Trending

US suspends all aid to Bangladesh: अमेरिकी मदद पर रोक! बांग्लादेश की आर्थिक संकट और बढ़ती चुनौतियां

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 27 Jan 2025, 12:00 AM | Updated: 27 Jan 2025, 12:00 AM

US suspends all aid to Bangladesh: डोनाल्ड ट्रम्प की सरकार ने रविवार को बांग्लादे श को दी जाने वाली सभी तरह की अमेरिकी मदद पर रोक लगाने का फैसला किया है। यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) ने बांग्लादेश में अपनी सभी परियोजनाओं को बंद करने के लिए निर्देश जारी किए हैं। इस कदम से बांग्लादेश की पहले से कमजोर अर्थव्यवस्था पर और अधिक दबाव बढ़ सकता है।

और पढ़ें: Starlink Satellite-to-cell Phone Service: 27 जनवरी से शुरू होगी बीटा टेस्टिंग, कनेक्टिविटी में आएगा क्रांतिकारी बदलाव

USAID की भूमिका और फैसला- US suspends all aid to Bangladesh

USAID ने अपने एक आधिकारिक पत्र में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के हालिया एग्जीक्यूटिव ऑर्डर का हवाला देते हुए कहा है कि सभी USAID साझेदार तुरंत अपने कार्य रोक दें। आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि बांग्लादेश को दी जाने वाली सब्सिडी, सहकारी समझौतों और अन्य सहायता को तुरंत सस्पेंड कर दिया जाए।

US suspends all aid to Bangladesh
Source: Google

इससे पहले शुक्रवार को ट्रम्प प्रशासन ने इजराइल, मिस्र और फूड प्रोग्राम को छोड़कर सभी विदेशी देशों को मिलने वाली सहायता पर रोक लगाने का ऐलान किया था। यहां तक कि गरीब देशों को दी जाने वाली स्वास्थ्य मदद पर भी रोक लगा दी गई है।

बांग्लादेश की आर्थिक स्थिति

बांग्लादेश पहले से ही गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। वर्ल्ड बैंक की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश की GDP ग्रोथ का अनुमान घटाकर 5.7% कर दिया गया है। महंगाई दर 10% के करीब पहुंच चुकी है। बढ़ता बजट घाटा, घटता विदेशी मुद्रा भंडार और मुद्रा की गिरती वैल्यू जैसे कारक बांग्लादेश की स्थिति को और खराब कर रहे हैं।

बांग्लादेश में पिछले कुछ महीनों में आर्थिक संकट के चलते उद्योग बंद हो रहे हैं। 5 अगस्त को शेख हसीना के तख्तापलट के बाद 10 लाख से ज्यादा लोग बेरोजगार हो चुके हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिकी मदद बंद होने से बांग्लादेश की स्थिति और गंभीर हो सकती है, जिससे देश में भुखमरी की स्थिति पैदा हो सकती है।

अंतरिम सरकार पर असर

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस को अमेरिका की डेमोक्रेट पार्टी का समर्थक माना जाता है। कुछ महीने पहले यूनुस ने UNGA की मीटिंग में हिस्सा लिया था, जहां तत्कालीन राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया था।

US suspends all aid to Bangladesh
Source: Google

इसके विपरीत, राष्ट्रपति ट्रम्प ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की कड़ी आलोचना की थी। उन्होंने सरकार पर हिंदुओं पर हमले और अराजकता फैलाने का आरोप लगाया था। ट्रम्प ने यह भी कहा था कि उनके कार्यकाल में ऐसा कभी नहीं हो सकता।

बांग्लादेश-पाकिस्तान रिश्ते

इस बीच, बांग्लादेश और पाकिस्तान ने अपने रिश्तों को मजबूत करने के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू करने की योजना का ऐलान किया है। दोनों देशों के बीच 2018 से कोई डाइरेक्ट फ्लाइट नहीं है। बांग्लादेश के हाई कमिश्नर मोहम्मद इकबाल हुसैन ने कहा कि यह फैसला व्यापार, शिक्षा और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देगा।

डोनाल्ड ट्रम्प सरकार का यह फैसला बांग्लादेश की आर्थिक समस्याओं को और बढ़ा सकता है। पहले से कमजोर अर्थव्यवस्था और बढ़ती बेरोजगारी के बीच अमेरिकी मदद पर रोक लगने से बांग्लादेश के लिए मुश्किलें कई गुना बढ़ सकती हैं। दूसरी ओर, पाकिस्तान के साथ बढ़ते रिश्ते और सीधी हवाई सेवा के प्रयास इस संकट के समय में राहत की उम्मीद जगा सकते हैं।

और पढ़ें: China Artificial Sun: चीन ने धरती पर रचा इतिहास, पैदा किया 100000000 डिग्री तापमान, दुनिया रह गई दंग

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds