पूरी दुनिया में मोस्ट पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप अपने यूजर्स के लिए पसंद के मुताबिक नए नए फीचर लेकर आता रहता है, जिससे उनका मैसेज Experience बेहतर हो। अब Whatsapp यूजर्स के अपने ऐप में जल्द ही बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है। इस ऐप से जल्द ही एक और शानदार फीचर जुड़ने वाला है। ये फीचर होगा ‘मैसेज रिएक्शन’ का। जानकारी के मुताबिक Whatsapp फिलहाल इस पर काम कर रहा है।
कंपनी मैसेज रिएक्शन के फीचर को iOS यूजर्स के लिए लाने पर काम कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी मैसेज रिएक्शन पर लंबे समय से काम कर रहा है। इस फीचर के आने से यूजर्स को मैसेज पर रिएक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा। ये फीचर वैसे ही होगा, जैसे फेसबुक मैसेंजर या फिर इंस्टाग्राम पर मिलता है।
रिपोर्ट की मानें तो जल्द ही मैसेज रिएक्शन फीचर को पब्लिक लॉन्च किया जाएगा। WABetaInfo ने बताया कि Whatsapp बीटा के iOS वर्जन 22.2.72 के मैसेज रिएक्शन को नए सेटिंग में पेश किया जाएगा, जिससे मैसेज रिएक्शन की नोटिफिकेशन को मैनेज किया जा सकेगा।
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार यूजर्स किसी भी मैसेज पर रिएक्ट कर सकेंगे। इस रिएक्शन में 6 इमोजी शामिल रहेंगे, जिसमें Like, Love, Laugh, Surprise, Sad और Thanks मौजूद होगा । इसके अलावा कंपनी की तरफ से और कोई इमोजी मिलेंगे या नहीं, इसके बारे में अभी जानकारी नहीं है। यूजर्स मैसज के सारे रिएक्शन को दो अलग टैब में देख सकेंगे।
अभी ये नहीं मालूम कि ये फीचर कब एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पेश किया जाएगा। इसके अलावा भी कंपनी की तरफ से एंड्रॉयड और iOS दोनों ही यूजर्स के लिए कई सारे फीचर्स लाने की तैयारी में है.