‘डायन’ बनी ये मां, अपने ही 12 साल के बेटे का किया ऐसा हाल कि AIIMS का डॉक्टर भी था हैरान!

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 30 Aug 2023, 12:00 AM | Updated: 30 Aug 2023, 12:00 AM

सोशल मीडिया पर एक विडियो आया हैं जिसमें एक बच्चा बेहद ही घायल अवस्था में कह रहा है कि ‘मेरे ‘घर में घुसकर चाकू चला दिया. पहले मेरी आंख पर पत्थर मार दिया. आज चाकू चला दिया, सब काट दिया और ऐसा करने वाले बाल गोविंद है’. वहीं इसके बाद एक विडियो आया हैं जिसमें एक महिला जिसका नाम पूजा है वो आरोप लगा रही है उसके पड़ोसी बाल गोविंद ने उसके बच्चा का ऐसा हाल कर दिया और इस वजह से उसके बच्चे की मौत हो गयी. वहीं इस बीच  सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया गया जिसमें लिखा गया है कि इस पुलिस ने इस ममाले में गलत कारवाई की और जिस शख्स बाल गोविंद पर ये महिला अपने बच्चे की हत्या का आरोप लगा रही है उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया हैं जिसके बाद नेड्रिक न्यूज़ ने इस ममाले की जाँच पड़ताल की और इस दौरान इस मामले में कई नए खुलासे हुए हैं.

Also Read-सफदरजंग अस्पताल फ्रॉड: छुट्टियां और प्रमोशन के बीच का गणित अभी भी अधूरा है. 

जानिए क्या है मामला

ये मामला एम्स में हुई एक लड़के की मौत से जुड़ा हुआ है और जिस लड़के की मौत हुई है वो लड़का वहीं जिसने अपने पड़ोसी बाल गोविंद पर आरोप लगाया कि उसकी इस हालात का जिम्मेदार वो ही है. नवभारत में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, ये मामला कला एनक्लेव खोड़ा कॉलोनी का है और जो घायल बच्चा अपनी परेशनी बता रहा है उसका नाम रंजन पांडे है जो 12 साल का है और उसकी माँ का पूजा है. वहीं इस महिला ने अपने बेटे रंजन पांडे को बेहद बुरी घायल अवस्था में इलाज के दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जिसके बाद इस मामला खबर सामने आई.

बच्चे को बनाया अपनी साजिश का हथियार 

सोशल मीडिया पर वायरल विडियो में माँ पूजा ने बताया था कि बाल गोविंद से उनक विवाद था और इस वजह से उनके बेटे पर हमला कर दिया जिसके बाद वो अपने बच्चे को उपचार के लिए दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में गयी जहाँ उसे बच्चे को भर्ती नहीं किया बाद में उसे दिल्ली एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया था लेकिन इस बीच नवभारत में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, जहाँ इस बच्चे रंजन पांडे को एम्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया था और इस दौरान उसकी मौत हो गयी तो वहीं इस लेख में ये भी लिखा था कि एम्स में इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो जाने पर वहां के स्टाफ ने बच्चे के परिजानों को ढूंढा क्योंकि इस बच्चे का पोस्टमार्टम होना था लेकिन वो नहीं मिले साथ ही जो एड्रेस न्यू अशोक नगर, दिल्ली लिखा था वो भी गलत निकला जिसके बाद पुलिस अपने बल-बूते पर मामले की छानबीन की और पुलिस ढूंढते हुए गाजियाबाद के खोड़ा पहुंची, जहां पर गाजियाबाद पुलिस की मदद से जब मकान मिला तो वहां भी ताला बंद था लेकिन गाजियाबाद और दिल्ली पुलिस ने इस महिला को पकड़ लिया जिसके बाद पुलिस ने इस ममाले में वहां पूछताछ की तो पता चला की मामला कुछ और ही है. वहीं नेड्रिक न्यूज़ ने भी इस मामले की जानकारी जुटाई और इस दौरान कई तरह के खुलासे हुए.

इस तरह हुआ मामले का खुलासा 

नेड्रिक न्यूज़ के रिपोर्टर जब पूजा पांडे के घर पहुंचा और इस मामले को लेकर जानकारी जुटाई तो उनकी मुलाकात बाल गोविंद की पत्नी से हुई. बाल गोविंद की पत्नी ने इस मामले को लेकर जानकारी दी कि हमें पूजा पांडेय के बच्चे की मौत की जानकारी 24 अगस्त को मिली जब पुलिस यहां पर पूछताछ के लिए आई और पुलिस ने जानकारी दी कि पूजा नाम की महिला अपने बच्चे की मौत होने जाने के बाद उसे वहां छोड़कर आ गयी. जिसके बाद उन्होंने कैमरा चेक किया तो देखा कि पूजा पांडेय के घर से एक दो युवक घर से चद्दर ढके एक किसी बच्चे को ले जाते हुए दिख रहे हैं और कुछ देर बाद पूजा पांडे भी अपने घर से निकलती हुई दिखाई दे रही है. वहीं पुलिस ने जब ये विडियो देखा तब वो इस विडियो की एक कॉपी अपने पास ले गयी और ये अस्वासन दिया कि पुलिस उनके साथ है. वहीं इसके अब इस महिला ने बताया कि  रात को उनके घर पुलिस आई और उनकी पति को पूछताछ का बोलकर अपने साथ ले गयी.

पड़ोसियों से दिए इस घटना पर बयान 

वहीं इस महिला ने ये भी खुलासा किया कि वो हमारे साथ लड़ाई-झगडा करती है और वायरल विडियो में भी उसने झूठा-झूठा आरोप लगाया है. वहीं इसके वहीं नेड्रिक न्यूज़ के रिपोर्टर ने आस-पड़ोस के लोगों से बात की तो एक शख्स ने इस मामले को लेकर कहा कि ये बहुत झगड़ालू औरत है सभी लोगों से वह लड़ाई झगड़ा करती है और उसकी वजह से कई लोग यहां से मकान खाली करके चले गए है. वहीं इसके बाद नेड्रिक न्यूज़ के रिपोर्टर ने एक और महिला से बात की जिसने बताया कि बाल गोविंद पिछले 9 साल से उनके वहां रह रहे थे और हाल ही में 1 साल पहले उन्होंने पूजा  के पास वाला घर खरीदा है. वहीं इस महिला ने बताया कि बाल गोविन्द बेहद ही सज्जन इंसान है और इस बारे में सबसे पूछ सकते हैं.

पूजा अपन बेटे को देती थी नशे के हैवी डोज

इसी के साथ इस महिला ने बताया कि वो पूजा  नहीं जानती थी लेकिन पूजा  के पति जो उनके दोस्त थे और उनके साथ एक स्कूल में बच्चों को पढ़ते थे तब उन्होंने बताया कि मेरी पत्नी पूजा अच्छी नहीं है वो मेरी माँ से भी लड़ाई करती है. वहीं इस महिला ने खुलासा किया कि वायरल विडियो जो पूजा ने अपने बेटे से बुलवाया है वो सब वो नशा देकर बुलवाती थी. वहीं एक और औरत से बात की जो परचून की दुकान चलती है उसने भी यही जानकारी दी कि उसका बच्चा हमारी दुकान में सामान लेने आया करता था और उसके चेहरे पर पहले से इस तरह के चोट के निशान थे उनका भी यही कहना था की पूजा पांडे ही अपने दोनो बच्चों की ये हालत करती थी. इसी के साथ कई लोगों पूजा पांडे के खिलाफ ही बोला.

जब हमारी टीम वहां पर इस खबर को कवर कर रही थी तभी पुलिस पूजा पांडे को उसके घर पर लेकर आई. वहीं जब इस मामले पर हमारी टीम ने पूजा पांडे से बात करने की कोशिश करती है तब पूजा ने हमारी टीम की वीडियो बनाने लग गई और मीडिया पर ही आरोप लगाने लगी क्योंकि वह तमाम लोगो की भीड़ मौजूद थी और वो कहती है की ये सारी भीड़ अपने बुलाई है. इसके बाद पुलिस पूजा  के घर मे दाखिल हुई पुलिस ने घर छानबीन की.

SHO पर भी इल्जाम लगा चुकी है पूजा 

वहीं इस बीच पूजा हमारी टीम से ऑन कैमरा बात करने के लिए राजी होती हैं और वो बताती है की वो यहां पर दस साल से रह रही है और जब से बाल गोविंद यहां से आए हैं तब से उन्हें बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बाल गोविंदघर पर और घर के सामने शराब की बोतल हड्डियां आदि सामान डालने डालता और उन्हें परेशान करता है. उनके जो पड़ोसी आरोपी है बाल गोविंद उसने और कुछ लोगों ने उनके उसके दूसरे बच्चे को अगवा किया है और घर मे घुसकर उसके बेटे को मार कर घायल कर दिया जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई ऐसा पूजा पांडे ने आरोप लगाया है लेकिन वहां मौजूद लोगों ने पांडे के खिलाफ नारेबाजी भी की और आरोपी बालगोविंद को बेकसूर बताया.वहीं इस मामले में एक और खुलासा ये भी हुआ कि पूजा पांडे पूर्व SHO पर भी इल्जाम लगाया है और ऐसा इसलिए क्योंकि इस पूजा के खिलाफ शायद इस SHO ने कोई कारवाई की हो. क्योंकि यहां के लोग पूजा के अत्चार से परेशान थे और इसके कई सारे विडियो भी समाने आए हैं. जिसमे देखा जा सकता हैं लकी लोग यहां पर बिना बारिश के छता लेकर बाहर आते-जाते हैं.

वहीं अब इस मामले में आरोपी बताये जा रहे बाल गोविंद थाना खोड़ा पुलिस की हिरासत में है और अब ये मामला गहन जाँच का विषय है कि आखिर इस शख्स को किस वजह से गिरफ्तार किया गया है.

Also Read- मुझे ख़ुश करो नहीं तो…भ्रष्टाचार और शोषण का अड्डा बना दिल्ली सरकार का हसनपुर डिपो.

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds