न्यूज हेडलाइन्स, आजतक लाइव और सरकारी अपडेट के YouTube चैनल्स हुए बैन

By Reeta Tiwari | Posted on 21st Dec 2022 | टेक
 fake news  channel ban

PIB की करवाई के बाद YouTube के तीन चैनल हुए बैन

YouTube पर कई सारे ऐसे चैनल हैं जो आपको कई सारी जानकारी और दुनियाभर की खबरे मिलती है और इसके लिए उन्हें YouTube से पैसा भी मिलता है. लेकिनच कई ऐसे चैनल हैं जो पैसा कामने के लिए फेक न्यूज़ देते हैं और फेक न्यूज के सहारे लाखों-करोड़ों का व्यूज पाकर ये YouTube से अच्छा-खासा पैसा कमा लेते हैं. वहीं इस बीच फेक न्यूज़ देने के मामले में तीन चैनल्स को बैन कर दिया गया है और ये करवाई पीआईबी (PIB) की फैक्ट चेक यूनिट (fact check unit) द्वारा की गयी है. 

Also Read- जानिए अपने 'Digital payment' को सुरक्षित बनाने के कुछ आसान तरीके.

इन चैनल को किया गया बैन 

दरअसल, पीआईबी के फैक्ट-चेक अभियान (PIB fact-check campaign) में पीआईबी ने तीन यूट्यूब चैनल्स (ban three youtube channels) न्यूज हेडलाइन्स (News headlines), आजतक लाइव (AAJ TAK live) और सरकारी अपडेट(Sarkari update) को बैन किया गया है। न्यूज हेडलाइन्स के 9.67 लाख सब्सक्राइबर थें। इन चैनल को 31,75,32,290 बार देखा गया था। जबकि सरकारी अपडेट चैनल के 22.6 लाख सब्सक्राइबर थे। इस चैनल को 8,83,594 बार देखा जा चुका है। वहीं, आज तक LIVE के पास 65.6 हजार सब्सक्राइबर (Subscriber) थे और इसको 1,25,04,177 बार देखा जा चुका था।

कैसे हुआ इन चैनल का भंड़ाफोड़

पीआईबी के फैक्ट-चेक अभियान के दौरान जाँच की गयी कि ये तीनों चैनल देशभर में फेकन्यूज वायरल (fake news viral) कर रहे थे। वहीं जांच-पड़ताल में इस बात का खुलासा हुआ कि इन चैनल में सभी वीडियो फर्जी न्यूज वाले है और न्यूज़ के व्यूज बढ़ाने के लिए इन चैनल ने झूठे थंबनेल भी लगाये हैं. 

सरकार से जुडी फर्जी खबरें चलाते थे ये चैनल 

इन तीनों यूट्यूब चैनल्स, सुप्रीम कोर्ट, चीफ जस्टिस, सरकारी योजनाएं, ईवीएम, कृषि ऋणों की माफी समेत खातों में विभिन्न योजनाओं से लाखों रुपये भेजने जाने की फर्जी खबरें बनाकर चलाते थे। इसी के साथ ये चैनल ईवीएम सरकारी बैंकों के बारे में झांसा देने वाली सूचनाएं, आधार या पैन कार्ड धारकों के खाते में सरकारी पैसा भेजे जाने की फर्जी सूचनाएं आदि हेडलाइन्स से खबरों को पोस्ट किया जाता था। वहीं इन विडियो में टीवी चैनलों के लोगो तथा उनके न्यूज एंकरों की फोटो का भी इस्तेमाल किया जाता था. वहिनाब PIB की करवाई के बाद इन चैनल्स को बैन कर दिया गया है. 

Also Read- NordVPN का दावा बॉट मार्केट्स में बेचे गए 6 लाख भारतीयों के चोरी किये हुए डेटा, हाल ही में AIIMS का सर्वर हुआ था हैक.

Reeta Tiwari
Reeta Tiwari
रीटा एक समर्पित लेखक है जो किसी भी विषय पर लिखना पसंद करती है। रीटा पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ, विदेश, राज्य की खबरों पर एक समान पकड़ रखती हैं। रीटा नेड्रिक न्यूज में बतौर लेखक काम करती है।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

अन्य

प्रचलित खबरें

© 2022 Nedrick News. All Rights Reserved.