Trending

‘संघ के झूठ की फैक्ट्री का उत्पाद है ये कहानी…, शशि थरूर के बाद सीएम पिनराई का ‘द केरल स्टोरी’ पर हमला

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 01 May 2023, 12:00 AM | Updated: 01 May 2023, 12:00 AM

बॉलीवुड फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ ट्रेलर रिलीज़ के बाद से ही विवादों में घिरने लगी है. इस फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर आया लेकिन इसके बाद से ही इस पर सवालिया निशान उठाए जा रहे हैं. और अब इस रचे में कांग्रेस नेता शशि थरूर के बाद केरला के कम्युनिस्ट पार्टी के सीएम पिनाराई विजयन भी शामिल हो गए हैं. और इस स्टोरी को संघ परिवार का एजेंडा बताया जा रहा है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म के प्रोड्यूसर्स पर निशाना साधते हुए रविवार (30 अप्रैल) को कहा कि वे इस फिल्म के जरिए ‘लव जिहाद’ का मुद्दा उठाकर राज्य को धार्मिक अतिवाद के केंद्र के रूप में पेश करने संबंधी संघ परिवार के एजेंडे का प्रचार कर रहे हैं. विजयन ने कहा कि ‘लव जिहाद’ जैसे विषय को अदालतें, जांच एजेंसियां और यहां तक कि केंद्रीय गृह मंत्रालय भी खारिज कर चुका है.

READ ALSO : हाईकोर्ट के उस जज के बारे में जानिए, जिनके एक आदेश पर SC को रात 8 बजे बिठानी पड़ी बेंच. 

“सांप्रदायिकता का जहरीला बीज बो रहा संघ”

विजयन ने स्टेटमेंट ये साफतौर पर कहा कि हिंदी फिल्म का ट्रेलर पहली नजर में ऐसा प्रतीत होता है कि मानो इसे सांप्रदायिक ध्रुवीकरण पैदा करने और राज्य के खिलाफ नफरत फैलाने के कथित उद्देश्य से ‘जानबूझकर निर्मित’ किया गया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया के सामने केरल को अपमानित करने के लिए फिल्म के जरिए प्रमुख रूप से इस मुद्दे को उठाया जा रहा है. विजयन ने एक बयान में कहा कि इस तरह की प्रचार फिल्मों और उनमें दिखाए गए मुसलमानों के अलगाव को केरल में राजनीतिक लाभ हासिल करने के संघ परिवार के प्रयासों के संदर्भ में देखा जाना चाहिए.

उन्होंने संघ परिवार पर ‘सांप्रदायिकता का जहरीला बीज बो कर’ राज्य में धार्मिक सद्भाव को नष्ट करने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया. विजयन ने आरोप लगाया कि चूंकि संघ परिवार की बंटवारे की राजनीति केरल में काम नहीं कर रही थी, जैसा कि उसने अन्य जगहों पर किया, वह इसे ‘फर्जी कहानियों’ पर आधारित एक फिल्म के जरिए फैलाने की कोशिश कर रहा है. यह फिल्म किसी भी तथ्य या साक्ष्यों पर आधारित नहीं है.

विजयन ने कहा, ‘‘फिल्म के ट्रेलर में हमने देखा कि केरल में 32,000 महिलाओं का धर्मांतरण किया गया और उन्हें इस्लामिक स्टेट का सदस्य बनाया गया. यह फर्जी कहानी संघ परिवार की झूठ की फैक्ट्री का उत्पाद है.’’

शशि थरूर ने भी फिल्म को लेकर किया था ट्वीट

फिल्म में दावा किया गया है कि उनका धर्मांतरण किया गया, उन्हें कट्टरपंथी बनाया गया और उन्हें भारत एवं दुनिया में आतंकवादी कृत्यों में लगाया गया. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने आगामी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर ट्वीट किया था. उन्होंने ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए इसकी आलोचना की थी. शशि थरूर ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘यह आपकी केरल स्टोरी हो सकती है. यह हमारी केरल स्टोरी नहीं है.’

कानूनी कार्यवाई की दी चेतावनी

उन्होंने कहा, ‘‘यह झूठ और सांप्रदायिकता फैलाने और राज्य में लोगों को बांटने का लाइसेंस नहीं है.’’ विजयन ने मलयाली लोगों से ऐसी फिल्मों को अस्वीकार करने और झूठे प्रचार के माध्यम से समाज में सांप्रदायिक अशांति फैलाने के प्रयासों के खिलाफ सतर्क रहने का आग्रह किया. उन्होंने असामाजिक गतिविधियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी.

कुछ दिन पहले, राज्य में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (एनसीपी) और विपक्षी दल कांग्रेस ने विवादास्पद फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर निशाना साधते हुए कहा था कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार समाज में जहर उगलने का लाइसेंस नहीं है और यह फिल्म राज्य के सांप्रदायिक सद्भाव को नष्ट करने का एक प्रयास है.

कांग्रेस ने सरकार से विवादास्पद फिल्म के प्रदर्शन की अनुमति नहीं देने का आग्रह किया क्योंकि इसका उद्देश्य ‘झूठे दावों के माध्यम से समाज में सांप्रदायिक विभाजन’ पैदा करना है.

5 मई को सिनेमा में आएगी फिल्म

सुदीप्तो सेन के निर्देशन में रिलीज़ हो रही ‘द केरल स्टोरी’ 5 मई को सिनेमा में आएगी. जबकि इसकी पटकथा भी सुदीप्तो ने ही लिखी है. यह फिल्म पांच मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में ये दिखाया गया है कि किस तरह से केरल की लगभग 32 हजार महिलाओं का कथित रूप से धर्मांतरण किया गया, उन्हें कट्टरपंथी बनाया गया और फिर उन्हें भारत और दुनिया में आतंकवादी मिशनों को अंजाम देने के लिए तैनात किया गया.

ALSO READ: Wrestlers Protest Updates: सुप्रीम कोर्ट की खरी-खरी, जानें न्यायालय ने क्या कहा? 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds