पूरा विश्व बनता जा रहा Digital
परिवर्तन ही संसार का नियम है इस कहावत से आप सभी वाकिफ होंगे। जैसे की घोडा गाड़ी से इंसान मोटर कार पर आ गया, गुरुकुल की पढ़ाई छोड़ अब लोग स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ने लगे, ठीक इसी तरह अब लोग पैसे देने के लिए अपने पर्स नहीं मोबाइल फ़ोन निकालने लगे हैं। पूरा विश्व डिजिटल बनने की होड़ में लगा है और भारत भी इस दौड़ में आगे निकलने की कोशिश कर रहा है। इसका उदाहरण आपको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषणों में “डिजिटल भारत” शब्द के इस्तेमाल से मिल जाता होगा। आज के दुनिया में डिजिटल पेमेंट लोगों का शौख नहीं बल्कि जरुरत बन गई है। इस डिजिटल दुनिया में अभी तक आपने सिर्फ सोशल मीडिया एकाउंट्स और सर्वर्स हैक होने की ख़बरें सुनी होगी लेकीन आज कल तो ये हैकर्स आपका digital payment app को ही हैक कर लेते है और आपकी सारी जमा-पूंजी तथा आपके एकाउंट्स की जानकारी उड़ा लेते हैं।
बढ़ रहे हैं हैकिंग के वारदात
आजकल ज्यादातर लोग पैसों के लेन देने के लिए GPay, Paytm, PhonePe जैसे Payment App का इस्तेमाल करते हैं। सरकार ने भी ये चीज भांप ली है और आये दिन इस पर कोई-न-कोई नया नियम लाते रहते है। दूसरी तरफ हैकर्स भी इस चीज को भांप रहे हैं और रोज किसी-न-किसी के पैसे चोरी कर ले रहे हैं। आज के इस वीडियो में हम डिजिटल पेमेंट के कुछ सुरक्षित तरीकों को जानेंगे जिससे आप अपने पैसों को डिजिटल पेमेंट करने के बाद भी हैकरों से बचा कर रख सकते हैं।
कुछ सरकारी नियम
सबसे पहले हम digital payment से जुड़ी कुछ सरकारी नियमों को जान लेते हैं। सरकार ने UPI पर कोई चार्ज तो नहीं रखा है, लेकिन खतों से पैसे निकलने पर limitation है। इस कारण पैसे निकालने को लेकर कुछ ट्रांजेक्शन लिमिट हैं जो यूपीआई में नहीं होती हैं। साकार ने बढ़ते digital method को अपने काबू में रखने के लिए इसे 30 फीसदी तक सिमित करने का कानून भी ला सकती है। अब बात करते हैं की आप अपने फ़ोन को एयर digital payment method को और अधिक सुरक्षित कैसे बना सकते हैं।
Payment app को सुरक्षित बनाने के कुछ आसान तरीके
सबसे पहले तो अपने फ़ोन में एक से ज्यादा पासवर्ड रखें। यानी की आपके मोबाइल में फ़ेस रिकग्निशन (face recognition) या फिंगरप्रिंट के अलावा भी सुरक्षा के दूसरे उपाय होने चाहिए। इससे हैकर्स को आपके फ़ोन का एक पासवर्ड पता होने के बाद भी आपके पैसे चुराने के लिए दूसरे पासवर्ड्स को क्रैक करना पड़ेगा। जो की किसी भी हैकर के लिए इतना आसान नहीं होता।
- इस पासवर्ड को और मजबूत बनाने के लिए फ़ोन में ऐसी सेटिंग का इस्तेमाल करे जिसमे तीन बार ग़लत पासवर्ड डालने पर आपका फ़ोन खुद-ब-खुद लॉक हो जाए। इसके बाद अगर गलती से भी आपका फ़ोन किसी चोर के हाथ में आ जाए तब भी वो आपकी जानकारी नहीं निकाल सकेगा।
- किसी भी पेमेंट ऐप को इस्तेमाल करने से पहले इससे जुड़े रेटिंग्स जरूर देख ले और भरोसेमंद ऐप का ही इस्तेमाल करे। वर्तमान में ऐसे बहुत सारे Apps आ गए है जो आपकी जानकारी और पैसे दोनों चुरा सकते हैं।
- आप अगर एक से ज्यादा पेमेंट ऐप का उपयोग करते हैं तो सभी के लिए अलग-अलग पासवर्ड का इस्तेमाल करना ना भूले। इससे आपका अगर एक ऐप का पासवर्ड चोरी हो जाता है तो भी बाकी के digital payment apps सुरक्षित रहेंगे।
- digital payment apps को download करते समय उनके terms and condition को जरूर पढ़े और इस बात पर ध्यान दे की वो app कही आपके जानकारी को किसी थर्ड पार्टी के साथ शेयर ना करता हो।
- अगर आपके फ़ोन में पहले से ही पेमेंट ऐप मौजूद है तो गेमिंग या लॉटरी ऐप download करने से पहले एक बार जरूर सोचे। ये apps आपको लालच देकर आपके पैसे और जानकारियों में सेंध लगा सकते हैं।
ये थे आपके डिजिटल पेमेंट और जानकारियों को सुरक्षित करने के कुछ आसान उपाय। इन चीजों का डिजिटल पेमेंट के समय इस्तेमाल कर आप अपने पैसे और जानकारियों को और भी ज्यादा सुरक्षित बना सकते हैं।