माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के बेटे असद अहमद (Asad Ahmed) और शूटर गुलाम मोहम्मद का 13 अप्रैल को यूपी STF ने एक मुठभेड़ में एनकाउंटर कर दिया. जिसके पूरे देश देश में राजनेता नेता और तमाम इस्लामिक संगठन इसे धर्म से जोड़कर बात का बतंगड़ बनाने में लगे हुए हैं. सपा नेता अखिलेश योगी सरकार पर हमला बोलते हुए ये लिखते हैं कि ये एनकाउंटर भाईचारे के खिलाफ है वहीँ योगी सरकार ने अपने 6 साल के कार्यकाल में मारे गए कुल अपराधियों की एक लम्बी लिस्ट जारी की है.
जिगाना पिस्टल कभी जाम नहीं होती! यहां जानिए उससे जुड़ी एक-एक बात…
जारी की गयी लिस्ट में 2017 से लेकर अबतक कुल 183 अपराधी एनकाउंटर में मारे गए हैं. जिसमे से केवल 57 अपराधी ऐसे थे जो के मुस्लिम समुदाय से संबंध रखते थे. बाकी 126 हिन्दू बहुसंख्यक थे. इन आकड़ों के साथ ही भाजपा नेता ने अखिलेश तीखा हमला बोला है भाजपा ने कहा सपा मुखिया जानबूझकर अपराधियों में जाति धर्म ढूढने में लगे रहते हैं क्योंकि उनका उद्देश्य राज्य में शांति नहीं बल्कि चुनाव में वोट कमाने की है.
इस साल अबतक हुए 14 एनकाउंटर
साल 2017 में कुल 28 अपराधी मारे जा चुके हैं, जिसमे 14 मुस्लिम थे 2018 में 41 ढेर हुए, जिसमें 14 मुस्लिम हैं. 2019 में 34 मारे गए, जिसमें 11 मुस्लिम, 2020 में 26 अपराधी मारे गए, जिसमें 5 मुस्लिम, 2021 में 26 मारे गए, जिसमें 7 मुस्लिम हैं. 2022 में 14 अपराधी एनकाउंटर में मारे गए, जिसमें 1 मुस्लिम है और 2023 में अभी तक 14 अपराध मारे गए, जिसमें असद गुलाम समेत 5 मुस्लिम हैं.
ALSO READ: Atiq Ahmed Property: अतीक की मौत के बाद कौन होगा उसकी करोड़ों की प्रॉपर्टी का दावेदार?
असद था उमेश पाल मर्डर का मेन आरोपी
24 फ़रवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड में अतीक का बीटा असद सबसे मुख्य आरोपी था. उसपर 5 लाख रुपये का इनाम भी था. पुलिस के पास इस बात का इनपुट था कि वह साबरमती जेल में बंद अपने पिता अतीक अहमद को छुड़ाने के लिए पुलिस के काफिले पर हमला कर सकता था.
पुलिस ने बताया कि इस इनपुट के बाद जब पुलिस ने उसे रोका तो उसने फायरिंग शुरू कर दी. जिसकी जवाबी कार्यवाई में दोनों असद और गुलाम मोहम्मद मारे गए.
पुलिस की गिरफ्त से अभी भी बाहर हैं शाइस्ता और बमबाज गुड्डू मुस्लिम
उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद, बेटे असद के साथ साथ पत्नी शाइस्ता भी शामिल थी. जो इन दिनों फरार चल रहीं है. दरअसल उमेश की हत्या के बाद जब पुलिस हत्या की जांच कर रही थी तभी पुलिस के आहत एक cctv वीडियो लगी थी जिसमे ये साफ़ दिख रहा था कि शाइस्ता शूटर शब्बीर(जिसे पुलिस ने एनकाउंटर मार गिराया था) के साथ पैदल जाते दिखी थी.
वो अतीक के जनाजे पर तो दिखी भी उस वक़्त ये खबर भी सामने आई थी कि वो शायद पुलिस के सामने खुद ही सरेंडर कर दें लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वहीँ हमले का मुख्या आरोपी और जाना माना गुर्गा बमबाज गुड्डू मुस्लिम भी आखिरी बार नासिक में देखे जाने की खबर आई थी लेकिन वो भी अभी पुलिस की नज़रों से फरार चल रहा है.