175 साल पुराने सिख रेजीमेंट से क्यों डरता है चीन?

Table of Content

चीन की पीपुल्‍स लिब्रेशन आर्मी (पीएलए) और इंडियन आर्मी की गलवान घाटी में हुई झड़प को आज करीब 4 साल होने को है इस झड़प में 24 साल के सिपाही गुरतेज सिंह समेत चार सिख सैनिकों भी बहादुरी से चीन का सामना किया. रक्षा विशेषज्ञों की मानें तो सिख सैनिकों की वजह से गलवान में चीनी सैनिकों को भागना पड़ गया था.

SOURCE-GOOGLE

ALSO READ: क्या थी वो 1973 की मांगे, जिसके बाद खालिस्तान उभरता चला गया…

चीन आज भी भारतीय सेना के सिख सैनिकों से डरता है और इस डर की वजह से 100 साल पुरानी है. आज के इस लेख में हम आपको बताते हैं कि आखिर चीन और भारत के बीच अभी तक युद्ध में चीनी सेना सिख रेजिमेंट से इतना क्यों डरती है?

जब चीन गए थे सिख सैनिक

बात है साल 2020 की जब भारत और चीन की सेनाएं आमने-सामने थीं तो चीन की सेना ने पैंगोंग त्‍सो के दक्षिणी किनारे यानी चुशुल की तरफ लाउडस्‍पीकर लगाए थे. इन बिंदुओं पर टकराव इस हद तक बढ़ गया था कि कभी भी युद्ध शुरू हो सकता था. रेजांग ला से लेकर रेकिन ला तक इंडियन आर्मी और चीनी जवान आमने-सामने थे.

SOURCE-GOOGLE

ALSO READ: मोरां माई: रणजीत सिंह की वो महबूबा जिसने महारानी न होकर भी पंजाब पर किया शासन.

जो लोग इस जगह से वाकिफ हैं उन्‍हें पता है कि चुशुल के ब्रिगेड हेडक्‍वार्टर के मेस पर आज भी लॉफिंग बुद्धा की एक सोने की मूर्ति रखी हुई है. कहते हैं इस मूर्ति को एक सदी पहले सिख रेजीमेंट के जवानों ने ही जब्‍त किया था. उस समय सिख सैनिक आठ देशों के उस मिशन का हिस्‍सा थे जिसमें चीन की बॉक्‍सर रेबिलियन को खत्‍म करना था. यह संगठन युवा किसानों और मजदूरों का संगठन था जिसे विदेशी प्रभाव को खत्‍म करने के मकसद से तैयार किया गया था.

बॉक्सर रेबेलियन का खात्मा करने वाले सिख

उस समय ब्रिटिश आर्मी ने सिख और पंजाब रेजीमेंट्स की मदद बाकी रेजीमेंट्स के साथ ली थी. सेनाएं, बीजिंग में दाखिल हुईं और इसके बाद बॉक्‍सर के लड़ाकों ने विदेशी जवानों को धमकाया. उन्‍होंने करीब 400 विदेशियों को बंधक बनाकर बीजिंग स्थित फॉरेन लिगेशन क्‍वार्टर में रखा. 55 दिनों तक चले संघर्ष के लिए 20,000 जवान बीजिंग में दाखिल हुए थे.

SOURCE-GOOGLE

करीब 8,000 जवान ब्रिटिश आर्मी के साथ थे और ये भारत से गए थे. इनमें से ज्‍यादातर सिख और पंजाब रेजीमेंट के थे. कहते हैं कि जीत के बाद ब्रिटिश आर्मी लूटपाट में लग गई, फ्रांस और रूस के जवानों ने वहां पर नागरिकों की हत्‍या कर तो कुछ महिलाओं का बलात्‍कार भी किया. मगर सिख सैनिक अपने मिशन में जी-जान से लगे रहे.

ALSO READ: 5000 साल पुराना है पंजाब का ये कस्बा, यहां समझिए पूरी कहानी…

1962 में भी चटाई थी धूल

दरअसल चुशुल के आर्मी मेस में एक लॉफिंग बुद्धा रखा हुआ है ये भी उन सामानों में शामिल था जिसे जवान अपने साथ लेकर आए थे. अपनी किताब इंडियाज चाइना वॉर में ऑस्‍ट्रेलिया के जर्नलिस्‍ट नेवेली मैक्‍सवेल ने लिखा है कि चीनी नेतृत्‍व ने अपने साथ हुए उस बर्ताव को ही देश को आगे बढ़ाने वाले आंदोलन के तौर पर जारी रखा.

मैक्‍सवेल मानते हैं कि चीन ने इसी सोच के साथ 1962 की जंग भारत के खिलाफ लड़ी थी. विशेषज्ञों की मानें तो यही वजह है कि पीएलए पंजाबी या फिर सिख सैनिकों को मनोवैज्ञानिक तौर पर कमजोर करने के लिए ऐसे ऑपरेशन को अंजाम देती है.

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

SpaceX CEO Elon Musk

SpaceX CEO Elon Musk: टेस्ला और स्पेसएक्स के बाद अब कोर्ट का तोहफा, मस्क की दौलत इतिहास रचने को तैयार

टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क (SpaceX CEO Elon Musk) साल 2021 से दुनिया के सबसे अमीर आदमी बने हुए हैं और अब उनकी दौलत 700 बिलियन डॉलर के आंकड़े को पार कर चुकी है। शुक्रवार देर रात एक महत्वपूर्ण कोर्ट फैसले के बाद मस्क की नेटवर्थ बढ़कर लगभग 749 बिलियन डॉलर हो गई।...
Aravalli Hills Controversy

Aravalli Hills Controversy: अरावली पहाड़ियां खतरे में! जानें दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान पर कितना पड़ेगा असर

Aravalli Hills Controversy: राजस्थान की पहचान और दिल्ली-हरियाणा के पर्यावरण की रीढ़ मानी जाने वाली अरावली पहाड़ियों का अस्तित्व अब खतरे में नजर आ रहा है। अरावली पहाड़ियों ने सदियों से मैदानी इलाकों को रेगिस्तान बनने से बचाया है, लेकिन हालिया सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद इसका बड़ा हिस्सा अब कानूनी संरक्षण से बाहर...
Ex-Agniveers 50% Reservation

Ex-Agniveers 50% Reservation: 2026 में पूर्व अग्निवीरों के लिए बड़ा तोहफा, BSF में 50% आरक्षण, आयु सीमा और फिजिकल टेस्ट में भी राहत

Ex-Agniveers 50% Reservation: अग्निपथ योजना के तहत चार साल सेवा देने वाले पूर्व अग्निवीरों के लिए 2026 बड़ा साल साबित होने वाला है। केंद्र सरकार ने BSF (Border Security Force) में भर्ती के लिए नए नोटिफिकेशन में पूर्व अग्निवीरों के लिए आरक्षण को 10% से बढ़ाकर 50% कर दिया है। यह फैसला उन युवाओं के...
CM Nitish Hijab Controversy

CM Nitish Hijab Controversy: हिजाब विवाद का असर झारखंड तक, डॉ. नुसरत को 3 लाख महीने की नौकरी और मनचाही पोस्टिंग का ऑफर

CM Nitish Hijab Controversy: बिहार की महिला डॉक्टर डॉ. नुसरत परवीन के साथ हुई अपमानजनक घटना ने देशभर में गुस्सा और चिंता पैदा कर दी। 15 दिसंबर को पटना में एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नियुक्ति पत्र देने के समय डॉ. नुसरत का हिजाब सार्वजनिक रूप से खींचा था। यह पूरी...
Harish Rana passive euthanasia case

Harish Rana passive euthanasia case: 13 साल से बेहोशी में पड़ा बेटा, टूटे माता-पिता… बेटे की इच्छामृत्यु पर सुप्रीम कोर्ट भी सोच में पड़ा

Harish Rana passive euthanasia case: गाजियाबाद के रहने वाले 31 वर्षीय हरीश राणा के पैसिव यूथनेशिया (निष्क्रिय इच्छामृत्यु) से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अहम टिप्पणी की है। एम्स की मेडिकल रिपोर्ट देखने के बाद कोर्ट ने कहा कि अब इस मामले में कुछ करना जरूरी हो गया है और किसी व्यक्ति को ऐसी...

Must Read

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds