Apple ने ‘Far Out’ इवेंट में लॉन्च किया iPhone 14 सीरीज
बुधवार, 21 सितम्बर को Apple ने अपने ‘Far Out’ इवेंट में iPhone 14 सीरीज को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। इसे आप स्मार्टफोन की दुनिया में इस साल का सबसे बड़ा धमाका भी कह सकते हैं। पिछले कुछ महीनों के अफवाहों के बाद, आखिरकार Apple ने सबके दिलों को जितने वाली अपनी नई Iphone की सीरीज दुनिया के सामने पेश कर दी है। । इस सीरीज में iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max शामिल हैं।
iPhone 14 और 14 Plus के लिए प्री-ऑर्डर 9 सितंबर से शुरू होंगे, जबकि आईफोन 14 की बिक्री 16 सितंबर से शुरू होगी, आईफोन 14 प्लस की बिक्री 7 अक्टूबर से शुरू होगी।
Apple की इस नई सीरीज में आईफोन 14 और आईफोन 14 प्रो छोटे मॉडल हैं, जबकि आईफोन 14 प्लस और आईफोन 14 प्रो मैक्स बड़े स्क्रीन पसंद करने वालों को लुभाएंगे। इन नई सीरीज के प्रो मॉडल से नॉच को हटा दिया गया है और इसकी जगह एक पिल शेप होल-पंच कटआउट का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें अब फ्रंट कैमरा और फेस आईडी टेक्नोलॉजी फिट हैं।
नॉन-प्रो और प्रो मॉडल में यह है फर्क
इस बार Apple ने अपने नॉन-प्रो और प्रो मॉडल में एक फर्क भी रखा है। नॉन-प्रो मॉडल पिछले साल के Apple A15 Bionic SoC पर काम करते हैं, जबकि दूसरी तरफ प्रो मॉडल लेटेस्ट Bionic A16 SoC पर काम करता है। आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस के US मॉडल में कोई सिम ट्रे नहीं दी गई है लेकिन विशेषज्ञ का कहना है कि भारतीय मॉडल में सिम ट्रे देखने को मिल सकती है।
जाने नई Iphone सीरीज की कीमत
एप्पल ने अपने ‘Far Out’ इवेंट में इस सीरीज के सभी मॉडल्स की कीमत भी आधिकारिक रूप से बताया है।
iPhone 14- 799 डॉलर (लगभग 63000 रुपए) पांच कलर ऑप्शन मिलेंगे
iPhone 14 Plus – 899 डॉलर (लगभग 71000 रुपए) पांच कलर ऑप्शन मिलेंगे
iPhone 14 Pro – 999 डॉलर (लगभग 79000 रुपए)
iPhone 14 Max – शुरूआती कीमत 1099 डॉलर (लगभग 87000 रुपए)
Apple Watch और AirPods की भी नई सीरीज हुई लॉन्च
एपल ने अपने ‘Far Out’ ईवेंट में iPhone 14 सीरीज के साथ नई Apple Watch Series 8 और AirPods Pro 2 भी लॉन्च किए हैं।
iPhone 14 की विशेषताएं
यह पिछली जनरेशन की तरह IP68 रेटिंग से लैस है। हैंडसेट में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले है, जिसे पिछले जनरेशन के हैंडसेट की तुलना में ब्राइटनेस और कलर रिप्रोडक्शन के मामले में बेहतर बताया गया है। यह 1200 nits पीक ब्राइटनेस और डॉल्बी विजन को सपोर्ट करता है। इस मॉडल में फेस आईडी तकनीक भी शामिल है। iPhone 14, iPhone 13 की तुलना में अधिक रन टाइम देने में सक्षम होगा और अब तक की सबसे अच्छी बैटरी लाइफ के साथ iPhone 14 लांच हुआ है। इसमें डुअल कैमरा सेटअप में f/1.5 अपर्चर और सेंसर-आधारित स्टेबलाइजेशन के साथ एक अल्ट्रावाइड और एक नया 12-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा शामिल है। इस Iphone में नाइट मोड अब दो गुना फास्ट होगा।
iPhone 14 Plus की विशेषताएं
अगर बड़े स्क्रीन साइज और बैटरी बैकअप की बात छोड़ दें तो iPhone 14 Plus की सारी विशेषताएं iPhone 14 की तरह ही हैं। इसमें 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है।
iPhone 14 Pro की विशेषताएं
Apple ने अपने iPhone 14 Pro में सर्जिकल ग्रेड स्टेनलेस स्टील का उपयोग किया है। इस मॉडल में ProMotion 120Hz रिफ्रेश रेट फीचर के साथ 6.1 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। iPhone 14 Pro मॉडल के पैनल 10 हर्ट्ज से 120 हर्ट्ज तक स्केल कर सकते हैं, और स्मूथ मोशन और पावर-एफिशिएंट सिस्टम का अनुभव देने के लिए ये अपने रिफ्रेश रेट को भी एडजस्ट कर सकते हैं। यह मॉडल आपको A16 Bionic SoC मिलता है। इस मॉडल में आपको दो हाई-परफॉर्मेंस और चार एफिशिएंट कोर के साथ कुल 6-कोर CPU लैस है, साथ ही एक 16-कोर न्यूरल इंजन भी दिया गया है। Iphone के इस मॉडल में 48-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर है, जिसे टेलीफोटो और अल्ट्रा-वाइड एंगल फोटो के लिए दो 12-मेगापिक्सल सेंसर के साथ जोड़ा गया है। प्राइमरी वाइड कैमरा सेंसर को f/1.5 अपर्चर लेंस के साथ जोड़ा गया है। प्रो मॉडल के तीसरे कैमरे में 3X ऑप्टिकल जूम के साथ टेलीफोटो लेंस भी मिलता है।
iPhone 14 Pro Max की विशेषताएं
इस मॉडल में आपको iPhone 14 Pro की सारी विशेषताएं मिलती है। iPhone 14 Pro Max बड़े स्क्रीन पसंद करने वालो के लिए है। इसमें 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है।
अमेज़न और फ्लिपकार्ट की Iphone 14 सीरीज सेल
अमेज़न और फ्लिपकार्ट के सेल में आपको iPhone 14 के सभी मॉडल्स पर भरी छूट मिल सकता है। आप निचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर के इन सभी मॉडल्स को सस्ती कीमतों में अपना बना सकते हैं।
Also read- सैमसंग का नया धांसू 5G स्मार्टफोन: 50 MP मिलेगा कैमरा, कीमत और बाकी फीचर्स भी जान लें….