बिलाओ, सिंधु नदी डॉल्फिन, भारतीय जंगली सूअर भी देखने को मिलते हैं.
सरहिंद (Sirhind)
सरहिंद शहर को दुनिया में सिख धर्म का सबसे पवित्र शहर माना जाता है लुधियाना, अंबाला के बीच स्थित सरहिंद को हिंदुस्तान का प्रवेश द्वार है और इस शहर को सिखों की विजय और स्वतंत्रता का प्रतीक माना जाता है. चार दीवारों से घिरा हुआ यह शहर क्रमशः दीवान टोडरमल, नवाब शेर मोहम्मद खान, बाबा बंदा बहादुर और बाबा मोती राम मेहरा को समर्पित है अपनी सांस्कृतिक विविधता और धर्मनिरपेक्षता को प्रदर्शित करने वाला पंजाब का यह शहर संघोल, माता चक्रेश्वरी देवी जैन मंदिर, आम खास बाग, फ्लोटिंग रेस्तरां और कई अन्य ऐतिहासिक स्थलों के लिए प्रसिद्ध है.
फरीदकोट (Faridkot)
Punjab Tourist places – वहीं, फरीदकोट भी पंजाब का एक ऐसा शहर है जो प्राचीन किलों और गुरुद्वारों का घर है. इस जगह पर ऐतिहासिक और शाही शहर के रूप में विख्यात फरीदकोट सतलुज गंगा के मैदान पर स्थित है. बाबा फरीद के नाम पर विख्यात यह शहर सूफी संतों की तीर्थ नगरी रही है. इसी के साथ इस जगह पर दक्षिण -पश्चिम पंजाब में स्थित फरीदकोट में राजमहल, दरबार गंज, किला मुबारक, बाबा फरीद और गुरुद्वारा गोदरी मुख्य पर्यटक स्थल हैं.
कपूरथला (Kapurthala)
वहीं, कपूरथला भी खूबसूरत पर्यटन स्थल में से एक है. इस जगह पर पंज मंदिर, कांजली, वेटलैंड, एलिसी पैलेस, जगजीत पैलेस, शालीमार गार्डन, निहाल पैलेस, स्टेट गुरुद्वारा और म्युरिष मस्जिद है जो विश्व में प्रसिद्ध है और इस जगह को कपूरथला को पंजाब का पेरिस कहा जाता है. वहीं कपूरथला वास्तुकला और मनमोहक दृश्य के लिए प्रसिद्ध है. वहीं यह शहर गुरु नानक के ज्ञान प्राप्त करने का पवित्र स्थान भी माना जाता है.
नवांशहर (Nawanshahr)
नवांशहर भी पंजाब का खूबसूरत पर्यटन स्थल में से के है, यहाँ सतलुज नदी बहती हाई जो मनमोहक आकर्षक और सुखद अनुभव जानी जाती है. वहीं जाता है कि नवाशहर का नाम अफगान सेना के सेना प्रमुख नौसर खान के नाम पर रखा गया है लेकिन वर्तमान में इस शहर को भगत सिंह नगर के नाम से जाना जाता है. वहीं कृपाल सागर, सनेही मंदिर, गुरुद्वारा नानकसर, गुरुद्वारा गुरुप्रताप स्थलों के लिए प्रसिद्ध पंजाब का नवांशहर प्राकृतिक परिवेश और लोकप्रिय गंतव्य के साथ पर्यटकों को एक बेजोड़ अनुभव की अनुभूति कराता है यहां के गुरुद्वारे, किले और हवेलियां पर्यटकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र हैं.
भटिंडा (Bathinda)
इसी के साथ भटिंडा भी खुबसूरत पर्यटन स्थल के लिए जाने जाता है. सतलुज नदी सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह की भूमि का इतिहास रखती है अपने समृद्ध और शक्तिशाली इतिहास का प्रतीक भटिंडा प्राचीन स्मारकों और महान पर्यटक स्थलों के रूप में देखा जाता है 3000 साल पूर्व के स्मारक इस शहर में देखने को मिलते हैं यहां पर मुख्य पर्यटक स्थलों में रोज गार्डन, वीर तालाब चिड़ियाघर, लखी जंगल, किला मुबारक भठिंडा किला, धोबी बाजार मुख्य है.
Punjab Tourist places – जालंधर – Jalandhar
वहीँ, पंजाब के पर्यटन स्थल में जालंधर का नाम भी शामिल है. पंजाब की संस्कृति को देखने का सर्वोत्तम स्थान माना जाता है सिख धर्म और हिंदू धर्म के विशेष महत्व वाले जालंधर को मंदिरों का नगर भी कहा जाता है. इसके साथ साथ जालंधर को पंजाब के सबसे पुराने शहरों में से एक माना जाता है. धार्मिक दर्शनीय स्थलों के लिए प्रसिद्ध जालंधर में सीमा देवी तालाब और शीतला मंदिर से लेकर मैरी कैथेड्रल चर्च, इमाम नासिर जैसे भिन्न भिन्न प्रकार के मस्जिद दर्शनीय है इसके अतिरिक्त आप शहीद-ए-आजम संग्रहालय, रंगला पंजाब हवेली, तुलसी मंदिर और पृथ्वी ग्रह से जुड़े भिन्न- भिन्न ऐतिहासिक स्थलों के दर्शन भी जालंधर में कर सकते हैं.
पटियाला (Patiala)
Punjab Tourist places – पंजाबी संस्कृति की सुंदर रचना के लिए प्रसिद्ध पटियाला भी पर्यटन स्थल में शामिल है. यह जगह राजपूत तथा मुगल शासकों की भूमि रही है और पंजाब का यह जिला अपनी खूबसूरती और स्थापत्य कला का प्रतीक माना जाता है. पटियाला को विरासत स्थलों का शहर कहा जाता है यहां पर स्थित शाही समाधान, प्राचीन कोठियां, पटियाला का मोती बाग, रंग महल ,शीश महल, लाहौरी गेट, नाभा गेट ,समाना गेट,किला मुबारक परिसर,रनबास,किला बहादुर गढ़, काली मंदिर दुख निवारण साहिब, बराहरि उद्यान, लक्ष्मण झूला आदि खूबसूरत स्थल दर्शनीय और मनमोहक हैं.
Also Read- चंडीगढ़ की वो जगहें जो जीत लेंगी आपका दिल, घूमने जाने से पहले जाने ये खास बाते