बॉट मार्केट्स में बेचे गए 6 लाख भारतीयों के डेटा
आने वाला समय जानकारियों और डेटा का समय है और आये दिन इसका उदाहरण आप किसी फिल्म या खबर में दीखते रहता होगा। NordVPN ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमे यह दावा किया गया है की दुनियाभर में अब तक करीब 50 लाख लोगों का डेटा चोरी हो चुका है और इनको बॉट मार्केट में बेचा जा चुका है। इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि दुनियाभर के 50 लाख डेटा में से 6 लाख केवल भारतीय लोगों को डेटा है।
भारत सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में शामिल
इस 600,000 लोगों के डेटा के साथ ही भारत सबसे ज्यादा प्रभावित देश की लिस्ट में शामिल है। सबसे पहले बॉट मार्किट के बारे में जान ले, यह एक ऐसा मार्किट है जहां हैकर्स चोरी के डेटा को बॉट मैलवेयर के जरिये बेचते हैं। NordVPN ने अपनी स्टडी में जानकारी दी है कि एक शख्स की डिजिटल जानकारी की कीमत 490 रुपये तय की गई है। इस चोरी की गई डेटा में लोगों का लॉगिन, cookies, डिजिटल फिंगरप्रिंट, स्क्रीनशॉट और दूसरी जानकारियां भी शामिल हैं।
हाल ही में AIIMS का सर्वर हुआ था हैक
भारत कुछ समय से देश के साइबर सुरक्षा को लेकर जूझ रहा है। आपको याद होगा तो हाल ही में पिछले महीने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) सर्वर हैक कर लिया गया था। इस सर्वर सिक्योरिटी के कारण AIMS में कई घंटे तक हलचल मच गई थी। यह घटना पिछले महीने के 23 तारीख को हुई थी और आप समझ ही सकते है की AIIMSमें कैसे-कैसे लोगों का डेटा मौजूद होगा, क्यूंकि AIIMS देश भर में अपने इलाज के लिए प्रसिद्ध है और यहाँ देश के सभी बड़े-छोटे लोग अपना इलाज करवाते हैं।
- CERT का निर्देश कंपनियां डेटा ब्रीच की जानकारी 6 घंटे के अंदर दे
देश में अभी AIIMSका मामला ठंडा भी नहीं हुआ था और Indian Council of Medical Research (ICMR) पर 6000 से ज्यादा बार हैक करने की कोशिश की गई थी। मीडिया ख़बरों के अनुसार भारत में साइबर सुरक्षा से जुड़े कानूनों को धीरे-धीरे ठोस बनाया जा रहा है। इसी साल इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT) ने टेक कंपनियों से डेटा ब्रीच को 6 घंटे के भीतर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया था।
Google, Microsoft और Facebook से चुनया गया डेटा
NordVPN पिछले चार सालों से बॉट मार्किट पर नजर राखी हुई या फिर यह कह ले की जब से बॉट मार्किट की शुरुआत हुई यानि की 2018 से NordVPN इस पर अपना नजर बनाये हुए है। NordVPN ने अपनी स्टडी में तीन बड़े मुद्दों पर गहराई से जाँच की थी जिसमे बॉट मार्केट Genesis market, the Russian Market और 2Easy शामिल थे। NordVPN ने अपनी जांच में पाया कि चोरी किए गए लॉगिन डिटेल्स Google, Microsoft और Facebook अकाउंट्स के हैं।