Cm yogi family : अतीक अहमद हत्याकांड के बाद से ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए जा रहे हैं क्योंकि अतीक अहमद और उसके भाई असरफ की हत्या पुलिस कस्टडी में हुई थी. वहीं इस हत्याकांड के बाद जहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) का सुरक्षा घेरा और मजबूत किया जा रहा है तो वहीं उत्तराखंड में उनके परिवार की सुरक्षा भी बढ़ा दी गयी है.
Also Read- 2017 से अब तक UP में हुए हैं 183 एनकाउंटर, इनमें से मुस्लिम कितने हैं?.
सीएम योगी के परिवार की बढ़ाई गई सुरक्षा
जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड के यमकेश्वर स्थित सीएम योगी आदित्यनाथ के गांव में उनके परिजनों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. सीएम योगी आदित्यनाथ को जेड प्लस सिक्यूरिटी को और मजबूत किया जा रहा है साथ उत्तराखंड के पौड़ी प्रशासन की ओर से योगी के परिवार की सुरक्षा कार्रवाई को पूरा कराया जा रहा है. सीएम योगी के गांव के आसपास के पहाड़ी इलाकों को देखते हुए सुरक्षा के लिए स्मार्ट प्लानंग तैयार की गई है.
सुरक्षा व्यवस्था में हुआ इजाफा
पौड़ी के यमकेश्वर ब्लॉक के पंचुर गांव में पुलिस की गश्त और सतर्कता बढ़ा दी है. गांव में विशेष पेट्रोलिंग करने और सुरक्षा व्यवस्था की निरंतर मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए गए हैं. सीओ श्रीनगर को भी सीएम योगी आदित्यनाथ के गांव पंचुर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मॉनिटरिंग करने के लिए कहा गया है. इसी के साथ एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे के अनुसार, यमकेश्वर क्षेत्र के साथ ही साथ जिले के सभी थाना प्रभारियों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है. जिले के बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के निर्देश एसएसपी श्वेता चौबे ने पुलिस टीम को दिए हैं कि संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जा सके.
उत्तराखंड में था अतीक का आतंक
वहीं एसएसपी का कहना है कि सीएम योगी आदित्यनाथ की पैतृक आवास के बाहर पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था है. सुरक्षा व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं किया गया है. उनके परिजनों को सुरक्षा को लेकर विशेष तौर से सतर्कता बरती जा रही है. जानकारी के लिए बता दें, अतीक अहमद का एक समय में उत्तराखंड में भी काफी आतंक था. अतीक अहमद से जुड़े गुर्गों ने 17 साल पहले वर्ष 2006 में मुनी की रेती में कार सवार सुनारों से हथियारों के बल पर लाखों के जेवर और नगदी लूटी थी. पुलिस ने उस समय डकैती का मुकदमा दर्ज किया था. वहीं अतीक की हत्या के बाद उत्तराखंड में पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया था.
प्रयागराज में हुई थी माफिया अतीक और उसके भाई की हत्या
आपको बता दें, प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल की रात को गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी. हमलावरों ने घटना को अंजाम देने के बाद सरेंडर कर दिया था. माफिया अतीक अहमद व उसके भाई के साथ हुई इस घटना के बाद जहां उनके सीएम योगी के साथ-साथ उनके परिजनों की सुरक्षा व्यवस्था पर खास ध्यान दिया जा रहा है. तो वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा को लेकर भी खासी सतर्कता बरती जा रही है.
Also Read- योगी बाबा ने अब तक गिराए इतने माफियाओं के विकेट, लिस्ट में शामिल हैं ये बड़े नाम….