Trending

Top 5 Headphones under 1500 : ये रहे अब तक के सबसे सस्ते हेडफोन

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 28 Apr 2023, 12:00 AM | Updated: 28 Apr 2023, 12:00 AM

Headphones Under 1500 : आजकल की न्यू जनरेशन हेडफोन पर गाना सुनना खूब पसंद करती हैं क्योंकि हेडफोन की साउंड क्वालिटी बेहद ही बढ़िया होती है और ये हेडफोन आसानी से आपके फोन टीवी, लैपटॉप आदि से कनेक्ट हो जाता है और आप इस हेडफोन के जरीए बात भी कर सकते हैं. अगर आप अपने लिए किसी अच्छे हेडफोन की तलाश कर रहे हैं, लेकिन आपको यह समझ में नहीं आ रहा है कि आपके लिए बढ़िया हेडफोन कौन-सा है साथ ही आपको ऐसा हेडफोन चहिए जो 1500 बजट में आ जाए तो आप नीचे दी गई लिस्ट में से एक अच्छा हेडफ़ोन चुन सकते हैं.

वहीं, हमने यह भी बताया है कि आपके लिए कौन-सा हेडफ़ोन सबसे अच्छे हैं और क्यों आपको ये हेडफ़ोन खरीदना चाहिए. वहीं इस बीच इस पोस्ट के जरिए हम आपको 5 ऐसे हेडफोन की जानकारी देने जा रहे हैं जो आप मात्र 1500 में खरीद सकते हैं.

Also Read- Top 5 5G Smartphones: ये हैं सबसे बेहतरीन 5G स्मार्टफोन.

Headphones under 1500

boAt Rockerz 450 Headphones

boAt Rockerz 450 Headphones
Source- Google

1500 की कीमत में आप boAt Rockerz 450  Headphones खरीद सकते हैं. इस हेडफोन को माइक, 15 घंटे तक का प्लेबैक, 40 मिमी का ड्राइवर, पैडेड इयर कुशन, इंटीग्रेटेड कंट्रोल और ड्यूल मोड आदि मिलते हैं.

यहाँ से खरीद सकते हैं- Amazon, Flipkart,

ZEBRONICS Zeb-Thunder Wireless BT Headphone

ZEBRONICS Zeb-Thunder Wireless BT Headphone
Source-Google

इसी के साथ आप 1500 की कीमत में ZEBRONICS Headphone का चुनाव भी कर सकते हैं. इस हेडफोन आपके लिए 40 एमएम के ड्राइवर्स, AUX कनेक्टिविटी, बिल्ट इन FM, कॉल फंक्शन और 9 घंटे तक का प्लेबैक टाइम के साथ आता है. यह हेडफोन माइक्रो एसडी कार्ड को भी सपोर्ट करता है. यह एक एर्गोनोमिक डिज़ाइन में आता है जो लंबे समय तक इस्तेमाल के लिए एकदम फिट है.

यहाँ से खरीद सकते हैं- zebronics 

Sony WI-C200 Wireless Headphones

Sony WI-C200 Wireless Headphones
Source- Google

सोनी के Headphones भी आपको 1500 में मिल सकते हैं. Sony WI-C200 Wireless Headphones की कीमत 1500 है. ये हैडफ़ोन में 15 घंटे तक की बैटरी लाइफ, क्विक चार्ज, टेंगल फ्री कैरी करने के लिए मैग्नेटिक ईयरबड्स, BT ver 5.0 के साथ आता है. इसका इस्तेमाल फोन कॉल के लिए भी किया जा सकता है और ब्लूटूथ के साथ भी कार्य करता है.

यहाँ से खरीद सकते हैं- Amazon

Sennheiser HD 206 507364 Wired Over Ear Headphones

Top 5 Headphones under 1500 : ये रहे अब तक के सबसे सस्ते हेडफोन — Nedrick News

इसी के साथ Sennheiser HD 206 507364 Wired Over Ear Headphones भी 1500 में मिल सकता है. यह हैडफ़ोन काफी हल्का है और पहनने में आरामदायक है. साथ ही आपको एक अच्छी साउंड क्वालिटी देता है. वास्तव में यह उच्च गुणवत्ता वाला लेदरेट ईयर पैड है.

यहाँ से खरीद सकते हैं- Sennheiser

Boult Audio Bass Buds Headphones – Headphones under 1500

Boult Audio Bass Buds Headphones
Source- Google

वहीं इस सूची में Boult Audio Bass Buds Headphones भी एक अच्छा विकल्प है यह हेडफोन्स माइक के साथ आता है और इसे आरामदायक ईयर कुशन और लॉन्ग कॉर्ड (ब्लैक) के साथ सेट बौल्ट ऑडियो दिया गया है.

यहाँ से खरीद सकते हैं- boultaudio 

Also Read- ChatGPT ने बताया कौन-सा है दुनिया का बेस्ट कैमरे वाला स्मार्टफोन ?. 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds