Trending

अनिल दुजाना के बाद अब ये 63 माफिया UP STF के रडार पर…

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 05 May 2023, 12:00 AM | Updated: 05 May 2023, 12:00 AM

UP Gangster list – यूपी STF ने अतीक अहमद को बेटे के एनकाउंटर कर दिया और इसी के साथ मेरठ में यूपी एसटीएफ ने एक मुठभेड़ में कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना मारा दिया है. जिसके बाद से राज्य में यूपी STF की चर्चा जोरो पर है. वहीं इस बीच खबर है कि यूपी STF की सूची में 63 माफिया रडार पर है.

Also Read- अतीक की हत्या के बाद उत्तराखंड में सीएम योगी के परिवार को मिली धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

66 थी माफिया की संख्या

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चिन्हित माफियाओं की सूची में मुख्तार अंसारी, सुनील राठी, सुंदर भाटी, बबलू श्रीवास्तव, खान मुबारक समेत 38 माफिया जेल में है. 20 जमानत पर बाहर हैं, जबकि 5 की तलाश की जा रही है. 5 माफिया फरार हैं, उसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश पुलिस का ढाई लाख का इनामी बदन सिंह बद्दो, राशिद नसीम शामिल है. जो 20 माफिया जमानत पर बाहर हैं, उनकी गतिविधियों पर यूपी एसटीएफ लगातार नजर रखे है. इनमें माफिया डॉन बृजेश सिंह,सुशील मूंछ के नाम भी शामिल हैं. इससे पहले योगी आदित्यनाथ की दूसरी सरकार में 66 माफियाओं को चिन्हित किया गया था. इनमें से बीते 15 अप्रैल को अतीक अहमद और अशरफ की पुलिस कस्टडी में हत्या कर दी गई और उससे पहले STF के एक अतीक के बेटे असीद का  एनकाउंटर कर दिया. वहीं इसके बाद अनिल दुजाना को यूपी एसटीएफ ने मार गिराया. जिसके बाद अब ये लिस्ट अपडेट कर दी गयी.

अपडेट की गई माफिया की लिस्ट

इस लिस्ट में कुछ खास प्रमुख नामों सुधाकर सिंह है जो शराब माफिया है. वह प्रतापगढ़, सुल्तानपुर व आस-पास के जिलों में अवैध शराब का सबसे बड़ा तस्कर है. इसी के साथ गुड्डू सिंह भी इस लिस्ते में टॉप पर है. संजय प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह भी शराब माफिया है इसके बाद अगला नाम गब्बर सिंह का है. गब्बर सिंह पर लूट, हत्या, डकैती, जमीनों पर कब्जा जैसे 56 मुकदमें दर्ज है. उधम सिंह भी इस लिस्ट में शामिल हैं. योगी सरकार पार्ट-1 में टॉप 25 लिस्ट में उधम सिंह का पहले से नाम शुमार था वो मेरठ के अलावा वेस्ट यूपी के जिलों में लूट, डकैती, रंगदारी और सुपारी लेकर हत्या की वारदात करता था. फिलहाल उन्नाव जेल में बंद है. वहीं इस लिस्ट में योगेश भदौड़ा, बदन सिंह बद्दो, अजित चौधरी अक्कू, धर्मेंद्र किरठल, सुनील राठी का नाम शामिल है.

UP Gangster list 2023

आपको बता दें, 4 मई को यूपी STF अपना फाउंडेशन डे मनाया गया.  4 मई 1998 को उत्तर प्रदेश से श्री प्रकाश शुक्ला जैसे तमाम गैंगस्टर्स का सफाया करने के लिए गठित की गई स्पेशल टास्क फोर्स ने गुरुवार को अपनी स्थापना के 25 साल पूरे कर लिए हैं.

Also Read- कौन था टिल्लू ताजपुरिया, जिसे टुंडा ने तिहाड़ में रॉड घोंपकर मार डाला. 

 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds