चंडीगढ़ की वो जगहें जो जीत लेंगी आपका दिल, घूमने जाने से पहले जाने ये खास बाते

0
411
चंडीगढ़ की वो जगहें जो जीत लेंगी आपका दिल, घूमने जाने से पहले जाने ये खास बाते

ट्रेवलिंग करता है पूरे शरीर को रिबूट (Reboot)

एक बहुत ही मशहूर कहावत है कि अगर आपने अपने जीवन में घुमा नहीं है तो आपने अपनी जिंदगी को पूरी तरह जिया नहीं है। किसी भी जगह पर घूमना जिंदगी को रिफ्रेश करने जैसा है। मन, शरीर और आत्मा को खुश करने के लिए ट्रैवलिंग सबसे अच्छी दवा मानी जाती है। हम जब भी घर में बैठे-बैठे बोर हो जाते हैं या स्ट्रेस फील हो रहा होता है, तो सभी की यही सलाह होती है कि 5 मिनट बाहर टहल लो या कही घूम आओ, मन हल्का हो जाएगा। 5 मिनट बाहर घूमने से अगर आपका मन इतना हलका हो जाता है तो जरा सोचिये की किसी टूरिस्ट प्लेस पर घूम के आने से आपका पूरा शरीर फ़ोन की तरह रिबूट हो जायेगा। ट्रैवलिंग या बाहर घूमने से आपके अंदर एक अलग ही आत्मविश्वास आ जाता है । घूमने से आपको नए-नए संस्कृति और लोगों को जानने का मौका मिलता है, और हां ट्रैवलिंग करने से स्वास्थ्य पर भी एक अच्छा असर पड़ता है।

Also read- इन देशों में भारतियों के लिए घूमना है सस्ता, आज ही घूमने का बनाएं प्लान

चंडीगढ़ की वो जगहें जो जीत लेंगी आपका दिल

आज हम बात करेंगे चंडीगढ़ के कुछ एडवेंचर्स टूरिस्ट प्लेसेस के बारे में जो आपके मन और शरीर को नई ऊर्जा से भर देगी। चंडीगढ़ तो वैसे बहुत मायने में प्रसिद्ध है लेकिन यहाँ के टूरिस्ट प्लेस भी कुछ कम नहीं है। अगर चंडीगढ़ शहर की बात करे तो यह शहर किसी भी राज्य का हिस्सा नहीं माना जाता और ये अपने हरियाली तथा साफ़-सफाई के लिए पूरे भारत में फेमस है। चंडीगढ़ के बारे में तो वैसे आपको बहुत कुछ पढ़ने को मिलेगा जैसे की इसका इतिहास और वर्तमान दोनों बहुत ही इंटरेस्टिंग है, हमने इन इंटरेस्टिंग फैक्ट्स के बारे में अपने पहले की वीडियो में बात की थी जिसका लिंक आपको ऊपर मिल जाएगा। आज हम बात करेंगे यहाँ के टूरिस्ट प्लेस के बारे में जिसे घूमने के बाद आप अपनी जिंदगी में एक अलग तरीके की एनर्जी फील करेंगे। आप अगर चंडीगढ़ घूमने का प्लान बना रहे तो आपको अपने घूमने की लिस्ट में इन जगहों को जरूर शामिल करना चाहिए।

पहले नंबर पे आता है चंडीगढ़ का रॉक गार्डन

चंडीगढ़ का रॉक गार्डन को नेक चंद रॉक गार्डन के नाम से भी जाना जाता है, जो कि इसके संस्थापक थे। ये रॉक गार्डन भारत का एक मूर्तिकला गार्डन है। इसे गार्डन को एक सरकारी कर्मचारी श्री नेक चंद ने वर्ष 1957 में अपने खाली समय में बनाना प्रारंभ किया था। आज यह रॉक गार्डन 40 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैला हुआ है। यह गार्डन पूर्णत: औद्योगिक एवं घरेलू कबाड़ बोलग यानि की घर के वेस्टेज और फेंक दिए गए सामान से बनाया गया है। गार्डन नवीकृत सिरेमिक से बनाई गई कलाकृतियों के लिए विश्व -विख्यात है।

लैज़र वैली

ली-कार्बूजिए ने शहर को और सुंदर बनाने का पूरा ख्याल रखा था। शहर के वास्तविक सुंदरता को मौसमी नाले द्वारा नष्ट की जा रहा था। तब ली-कार्बूजिए वैली को बनाए रखने के लिए इसे रेखाकार बगीचे के रूप में तैयार किया, जो अब लंबाई में 8 किलोमीटर से भी अधिक है।

रोज़ गार्डन

आप सिर्फ इमेजिन करो की सिर्फ घूमने भर से आपकी ऊर्जा इतनी बढ़ जाती है की आप घूमने के बाद भी थकान महसूस नहीं करते है। सोचिये अगर आपको घूमने के लिए गुलाबों का बगीचा मिल जाये तो तो फिर अलग ही बात है। जाकिर हुसैन रोज़ गार्डन चण्डीगढ़ का एक वनस्पति उद्यान है, जो 30 एकड़ से अधिक क्षेत्र में बना हुआ है। इसमें 1600 प्रजातियों के 50,000 गुलाब खिलते हैं जो किसी भी स्थिति में आपके मन को प्रफुल्लित कर देगा।

सुखना झील

चण्डीगढ़ का सुखना झील, भारत में हिमालय की तलहटी में बना एक जलाशय है। इस तलहटी को शिवालिक पहाड़ियां के नाम से जाना जाता है। सुखना झील 3 किलोमीटर वर्ग में फैली है, जो सूखना-चो पर बांध बनाकर वर्ष 1958 में तैयार किया गया था । सुखना-चो शिवालिक पहाड़ियों से नीचे आने वाला एक बरसाती जल स्रोत है, आप इसे एक छोटी से नदी भी समझ सकते हैं।इस झील को चंडीगढ़ का शान भी कहा जाता है।

फन सिटी वॉटरपार्क

चंडीगढ़ घूमने का प्लान है, तो आप उत्तर भारत के सबसे बड़े वॉटर पार्कों को मिस नहीं कर सकते हैं। फन सिटी वॉटरपार्क चंडीगढ़ के सबसे लोकप्रिय आकर्षणों में से एक है। इसमें कई वॉटर स्लाइड और राइड्स हैं। बड़े एक्टिविटी पूल, वेव पूल, स्प्लैश पूल और विभिन्न लैंडिंग पूल उन पूलों में से हैं जिन्हें पर्यटक काफी पसंद करते हैं।

Also read- गुरुद्वारा मणिकर्ण साहिब की क्या है मान्यता, टूरिस्ट के बीच क्यों है पॉपुलर, ये है वजह…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here