तिहाड़ जेल में मंगलवार सुबह गैंगस्टर सुनील मान उर्फ टिल्लू ताजपुरिया (Tillu Tajpuriya crimes) की हत्या कर दी गयी और इस हत्या को गैंगस्टर सुनील मान उर्फ टिल्लू ताजपुरिया के विरोधी गैंग ने अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार, टिल्लू ताजपुरिया तिहाड़ जेल की हाई रिस्क वार्ड में ग्राउंड फ्लोर पर टिल्लू ताजपुरिया (33) बंद था. वहीं सुबह करीब सवा छह बजे जेल नंबर आठ में बंद विरोधी गैंग के योगेश टुंडा नाम के कैदी ने लोहे की ग्रिल से जेल नम्बर नौ में बंद टिल्लू पर हमला किया और उनके साथ चार बदमाश दीपक उर्फ तीतर, योगेश उर्फ टुंडा, राजेंद्र और रियाज खान भी शामिल थे. वहीं इस हमले में टिल्लू बुरी तरह जख्मी हो गया. जिसके बाद तिहाड़ जेल प्रशासन गैंगस्टर टिल्लू को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में लेकर पहुंचा और यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
Also Read- 4 साल की सजा के बाद खत्म हुई अफजाल अंसारी की संसद सदस्यता, ये रहा आपराधिक इतिहास.
जनिए कौन था Tillu Tajpuriya
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुनील मान उर्फ टिल्लू ताजपुरिया, दिल्ली के अलीपुर के पास के ताजपुर गांव का निवासी था और बाहरी दिल्ली और हरियाणा से अपने गैंग को चलाता था. ताजपुरिया को लेकर बताया जाता है कि वह ताजपुरिया गांव का ही रहने वाला है, इसलिए उसने अपना नाम टिल्लू ताजपुरिया कर लिया. टिल्लू ने दिल्ली की मंडोली जेल से ही गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या साजिश रची थी और जब गैंगस्टर जितेंद्र गोगी रोहिणी कोर्ट में 24 सितंबर 2021 को पेश हुआ था तब उस दौरान टिल्लू ने अपने शूटर भेजकर गोगी की हत्या करा दी थी. ऐसा बताया जाता है कि टिल्लू ताजपुरिया ने अपने साथी पवन के कत्ल का बदला लेने के लिए गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की दिनदहाड़े कोर्ट में हत्या करा दी थी।
गोगी और टिल्लू थे करीबी दोस्त
Tillu Tajpuriya crimes – जितेंद्र गोगी और टिल्लू ताजपुरिया एक समय अच्छे दोस्त थे। दोनों साथ में ही दिल्ली के श्रद्धानंद कॉलेज में पढ़ाई करते थे। साल 2010 में कॉलेज में छात्र संघ चुनाव हुए। इन चुनावों से दोनों के बीच दूरियां आ गईं। दोनों की बीच दुश्मनी शुरू हो गई। दोनों ने अलग-अलग वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया। टिल्लू नीरज बवानिया सिंडिकेट से जुड़ गया। वहीं पुलिस ने टिल्लू ताजपुरिया को साल 2016 में गिरफ्तार किया था। वहीं पहले उसे मंडोली जेल में रखा गया, गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या के बाद टिल्लू को तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया और वहीं से टिल्लू अपने गैंग को ऑपरेट कर रहा था।
कई बार हो चुकी थी टिल्लू की हत्या की कोशिश
टिल्लू ताजपुरिया उर्फ सुनील मान पर अपने विरोधी गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या समेत अन्य कई आपराधिक वारदातों को अंजाम देने का आरोप था. जेल के अंदर से ही टिल्लू ताजपुरिया जरायम की दुनिया का काम संभालता था। वहीं तिहाड़ में टिल्लू को मारने की साजिश पहले भी कई बार की गयी थी. कहा जा रहा है कि लॉरेन्स बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया गैंग टिल्लू की हत्या की कोशिश में था.
Also Read- 40 साल के शख्स ने की नाबालिग लड़की से शादी, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान.