Trending

Top 5 Korean web series : देखिये ये 5 बेस्ट कोरियन वेब सीरीज जिनकी कहानी है बेहद इंट्रेस्टिंग

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 18 May 2023, 12:00 AM | Updated: 18 May 2023, 12:00 AM

Top 5 Korean Web Series – आजकल के युवा वेब सीरीज देखना खूब पसंद करते हैं क्योंकि वेब सीरीज में एक अलग ही तरह का एंटरटेनमेंट देखने को मिलता है. वहीं एंटरटेनमेंट की लिस्ट में कोरियन वेब सीरीज भी शामिल है. क्योंकि आजकल के इंटरनेट के जामने में कोरियन वेब सीरीज का चलन काफी बढ़ गया है. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको बेस्ट कोरियन वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं.

Also Read- रियल लाइफ हीरो से ज्यादा सरकार से प्रभावित है बॉलीवुड, साउथ की ‘कांतारा’ और ‘जय भीम’ जैसी फिल्मे दिखाती है समाज और सरकार की गंदी सच्चाई

स्क्विड गेम (Squid Game)

Squid Game, Top 5 Korean Web Series
Squid Game

बेस्ट कोरियन वेब सीरीज की लिस्ट में पहला नाम स्क्विड गेम का है. इस वेब सीरीज को मौत का शतरंज भी कहा जा रहा है. इस वेब सीरीज में आपकी मर्ज़ी के बिना खींच लिया जाता है साथ ही पीछे हटने का भी मौका दिया जाता है. वहीं ये गेम वाली वेब सीरीज नेटफ्लिक्स की टॉप सीरीज में से एक है.

Vincenzo – Top 5 Korean Web Series

Vincenzo
Source- Google

बेस्ट कोरियन वेब सीरीज की लिस्ट में दूसरा नाम विन्सेन्ज़ो का है. इस सीरीज में एक ऐसे वकील की कहानी दिखाई गई है. जो अपने जन्मस्थान कोरिया में आकर वहां के कुछ  भ्रष्ट लोंगो को उनकी बनाई हुईं दवाइयों जैसा ही कड़वा स्वाद चखाता है. वहीं ये वेब सीरीज भी दर्शकों को खूब पसंद आई है और ये वेब सीरीज में टॉप लिस्ट में शामिल है.

होमटाउन चा-चा-चा (Hometown Cha Cha Cha)

Hometown Cha Cha Cha
Source- Google

इस लिस्ट में अगला नाम होमटाउन चा-चा-चा का है. इस वेब सीरीज में एक ऐसे व्यक्ति की कहानी दिखाई गई है जो अपने टूटे हुए अतीत से बाहर निकलने के लिए हर मुमकिन कोशिश करता है. वहीं इसमें लीड एक्टर्स के बीच की केमिस्ट्री भी कमाल की दिखाई गई है.

नेवर्दलेस (Nevertheless)

Nevertheless, Top 5 Korean Web Series
Source- Google

इसी के साथ नेवर्दलेस वेब सीरीज भी इस लिस्ट में शामिल है. इस वेब सीरीज में देखकर 2 रिएक्शन्स हैं, या तो कोई इसे बेहद पसंद कर रहा है या इससे बिल्कुल उलट किसी को ये बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रही है.

My Name – Top 5 Korean Web Series

My Name
Source- Google

इसी के साथ माई नेम सीरीज भी इस लिस्ट में शामिल है. इस सीरीज की कहानी एक ऐसी महिला के इर्द -गिर्द घूमती है जो अपने पिता की हत्या का बदला लेने निकलती है, और फिर बाद में एक अंडरकवर पुलिस बन बैठती है. इस वेब सीरीज की कहानी काफी इंटरस्टिंग है जो दर्शकों को खूब पसंद आई है.

Also Read- जानिए कितनी पढ़ी लिखी है ‘कालीन भैया’ की वाइफ ‘बीना त्रिपाठी’ , कैसे रखा फिल्म इंडस्ट्री में कदम.

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds