क्या है ई-रुपया और क्या है इसके फायदे

क्या है ई-रुपया और क्या है इसके फायदे

जानिए ई-रुपया की पूरी जानकारी 

भारतीय रिजर्व बैंक 1 दिसंबर को डिजिटल रुपी (ई-रुपया) के पायलट प्रोजेक्ट को लॉन्च कर दिया है. वहीं इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत अब डिजिटल रुपी (Central Bank Digital Currency) का उपयोग रिटेल में इस्तेमाल के लिए किया जाएगा। वहीं इस बीच इस पोस्ट के जरिये हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि डिजिटल रुपी (ई-रुपया) है क्या और कैसे इसका इस्तेमाल किया जायेगा. 

Also Read- 2016 में META में शामिल हुई संध्या देवनाथन होंगी इंडिया की फेसबुक हेड.

क्या है डिजिटल रुपी 

डिजिटल रुपया रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी एक वैध मुद्रा है, जिसे सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) के नाम से भी जाना जाता है। वहीं यह कागजी मुद्रा (नोट) के जैसा ही है और इसे नोट के साथ एक्सचेंज किया जा सकेगा। फर्क सिर्फ इतना है कि ये डिजिटल फॉर्म में रहेगा. वहीं इस डिजिटल रुपया या ई-करेंसी एक तरह से डिजिटल फॉर्म में जारी वो नोट हैं, जिनका इस्तेमाल इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में मौजूद रुपए को कॉन्टैक्टलेस ट्रांजेक्शन के लिए इस्मेमाल में किया जाएगा। 

इस तरह काम करेगा डिजिटल रूपी

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक, पायलट प्रोजेक्ट में ग्राहकों और व्यापारियों का एक क्लोज्ड ग्रुप बनाया गया है, जो चुनिंदा जगहों को कवर करेगा। वहीं इस  ई-रुपी का डिस्ट्रीब्यूशन बैंकों के जरिए ग्राहकों को किया जाएगा। यूजर इसे मोबाइल फोन और डिवाइसेज के डिजिटल वॉलेट में रख सकेंगे। इसे आसानी से मोबाइल से एक दूसरे को भेज पाएंगे और हर तरह के सामान खरीद पाएंगे। वहीँ ये डिजिटल रुपए को RBI ही रेगुलेट करेगा। 

कैसा होगा डिजिटल रुपया

भारत में डिजिटल करंसी यानी ई-रुपया दो तरह का है। पहला, होलसेल डिजिटल करंसी (CBDC-W) और दूसरा रिटेल डिजिटल करेंसी (CBDC-R). शुरुआत में पायलट प्रोजेक्ट के तहत 1 नवंबर से होलसेल सेगमेंट में इसकी शुरुआत की गई थी। अब 1 दिसंबर से इसे रिटेल सेगमेंट में भी शुरू किया जा रहा है।  

ई-रुपया के फायदे  

CBDC (Central Bank Digital Currency) यानी ई-रुपया इलेक्ट्रॉनिक रूप में आपके अकाउंट में दिखाई देगा। इस डिजिटल करेंसी ई-रूपी को आप अपने मोबाइल वॉलेट में भी रख सकेंगे। इसके साथ ही इसे बैंक मनी या कैश में कन्वर्ट किया जा सकेगा। इसे ऑनलाइन चेक करने का तरीका अकाउंट बैलेंस या फिर मोबाइल वॉलेट के बैलेंस को चेक करने की ही तरह है। वहीँ भविष्य में डिजिटल करेंसी को UPI से जोड़ने की भी तैयारी चल रही है। 

इन चार शहरों में शुरू होगा ये पायलट प्रोजेक्ट 

रिपोर्ट के अनुसार, रिटेल सेगमेंट में डिजिटल करेंसी का पायलट प्रोजेक्ट सिर्फ चार शहरों मुंबई, नई दिल्ली, बेंगलुरु और भुवनेश्वर में शुरू किया जा रहा है। इसी के साथ आने वाले समय में इस पायलट प्रोजेक्ट को हैदराबाद, इंदौर, अहमदाबाद, गुवाहाटी, कोच्चि, लखनऊ, पटना, गंगटोक और शिमला में भी शुरू किया जाएगा। वहीं धीरे-धीरे इसे देश के और भी शहरों में शुरू किया जाएगा। 

Also Read-क्या टाटा के हाथों बिक जाएगी बिसलेरी ? जानिए क्या कहा बिसलेरी के मालिक रमेश चौहान ने.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here