Trending

कौन हैं मनोज मोदी, जिसे मुकेश अंबानी ने गिफ्ट किया 1500 करोड़ का घर

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 26 Apr 2023, 12:00 AM | Updated: 26 Apr 2023, 12:00 AM

Who is Manoj Modi – एशिया के सबसे अमीर शख्स और देश की सबसे बड़ी कंपनी Reliance के मालिक मुकेश अंबानी को किसी इंट्रो की जरूरत तो है नहीं. वो ऐसे ही देश और दुनिया भर में अपनी कंपनी का परचम लहरा रहे हैं. लेकिन साथ ही अपनों का भी ख्याल रखने में कोई कसार नहीं छोड़ते फिर वो अपने चाहे घर से जुड़े हों या अपनी कम्पनी से. ऐसे ही एक शख्सियत पर एक बार फिर से अम्बानी के नज़र गयी है जो इनकी कम्पनी की बड़ी-बड़ी डील्स के पीछे का मास्टरमाइंड है.

इस शख्स को मुकेश अंबानी का राइट हैंड भी कहा जाता है. अंबानी के हर बड़े फैसले के पीछे इनका अहम योगदान होता है लोग इन्हें MM के नाम से जानते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में…

Who is Manoj Modi

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बेहद करीबी कहे जाने वाले मनोज मोदी, दरअसल, उनके कॉलेज के दोस्त रहे हैं. अंबानी और मोदी मुंबई के यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट ऑफ कैमिकल टेक्नोलॉजी में बैचमेट थे और दोनों ने केमिकल इंजीनियरिंग (Chemical Engineering) में बैचलर डिग्री हासिल की है. और रिलायंस में अंबानी और MM की एंट्री भी लगभग एक साथ ही हुई थी.

Who is Manoj Modi
SOURCE-GOOGLE

ALSO READ: पहले NDTV बेची और फिर कर दी नई कंपनी की शुरुआत.

मनोज मोदी ने 1980 में रिलायंस ग्रुप ज्वाइन किया था और मुकेश अंबानी ने 1981 में अपने पिता के कारोबार में अहम भूमिका निभाना शुरू किया था. गुजराती परिवार में पैदा हुए मनोज मोदी के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं. हालांकि, इनके बारे में ज्यादा जानकारी उपबल्ध नहीं हैं.

अंबानी की तीन पीढ़ियों के साथ किया काम

रिलायंस में मनोज मोदी को लोग MM के नाम से जानते हैं. और ये काम उन्होंने तब शुरू किया जब कम्पनी की कमांड धीरुभाई अम्बानी के हाथों में थी. फिर मुकेश अंबानी और उनके बेटे-बेटियों ईशा-आकाश-अनंत अंबानी के साथ भी काम कर रहे हैं.

कौन हैं मनोज मोदी, जिसे मुकेश अंबानी ने गिफ्ट किया 1500 करोड़ का घर — Nedrick News
SOURCE-GOOGLE

मतलब मनोज मोदी ने अंबानी फैमिली की तीनों पीढ़ियों के साथ काम किया है. अंबानी परिवार के बेहद खास होने के बावजूद इनका नाम कम ही लोगों ने सुना है, इसका कारण ये है कि मनोज मोदी लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं. वह तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल भी नहीं करते हैं.

ALSO READ: कारोबार की दुनिया में अरबपतियों की ये बेटियां छू रही सफलता की बुलंदियां.

2007 में संभाला डायरेक्टर का पद

अंबानी के राईट हैण्ड कहे जाने वाले मनोज मोदी रिलायंस ग्रुप के सबसे पावरफुल लोगों में गिने जाते हैं. और कंपनी के अंदर या बाहर से वे हमेशा मुकेश अंबानी के साथ रहते हैं. फिलहाल, रिलायंस रिटेल और रिलायंस जियो में डायरेक्टर पद पर हैं. सबसे खास बात ये कि 1980 में रिलायंस से जुड़ने के बावजूद भी वे बिना किसी पद के अंबानी के साथ बने रहे.

कौन हैं मनोज मोदी, जिसे मुकेश अंबानी ने गिफ्ट किया 1500 करोड़ का घर — Nedrick News
SOURCE-GOOGLE

साल 2007 में उन्होंने कंपनी में डायरेक्टर का पद संभाला किया. मुकेश अंबानी को बिजनेस से जुड़ा कोई भी बड़ा फैसला लेना होता है, तो फिर सबसे ज्यादा भरोसा वे मनोज मोदी पर ही करते हैं.

इस बड़ी डील में रहा मोदी का हाथ

अप्रैल 2020 में सोशल मीडिया दिग्गज जायंट (Facebook) के साथ रिलायंस जियो (Reliance Jio) की एतिहासिक डील में भी मनोज मोदी का ही हाथ था. इस 43,000 करोड़ रुपये की डील ने रिलायंस को कर्जमुक्त बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. इसके अलावा रिलायंस के अन्य कई बड़े प्रोजेक्ट्स के पीछे भी मनोज मोदी रहे, इनमें हजीरा पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स, जामनगर रिफाइनरी, पहला टेलीकॉम बिजनस, रिलायंस रिटेल और 4जी रोलआउट शामिल हैं.

Who is Manoj Modi
SOURCE-GOOGLE

ALSO READ: Who is Vinod Adani: गौतम अडानी के बड़े भाई का कितना बड़ा है बिजनेस एम्पायर…

1500 करोड़ का ‘वृन्दावन’ किया गिफ्ट

मनोज मोदी (Manoj Modi) अब मुकेश अंबानी की ओर से दिए गए एक गिफ्ट को लेकर चर्चा में है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मनोज मोदी को रिलायंस चेयरमैन ने एक 22 मंजिला घर तोहफे के रूप में दिया है. इस घर की कीमत 1500 करोड़ रुपए बताई जा रही है. यह बिल्डिंग नवी मुंबई में नेपियन सी रोड पर बनी है और इसका नाम ‘वृंदावन’ रखा गया है.

Who is Manoj Modi
SOURCE-GOOGLE

8000 Square फुट का हर फ्लोर, कुल 1.17 लाख फुट एरिया

इसका हर फ्लोर 8,000 वर्ग फुट का है. इस इमारत के कुल एरिया की बात करें तो यह 1.7 लाख वर्ग फुट है. इस इमारत की पहली 7 मंजिलों को कार पार्किंग के लिए रिजर्व रखा गया है. इस इमारत में लगा कुछ फर्नीचर इटली से मंगाया गया है. इस बीच मनोज मोदी ने मुंबई में अपने दो अपार्टमेंट्स को बेचा है, जिसके दस्तावेजों के मुताबिक इनकी कीमत 41.5 करोड़ रुपये थी.

ये दोनों ही महालक्ष्मी में थे. इनमें से 28वीं मंजिल पर था, जबकि दूसरा फ्लैट 29वीं मंजिल पर था. मुकेश अंबानी की ओर से मनोज मोदी को दिए गए इस शानदार गिफ्ट की सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा हो रही है.

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds