आजकल के समय में Whatsapp लोगों के जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है। दुनियाभर में इस ऐप का खूब इस्तेमाल किया जाता है। अकेले भारत में ही 55 करोड़ के करीब लोग Whatsapp का इस्तेमाल कर लेते हैं। ये ऐप अब सिर्फ बातचीत करने ही नहीं उसके अलावा भी कई तरीके से उपयोग में आती है। लोग Whatsapp के जरिए अपना बिजनेस तक चलाते हैं।
जैसे जैसे Whatsapp का चलन बढ़ रहा है, वैसे वैसे हैकर्स अलग अलग तरीका ढूंढकर लोगों को अपना शिकार बनाने की कोशिश करते हैं। अब हैकर्स ने लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए एक नया तरीका अपनाया है।
Whatsapp का ये वर्जन है बेहद खतरनाक
दरअसल, Whatsapp का एक मोडिफाइड वर्जन मिला है, जिसका इस्तेमाल करना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। वैसे तो Whatsapp अपने यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखकर हुए ऐप्स में कई बदलाव करता रहता है। कई नए फीचर्स लाता रहता है। लेकिन फिर भी कुछ लोग अतिरिक्त फीजर्स के लिए Whatsapp के मोडिफाइड वर्जन का इस्तेमाल करते हैं। मॉड ऐप्स थर्ड-पार्टी डेवलपर्स द्वारा मॉडिफाई किए ऐप्स होते हैं। ये आपको कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स तो जरूर दे सकते हैं, लेकिन साथ ही आपके लिए खतरनाक भी हो सकते हैं।
एक ऐसा ही ऐप वर्जन FMWhatsApp भी सामने आया है, जिसका इस्तेमाल ना करने की सलाह दी जा रही है। ये वर्जन किसी भी किसी थर्ड पार्टी सोर्स या apk फाइल के जरिए फोन में इंस्टॉल हो सकता है। FMWhatsapp ये दावा कर रहा है कि इस मोडिफाइड वर्जन के जरिए लोग के डिलीट हुए मैसेज भी पढ़ सकते हैं।
फोन को कर सकता है पूरी तरह से कंट्रोल
ये FMWhatsapp वर्जन सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है। एक बार ये आपके स्मार्टफोन में आने पर ये उसे पूरी तरह से कंट्रोल कर सकता है। जिसके बाद आपकी मर्जी के बिना फोन के सारे काम कर सकता है। यही नहीं इससे बैंक अकाउंट खाली होने तक का खतरा है।
साइबर सिक्योरिटी फर्म Kaspersky ने इस मॉडिफाइड वर्जन FMWhatsApp 16.80.0 को लेकर लोगों को अलर्ट किया। बताया गया है कि इस वर्जन के जरिए आपको ऐसे कुछ फीचर्स दिए जा रहे हैं, जो ऑरिजनल ऐप में मौजूद नहीं। Kaspersky के अनुसारFMWhastApp में ट्रोजन Triada मौजूद है और इसके साथ में एक एडवरटाइजिंग सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट (SDK) भी मौजूद है। ये दोनों मिलकर यूजर्स के फोन की डिवाइस ID, सब्सक्राइबर ID, MAC एड्रेस आदि को इकट्ठा करते हैं और डेवलपर के रिमोर्ट सर्वर पर भेज देते हैं।
बैंक अकाउंट पर भी खतरा
दोनों मैलवेयर आपके मैसेज को पढ़ सकते हैं। गैलरी में जो भी फोटो वीडियो मौजूद हो, उसको देख सकते है। इसके अलावा दूसरी ऐप की चैटिंग पर भी पूरी नजर रख सकते हैं। साथ ही ये कुछ ऐसे फालतू के विज्ञापन भी दिखाते हैं, जिनके जरिए लोगों से पैसे वसूले जाते हैं। आपके फोन में पेड सर्विस एक्टिव करके बैंक अकाउंट पैसे भी गायब भी किए जा सकते हैं।
ऐसे में हैकिंग से बचने के लिए आपके पास यही तरीका है कि किसी भी थर्ड पार्टी सोर्स से Whatsapp डाउनलोड ना करें। एंडॉयड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर और आईफोन यूजर्स एप्पल स्टोर से ही ऐप डाउनलोड करें। इसके अलावा कहीं और से ऐप डाउनलोड करना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है।