आज के समय में एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जहां इन स्मार्टफोन्स की मदद से हम अपने कई काम मिनटों में कर सकते हैं. तो वहीं आपकी एक गलती की वजह से यही स्मार्टफोन आपके बैंक बैलेंस को भी मिनट से कम सेकंड्स में जीरो भी कर सकता है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन की खास बात यह है कि इसमें आप किसी भी तरह के ऐप्स को आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं, लेकिन iPhone में यह फीचर आपको नहीं मिलता है. वहां आप एप्पस्टोर के अलावा किसी दूसरे सोर्स से कोई भी एप्प नहीं डाउनलोड कर सकते. लेकिन क्या आपको मालूम है कि कई तरह की सुविधाएं देने वाला एंड्रॉयड स्मार्टफोन आपके लिए बेहद खतरनाक भी साबित हो सकता है और इससे मिनटों में आपका डेटा भी चोरी हो सकता है.
इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी चीजे बताने जा रहे हैं जिसका आपको बेहद ध्यान देने की जरूरत है. इन बातों का ध्यान रखकर आप अपने डेटा को चोरी होने से भी बचा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कौन सी हैं ये बातें जिसका आपको ध्यान रखना चाहिए.
पब्लिक Wi-Fi का न करें इस्तेमाल
आज के समय में कई पब्लिक प्लेस पर फ्री वाई-फाई मौजूद है.जैसे रेलवे स्टेशन, मेट्रो और अगर आप दिल्ली में हैं तो वैसे भी फ्री वाई-फाई अवेलेबल रहता है. ऐसे में अगर आप इन जगहों से फ्री वाई-फाई का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है. इससे आपका डेटा हैक हो सकता है और इसके साथ ही हैकर्स फोन से आपके बैंक अकाउंट आदि के डेटा को चोरी कर सकते हैं.
ALSO READ: जानिए अपने ‘Digital payment’ को सुरक्षित बनाने के कुछ आसान तरीके
न करें थर्ड पार्टी स्क्रीन लॉक का इस्तेमाल
आजकल लोगों और खासकर युवाओं को इस बात का बड़ा शौंक होता है उनका फ़ोन किसी हाई सिक्योरिटी से लैस हो जैसे कि कुबेर का खजाना फ़ोन में ही छिपा रखा है . और इसके चलते वो वेब पर जाकर तरह-तरह के लॉक एप्प को डाउनलोड कर लेते हैं.
अगर आप अपने स्मार्टफोन को ज्यादा सेफ बनाने के लिए थर्ड पार्टी लॉक स्क्रीन ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत है. यह आपके लिए बेहद खतरनाक हो सकता है और आपका डेटा भी चोरी हो सकता है. फोन को लॉक करने के लिए अपने फोन में मौजूद ऐप्स का ही इस्तेमाल करें.
ALSO READ: Whatsapp पर लोगों को कुछ ऐसे निशाना बना रहे हैकर्स, खुद को इससे ऐसे बचाएं…
इंस्टॉल्ड ऐप्स को करें अपडेट
आपको बता दें कि सभी कंपनियां अपने ऐप्स को लगातार अपडेट करती रहती हैं. साथ ही अपडेट का नोटीफिकेशन भी भेजती रहती है. और अपडेट के साथ किसी भी तरह की गड़बड़ी को ठीक करती हैं. ऐसे में यदि आप अपने ऐप को अपडेट नहीं करते हैं तो यह आपके लिए बेहद खतरनाक हो सकता है क्योंकि पुराने ऐप्स से डेटा चोरी चोरी हो सकता है.
ALSO READ: कैसा है मल्टीपल हेल्थ फीचर्स से कम्पलीट यह स्मार्टवॉच, खरीदने से पहले यहां जानें सबकुछ
थर्ड पार्टी ऐप्स को न करें इंस्टॉल
अगर आप अपने फोन में किसी भी ऐप को इंस्टॉल कर रहे हैं तो उसे सिर्फ गूगल प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करें क्योंकि किसी भी लिंक से ऐप डाउनलोड करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है. ये ऐप्स आपके फोन में सेंधमारी कर आपके सभी डेटा की चोरी कर सकते हैं. कुछ ऐसी वेबसीतेस हैं जैसे प्योर apk(pureapk) ये अपने साइट्स और apps के जरिए थर्ड पार्टी एप्प डाउनलोड करने कि परमिशन देती हैं जिसे कि आमतौर पर google प्ले स्टोर और एप्प स्टोर नहीं अधिकृत करती.