रिलायंस जिओ का दमदार ऑफर! बस ये काम करने से मिलेंगे 1,500 रुपये कैशबैक, जानिए क्या है शर्त…

रिलायंस जिओ का दमदार ऑफर! बस ये काम करने से मिलेंगे 1,500 रुपये कैशबैक, जानिए क्या है शर्त…

देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio समय-समय पर अपने कस्टमर्स के लिए ऑफर्स लाती रहती है। इस बार भी Reliance Jio नया ऑफर लेकर आई है। हालांकि ये ऑफर सशर्त है। आइए इसके बारें में बताते है।

घर या ट्रैवलिंग के लिए Wi-Fi हॉटस्पॉट डिवाइस लेने की सोच रहे है तो ये आपके लिए एक बेहतर मौका है। इसके लिए आपको Reliance Jio Wi-Fi हॉटस्पॉट डिवाइस यानी की JioFi लेना होगा। इसका फायदा ये होगा कि आप इससे एक साथ कई सारे डिवाइस को जोड़ सकते है। 

1500 रुपये तक का मिलेगा कैशबैक 

Reliance Jio Wi-Fi हॉटस्पॉट डिवाइस यानी की JioFi को लेने पर ही ऑफर उपलब्ध है। इस जारी किए गए ऑफर में JioFi लेने पर 1500 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। कंपनी के द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक, ये ऑफर 2,800 रुपये तक के डिवाइस को खरीदने पर लागू होगा और लगभग 50 प्रतिशत से भी ज्यादा जो कि 1500 रुपये है, कैशबैक दिए जाएंगे। 

Jio रिटेल स्टोर्स की जानकारी ऐसे करें पता 

आप इस आधे कीमत पर नया JioFi डिवाइस Jio रिटेल स्टोर्स से ले सकते है। आपके पास कौन से Jio रिटेल स्टोर्स है उनकी जानकारी कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से पता कर सकते है। साथ ही आप कंपनी के ऐप के जरिये भी जानकारी मिल सकती है। 

JioFi डिवाइस के फायदे

बता दें कि JioFi डिवाइस के जरिये आप एक से ज्यादा डिवाइस कनेक्ट कर सकते है। साथ ही आपको ये लेने के बाद अलग-अलग सिम में इंटरनेट रिचार्ज करवाने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी। ऐसे जिओफाई जैसे और भी डिवाइस मार्केट में उपलब्ध है, लेकिन कैशबैक का ऑफर सिर्फ JioFi लेने पर ही मिलेगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here