ऐसे बेहद कम ही लोग आपको मिलेंगे, जो Whatsapp का इस्तेमाल आजकल के समय में नहीं करते होंगे। ये मैसेजिंग ऐप दुनियाभर में काफी मशहूर और काफी बड़ी संख्या में लोग इसका यूज करते हैं। दूर-दराज बैठे किसी भी शख्स से मैसेज, कॉल या फिर वीडियो कॉल के जरिए आपको जुड़ना हो तो Whatsapp के जरिए ये काम बेहद ही आसानी से और जल्दी हो सकता है।
Whatsapp हमारे लिए कई सारी सुविधाएं तो जरूर देता है, लेकिन इसके साथ ही इस ऐप के जरिए कई लोग स्कैम का भी शिकार हो जाते हैं। ये ऐप अक्सर ही स्कैमर्स और हैकर्स के निशाने पर बनी रहती है। स्कैमर्स अलग अलग तरीके निशाने Whatsapp के जरिए यूजर्स को टारगेट करने की कोशिश करते रहते है। अब Whatsapp पर OTP स्कैम के जरिए लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। वैसे पहले भी इस तरीके से लोगों को टारगेट किया जा चुका है, लेकिन एक बार फिर से ऐसा किया जा रहा है। क्या है Whatsapp का ये OTP स्कैम? कैसे स्कैमर्स इसका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं? और कैसे इससे आप बच सकते हैं? आइए आपको इसके बारे में बताते हैं…
ऐसे हैक किया जा सकता हैं आपका अकाउंट
इस स्कैम के जरिए OTP की मदद से आपके Whatsapp अकाउंट को हैक किया जा सकता है। इसके लिए हैकर आपको किसी अनजान नंबर या फिर किसी दोस्त/रिश्तेदार के नंबर पर मैसेज करेगा। फिर वो आपसे ऐसे बात करेगा कि वो किसी मुसीबत में है। उसका Whatsapp अकाउंट ब्लॉक हो गया और उस पर OTP नहीं आ रहा। ऐसे में मुश्किल में आप अपने परिचित की मदद करने के बारे में सोचेंगे। इसके लिए आपके नंबर पर OTP भेजा जाएगा, जो हैकर आपसे मांगेगा। जैसे ही आप OTP शेयर कर देंगे, तो आपका अकाउंट लॉग आउट हो जाएगा। साथ में ऐप पर आपको इसका मैसेज भी आएगा। तब किसी दूसरी डिवाइस पर आपके नंबर से Whatsapp का इस्तेमाल हो रहा होगा।
इससे आप अपने Whatsapp अकाउंट से हाथ धो बैठेंगे। आपके अकाउंट को हैक करने के बाद इसका इस्तेमाल गलत कामों में भी किया जा सकता है।
इस तरह से वापस पा सकते हैं अपना अकाउंट
अगर आप ऐसे किसी हैकर के झांसे में आ गए हैं, तो घबराएं नहीं। आपको आपका अकाउंट वापस मिल सकता है। इसके लिए आपको अपने अकाउंट को तुरंत ही रिसेट करना होगा और फिर दोबारा से उसमें लॉग इन करना पड़ेगा। जिसके बाद आपके नंबर पर OTP आएगा, जिसे डालकर आप दोबारा से Whatsapp का इस्तेमाल अपने फोन में कर सकेंगे। वहीं ऐसा करने से हैकर की डिवाइस से आपका अकाउंट लॉग आउट हो जाएगा।
स्कैम से ऐसे बचें…
इस स्कैम से बचने के तरीके भी अब आपको हम बता देते हैं। इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि बिना मांगे कभी भी आपको Whatsapp OTP नहीं भेजता। अगर बिना रिक्वेस्ट के ही आपको OTP आया है, तो उसको नजरअंदाज करें और साथ में किसी के साथ शेयर ना करें।
इसके अलावा अगर किसी दोस्त या फिर रिश्तेदार आपसे मैसेज के जरिए OTP की मांग करता है, तो आप उसे डायरेक्ट फोन करके इसके बारे में पूछें।