Trending

ऐश्वर्या राय ने जिन फिल्मों को छोड़ा, उससे बन गया इन अभिनेत्रियों का करियर

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 27 Apr 2023, 12:00 AM | Updated: 27 Apr 2023, 12:00 AM

Films rejected by Aishwarya – बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा और बच्चन खानदान की बहू ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai)  ने कई फिल्मों में काम किया है और अपने दम पर बड़े परदे की कामयाब हीरोइन बनी हैं. जहाँ उनके पति अभिषेक बच्चन की मूवी  कुछ खास नहीं होती हैं तो वहीं ऐश्वर्या राय की ज्यादातर फिल्में हिट ही हुई है लेकिन कुछ ऐसी फ़िल्में भी है जिसके लिए ऐश्वर्या राय को चुना गया लेकिन ऐश्वर्या ने इन फिल्मों में काम करने के लिए मना कर दिया और नतीजा ये निकला कि ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई और ऐश्वर्या की वजह बॉलीवुड इंडस्ट्री में दूसरी 6 हीरोइनों का करियर बन गया.

Also Read- जानिए अक्षय और ऋषि कपूर के साथ इश्क फरमाने वाली ये एक्ट्रेस कहां हो गयी गायब. 

कुछ कुछ होता है (Kuch Kuch Hota Hai)

Kuch Kuch Hota Hai
source- Google

ऐश्वर्या राय द्वारा छोड़ी गई फिल्मों की लिस्ट में पहली फिल्म का नाम कुछ कुछ होता है (Kuch Kuch Hota Hai) है. इस फिल्म को करण जौहर ने बनाई थी और इस फिल्म में उन्होंने रानी मुखर्जी वाले रोल के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन को चुना था लेकिन कुछ कारणों से ऐश ने इस फिल्म को करने के लिए मना कर दिया. जिसके बाद इस फिल्म के लिए करण ने रानी मुखर्जी को अप्रोच किया और इस फिल्म में रानी मुखर्जी, काजोल और शाहरुख़ खान ने साथ में काम किया और  फिल्म सुपरहिट साबित हुई साथ ही इस फिल्म की वजह से रानी मुखर्जी को इस फिल्म से खूब कामयाबी मिली.

वीर जारा (Veer-zaara)

Films rejected by Aishwarya, Veer zaara
Source- Google

इसी के साथ यश चोपड़ा की फिल्म वीर जारा में रानी मुखर्जी द्वारा निभाया गया किरदार पहले ऐश को ही ऑफर हुआ था. ऐश ने यह किरदार नहीं किया और फिर रानी मुखर्जी को ये रोल ऑफर हुआ. वहीं  इस किरदार को निभाने का पूरा फायदा रानी को मिला.

बाजीराव मस्तानी (Bajirao Mastani)

Bajirao Mastani
source- Google

संजय लीला भंसाली भी फिल्म बाजीराव मस्तानी ऐश के साथ बनाना चाहते थे लेकिन हीरो नहीं मिल पाने की वजह से आखिर में दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड की मस्तानी का किरदार निभाया और ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई.

भूल भुलैया (Bhool Bhulaiyya)

ऐश्वर्या राय ने जिन फिल्मों को छोड़ा, उससे बन गया इन अभिनेत्रियों का करियर — Nedrick News

इसी के साथ फिल्म भूल भुलैया के लिए भी ऐश्वर्या राय बच्चन को चुना गया लेकिन उनके मना करने के बाद विद्या बालन को ये किरदार ऑफर हुआ था और फिल्म हिट साबित हुई.

मुन्ना भाई एमबीबीएस (Munna Bhai MBBS)

Munna Bhai MBBS,Films rejected by Aishwarya
Source- Google

ऐश्वर्या को मुन्ना भाई एमबीबीएस मूवी भी ऑफर हुई तब संजय का बुरा दौर चल रहा था जिसकी वजह से ऐश ने यह फिल्म नहीं की. जिसके बाद ग्रेसी सिंह को ये रोल ऑफर हुआ और फिल्म हिट हुई.

राजा हिन्दुस्तानी – Films rejected by Aishwarya

Raja Hindustani
Source- Google

आमिर खान की सुपरहिट फिल्मों में से एक राजा हिन्दुस्तानी भी ऐश को ऑफर हुआ थी लेकिन वो यह फिल्म भी नहीं कर पायी जिसके बाद ऐश का रोल करिश्मा कपूर ने किया और फिल्म हिट हुई.

चलते चलते (Chalte Chalte)

Chalte Chalte, Films rejected by Aishwarya
Source- Google

शाहरुख खान के बैनर में बनी चलते चलते के लिए तो ऐश्वर्या राय बच्चन ने शूटिंग तक शुरू कर दी थी लेकिन सलमान खान की वजह से यह फिल्म उनके हाथ से निकल गई। सलमान सेट पर रोज हंगामा करने पहुंच जाते थे, जिस कारण शाहरुख ने रानी को फिल्म के लिए साइन कर लिया और ये तीसरी बार था जब ऐश द्वार छोड़ी गयी फिल्म रानी को मिली और उन्हें इस रोल को करके फायदा हुआ.

Also Read- बॉलीवुड की ये 5 एक्ट्रेसेस, फिल्मों में बनी एक्टर की बहनें फिर किया रोमांस.

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds