Trending

पैर छूकर लिया आशीर्वाद फिर कर दी गोलियों की बौछार, दलित नेता की हत्या का पूरा कांड : Rakesh Paswan Murdercase

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 15 Apr 2023, 12:00 AM | Updated: 15 Apr 2023, 12:00 AM

Rakesh Paswan Death: इधर उत्तरप्रदेश में योगी जी जहाँ लाइजोल बन कर माफिया रुपी कीटाणुओं का सफाया कर रहे हैं तो वहीँ बिहार में आज भी गुंडे बेख़ौफ़ घूम रहे और मनचाहे लोगों को अपनी बन्दूक का निशाना बना रहे हैं. कल भी इनके निशाने पर बिहार के एक दलित नेता आ गए जिन्हें कुछ गुंडों ने गोलियों से भून कर रख दिया. अंबेडकर जयंती की तैयारियों में जुटे दलित सेना के राष्ट्रीय संगठन सचिव राकेश पासवान को चार लोगों ने ताबड़तोड़ गोलियां मारीं और मौके से फरार हो गए.

दरअसल, घटना गुरुवार शाम को हुई. दलित सेना के राष्ट्रीय संगठन सचिव राकेश पासवान लालगंज थाना इलाके के पंचदमिया में अपने घर पर मौजूद थे. वो अंबेडकर जयंती की तैयारियों में व्यस्त थे तभी 4 लोग बाइक पर सवार होकर आते हैं और पहले तो उनका पैर छूते है फिर हथियार निकाल कर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.  मौके पर मौजूद बाकी लोग कुछ समझ पाते कि क्या हुआ उसके पहले ही चारों बदमाश राकेश की हत्या कर मौके से फरार हो गए.

आनन-फानन में लेकर पहुंचे अस्पताल

खून से लतपत राकेश की बॉडी घर पर पड़ी हुई थी तभी आनन-फानन में राकेश को उनके समर्थक और परिवार के लोग सदर अस्पताल पहुंचे. लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया.  जिसके बाद राकेश के सार्थक अस्पताल में ही जमकर हंगामा करने लगे.  घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी घटना स्थल और अस्पताल में पहुंची.

पैर छूकर लिया आशीर्वाद फिर कर दी गोलियों की बौछार, दलित नेता की हत्या का पूरा कांड : Rakesh Paswan Murdercase — Nedrick News
Rushing to hospital

ALSO READ: लोकसभा चुनाव में BJP के लिए बिहार क्यों महत्वपूर्ण है?

मगर, राकेश के समर्थक और परिजनों ने बवाल करना शुरू कर दिया. साथ ही लालगंज बाजार में भी जमकर तोड़फोड़ मचा दी. सूचना पर डीएम और एसपी भी मौके पर पहुंचे. विरोध बढ़ता देखा ज्यादा पुलिसफोर्स बुलाया गया और अस्पताल परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया. स्थिति संभालते ही पुलिस ने राकेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.

पुलिस ने बरामद किये खोखे और कारतूस

आपको बता दें कि पुलिस ने राकेश के शव को लेकर पोस्त्मर्तम के लिए भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक वारदात की जगह पर पुलिस को गोली के खली खोखे और जिन्दा कारतूस मिले हैं.  पुलिस नभी घटना बारे में राकेश के आसपास वाले लोगों से लगातार ओपूच्ताच कर रही है पुलिस का कहना है कि चार घटना को चार लोगों ने अंजाम दिया है. और मौके पर फरार हैं हम उनकी तलाश कर रहे हैं.

kartoos & khokhe
Source – Google

ALSO READ: कौन है Kajal Hindustani, जिस पर भड़काऊ भाषण के कारण दर्ज हुई FIR

श्रद्धांजलि देने पहुंचे केंद्रीय मंत्री

घटना के बाद हाजीपुर के सांसद और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस लालगंज के जहानाबाद बसंता घाट पर पहुंचे. यहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और घटना को दुखद बताया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने बिहार के लॉ इन ऑर्डर पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है.

बिहार में जंगल राज पार्ट -2 शुरू

अब अजीब इतीफाक की बात है कि एक तरफ उत्तरप्रदेश है जहाँ योगी बाबा सरेआम गुंडों का एनकाउंटर करवा रहे हैं जबकि बिहार में दलित नेता का एनकाउंटर हो रहा है.जो कि मात्र एक खबर बन कर रह गयी है. हाल के दिनों में बिहार में अपहरण, हत्या और लूट की बढ़ती घटनाओं से लोग परेशान हैं.

पैर छूकर लिया आशीर्वाद फिर कर दी गोलियों की बौछार, दलित नेता की हत्या का पूरा कांड : Rakesh Paswan Murdercase — Nedrick News
Jungleraj in Bihar

ALSO READ: क्या आप जानते हैं कि हर राज्य का होता है अपना अलग राज्य गीत?

बिहार में अपराधियों के हौसलों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि घर से छूटे एनएमसीएच के एक डॉक्टर का अभी तक पता नहीं चल पाया है. हाल के दिनों में डकैती, जबरन वसूली, जबरन वसूली, अपहरण और हत्या जैसे अपराधों में बेतहाशा वृद्धि हुई है. यही वजह है कि अब बिहार में कहा जा रहा है कि जंगलराज पार्ट-2 वापस आ गया है.

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds