Trending

रातों रात गायब हो गए सेलिब्रिटीज के ब्लू टिक, जानें क्या है ट्विटर के ब्लू टिक का नियम?

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 21 Apr 2023, 12:00 AM | Updated: 21 Apr 2023, 12:00 AM

Rule for Twitter Bluetick – माइक्रो ब्लॉगिंग साईट ट्विटर ने बीते गुरुवार को अपने पेज से उन सभी यूज़र्स के अकाउंट से ब्लू बैज हटाने शुरू कर दिए जिन्होंने ने मंथली सब्सक्रिप्शन नहीं ले रखा और अपने सेलिब्रिटी या राजनेता जैसे पदों के चलते चेक मार्क लेकर घूम रहे थे. हाल में कंपनी को ओवरटेक करने वाले एलन मस्क ने ये एलान किया था कि 1 अप्रैल से आपको सब्सक्रिप्शन लेना जरूरी हो जाएगा. जिसकी लागत web यूज़र्स के लिए 8 डॉलर्स  पैर मंथ और 11 डॉलर्स पर मंथ एंड्राइड और ios यूज़र्स के लिए. वहीँ इंडिया में कई बड़े दिग्गज नेताओ और खिलाडियों के नाम के आगे से ब्लू tick हट जाने से हडकंप मच गया है.

रातों रात गायब हो गए सेलिब्रिटीज के ब्लू टिक, जानें क्या है ट्विटर के ब्लू टिक का नियम? — Nedrick News
SOURCE-TWITTER

ट्विटर के लीगेसी  वेरिफाइड ब्लू tick हटाने के फैसले के बाद से भारत में बड़ी बड़ी हसितयों जैसे शाहरुख खान, राहुल गांधी, अमिताभ बच्चन और आलिया भट्ट जैसी बड़ी हस्तियां उसके साथ ही क्रिकेटर विराट कोहली रोहित शर्मा यूपी के धाकड़ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रियंका गांधी जैसे जाने माने राजनेताओ और खिलाड़ियों के ब्लू बैज को हटा दिया है. इसके पहले नोटेबल केटेगरी के अन्दर ट्विटर लोगों को वेरिफ़िएद अकाउंट देता था.

ALSO READ: ChatGPT ने बताया कौन-सा है दुनिया का बेस्ट कैमरे वाला स्मार्टफोन ?

ऐसे में अब सवाल ये उठता है कि आखिर इनके ब्लू बैज क्यों हट गए. एलोन मस्क द्वारा कंपनी का अधिग्रहण करने के बाद ट्विटर ब्लू या व्यवसाय-केंद्रित ट्विटर वेरिफाइड ऑर्गेनाइजेशन का कॉन्सेप्ट आया. इसके तहत कोई भी बिजनेस एंटीटी या इंडिविजुअल निर्धारित शुल्क का भुगतान करके अपने ट्विटर हैंडल को वेरिफाइड करवा सकती या सकता है. इससे पहले की स्थिति में, ब्लू टिक प्रसिद्ध व्यक्तियों को प्रतिरूपण से बचाने और झूठी सूचनाओं से निपटने के तरीके के रूप में कार्य करता था.

Rule for Twitter Bluetick
SOURCE- GOOGLE

एलन मस्क ने कही थी ये बड़ी बात

आपको बता दें कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट और सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने इसका ऐलान पहले ही कर दिया था. उन्होंने कहा था कि 20 अप्रैल 2023 के बाद से उन अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा दिए जाएंगे, न्होंने पेड सब्सक्रिप्शन अभी तक नहीं लिया है.

दुनिया के सबसे बड़े धनकुबेर एलन मस्क ने इस बात पर जोर देकर कहा था कि यदि ब्लू टिक चाहिए तो इसके लिए मंथली चार्ज देना पड़ेगा. मंथली चार्ज नहीं लेने वाले लोगों का ब्लू टिक हटा दिया जाएगा.

Twitter ने ऑफिसियल अकाउंट से किया था ये ट्वीट

इससे पहले मार्च में, ट्विटर ने अपने आधिकारिक हैंडल से पोस्ट किया था, ‘1 अप्रैल को, हम अपने लीगेसी वेरिफाइड प्रोग्राम को बंद करना शुरू करेंगे और लेगेसी वेरिफाइड चेकमार्क को हटाएंगे. ट्विटर पर अपना ब्लू चेकमार्क बनाए रखने के लिए, लोग ट्विटर ब्लू के लिए साइन अप कर सकते हैं.’ ट्विटर ने पहली बार 2009 में ब्लू चेक मार्क सिस्टम की शुरुआत की थी.

रातों रात गायब हो गए सेलिब्रिटीज के ब्लू टिक, जानें क्या है ट्विटर के ब्लू टिक का नियम? — Nedrick News
SOURCE-TWITTER

ALSO READ: Android यूजर्स सावधान! सुधार लें ये आदत वरना Bank Balance हो जाएगा ‘Zero’. 

वेरिफिकेशन के नए नियम – Rule for Twitter Bluetick

ट्विटर की ओर से प्रोफाइल वेरिफिकेशन के लिए नए नियम तय किए हैं। ट्विटर का कहना है कि ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए अकाउंट का पिछले 30 दिनों में एक्टिव होना जरूरी है.साथ ही अकाउंट से फेक न्यूज ने जारी की गई हो.ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए मोबाइल नंबर से वेरिफिकेशन प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा.अगर आपके एक से ज्यादा अकाउंट हैं, तो यह नियम मान्य नहीं होंगे.

Rule for Twitter Bluetick
SOURCE- TWITTER

अगर आप एंड्रॉइड और iOS यूजर्स हैं, तो आपको 900 रुपये प्रतिमाह देना होगा.जबकि वेब यूजर्स के लिए 650 रुपये देने होंगे. जबकि अगर आप ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन का एनुअल प्लान लेते हैं, तो उसकी कीमत 6,800 रुपये होगी.इसका मंथली खर्च करीब 566.67 रुपये होगा। ऐसे में एनुअल प्लान लेने पर आपको मंथली करीब 333 रुपये की बचत होगी.ऐसे में सालाना तौर पर आपको 4008 रुपये की बचत होगी.

मिलेंगी ये नयी सुविधाएं

ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स को एडिट ट्वीट बट दिया जाएगा.साथ ही 1080p वीडियो अपलोड करने की सुविधा मिलेगी.इसके अलावा 1000 शब्दों में ट्विटर पर पोस्ट कर पाएंगे.वही बिना ब्लू सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स के रीच को सीमित कर दिया जाएगा.मतलब आपके ट्वीट को कम अहमियत मिलेगी.

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds