क्या आप जानते हैं कि हर राज्य का होता है अपना अलग राज्य गीत?

क्या आप जानते हैं कि हर राज्य का होता है अपना अलग राज्य गीत?

दुनिया का 7वां सबसे बड़ा देश है भारत. अपने समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के साथ दुनिया भर में इसने अपनी अलग पहचान बनाई है. पूरा भारत 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित है. हर राज्य की अपनी एक अलग बोली व भाषा है और इसी के अनुसार देश के हर राज्य का अपना एक अलग राज्यगीत भी है.

तो चलिए जानें भारत के कुछ राज्यों को समर्पित अलग-अलग गीतों के बारे में-

अरुणाचल प्रदेश का राज्यगीत 

उत्तरपूर्व में स्थित राज्य है अरुणाचल प्रदेश. अरूणाचल प्रदेश का अर्थ है, ‘उगते सूरज की भूमि’. क्षेत्रफल के हिसाब से यह पूर्वोत्तर के राज्यों में सबसे बड़ा राज्य है. अरुणाचल प्रदेश को समर्पित गीत में राज्य के वीरों की बात की गई है कि किस तरह से उन्होंने पूरे साहस और वीरता के साथ आज़ादी की लड़ाई में अंग्रेजों से लोहा लिया था. गीत की कुछ पंक्तिया इस प्रकार हैं –

गुलामी की काली रातों में

जब डूबा था अपना ये वतन

आज़ाद सवेरा लाने को

कुर्बान हुए थे कितने रतन.

ALSO READ: जंगली जानवरों को पालने और बांधने के लिए भी बने हैं कानून,उल्लघंन करने पर हो सकती है जेल.

सिक्किम का राज्यगीत

भारत के पूर्वोत्तर भाग में स्थित एक खूबसूरत राज्य है सिक्किम. यह चारों ओर ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों से घिरा हुआ है और दूर-दूर तक हरियाली फैली हुई है. प्राकृतिक सुंदरता के कारण यह एक लोकप्रिय और खूबसूरत पर्यटन स्थल भी है. यहां मुख्य रूप से भोटिया, लेपचा और नेपाली समुदायों के लोग रहते हैं और सारे पर्व मनाएं जाते हैं. इस राज्य को समर्पित गीत में बताया गया है कि कैसे किसी भी धर्म की परवाह किए बिना, वीरों ने कदम से कदम मिलाकर आज़ादी की लड़ाई में हिस्सा लिया.

गीत के बोल इस प्रकार हैं – 

बापू र नेहरू सुभाषचन्द्र जस्ता,

जन्मिएको देश हाम्रो .

मन्दिर, मस्जिद, गिर्जाघरहरू,

मिलेको छ राम्रो.

उत्तराखंड का राज्यगीत

उत्तर भारत में स्थित राज्य, उत्तराखंड का निर्माण साल 2000 में कई वर्षों के आंदोलन के बाद किया गया था. पहाड़ों से घिरे इस राज्य को समर्पित गीत में राज्य की प्राकृतिक सुंदरता का बखान किया गया है.

गीत की कुछ पंक्तियां इस प्रकार हैं –

दूर तक फैली हुई हैं

पर्वतों की श्रृंखलाएँ

फरफराती है उनीले

श्वेत मेघों की ध्वजाएँ.

ALSO READ: सरकारी बंगले पर गरमाई सियासत, राहुल गांधी से पहले इन नेताओं के बंगले भी हुए थे खाली.

राजस्थान का राज्यगीत

क्षेत्रफल के अनुसार, भारत का सबसे बड़ा राज्य है राजस्थान. यह राज्य अपनी लोक संस्कृति, खानपान, परंपराओं और सांस्कृतिक विरासत के लिए मशहूर है. इस राज्य को समर्पित गीत में बताया गया है कि कैसे राजस्थान के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. 

इस गीत में बताया गया है कि राज्य के लोग कैसे गांधी और नेहरु के बताए रास्ते पर चले और आज़ादी हासिल की-

घर-घर खादी गाभा बणगी, चाल्यौ चरखो सरणाट

छोड भणाई निकळ्या सैनिक, तजिया ठाट अर बाट

उण धरती पर कियां जबरिया गोरा आय बिराजै

राज गयौ, रजवाड़ा बीत्या, पण वीर रैया अणजांण

पश्चिम बंगाल का राज्यगीत

पश्चिम बंगाल के पड़ोस में नेपाल, सिक्किम, भूटान, असम, बांग्लादेश, ओडिशा, झारखण्ड और बिहार हैं. इसकी राजधानी कोलकाता है. यहाँ की मुख्य भाषा बांग्ला है. इस भाषा में लिखे गए गीत में बंगाल के वीरों की कहानी कही गई है. गीत की कुछ पंक्तियां कुछ इस प्रकार हैं –

हिंदी अनुवाद

नेताजी सुभाष”, वीर “खुदीराम”, शहीद “मतंगिनी”

“श्री अरबिंदो” और “बाघा जतिन” की क्रांतिकारी कहानी

“तमलुक” और “चट्टाग्राम” में

हमारे कई स्वतंत्रता सेनानियों की लड़ाई

पंजाब का राज्यगीत

पंजाब क्षेत्र के अन्य भाग (भारत के) हरियाणा और हिमाचल प्रदेश राज्यों में हैं. इसके पश्चिम में पाकिस्तानी पंजाब, उत्तर में जम्मू और कश्मीर, उत्तर-पूर्व में हिमाचल प्रदेश, दक्षिण और दक्षिण-पूर्व में हरियाणा, दक्षिण-पूर्व में केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ और दक्षिण-पश्चिम में राजस्थान राज्य हैं.

यहां बोली जाने वाली प्रमुख भाषा पंजाबी हैं. पंजाबी में लिखे गए गीत में देशभक्ति की भावना को उजागर किया गया है. गीत के बोल हैं –

दीवा मेरे वतन दा बलदा सदा रहे

बूटा आज़ादियाँ दा फलदा सदा रहे’’

कर्जा अजे बड़ा है, होया ना सुरखरू

ALSO READ: ‘मोदी को फंसाने के लिए बनाया गया था दबाव’, अमित शाह ने कांग्रेस का धागा खोल दिया.

हरियाणा का राज्यगीत

साहां तो वध मैनु, वतन दी आबरू हरियाणा उत्तर भारत का एक राज्य है, जिसकी राजधानी चंडीगढ़ है. इसकी सीमायें उत्तर में पंजाब और हिमाचल प्रदेश, दक्षिण एवं पश्चिम में राजस्थान से जुड़ी हुई हैं. हरियाणा के गीत में राज्य के वीरों के बलिदान के बारे में बताया गया है. गीत के बोल हैं –

किस्सा दिखे सुणाऊँ लोग्गो, करकै सुणियो पूरा ख्यास.

आज़ादी की लड़ी लड़ाई, हरियाणा नै सबतै खास.

हरियाणा वीरां की भूम्मी, बलिदानी न्यारा इतिहास.

कुलछेत्तर के रणछेत्तर म्हं, किरसण-बाणी आयी रास.

गुजरात का राज्यगीत

गुजरात को “पश्चिमि भारत का गहना” भी कहा जाता है और यह अपनी अनोखी और समृद्ध संस्कृति के लिए जाना जाता है. राज्य में पतंगबाजी और नवरात्रि के दौरान डांडिया उत्सव देश-विदेश में काफी लोकप्रिय हैं. गुजरात के राज्यगीत के बोल हैं – 

हिंदी अनुवाद

जय हे, जय गुजरात ! तुझे है वंदन सौ सौ बार,

तूझ से ही भारत माता की स्वतंत्रता साकार…

सत्याग्रह की जली ज्योत पहली तेरे प्रांगण में,

दांडीकूच के कदम करे जयघोष अभी कण कण में;

मुक्तिदूत गांधी का तूने दिया परम उपहार,

तुझे है वंदन सौ सौ बार…

हिमाचल प्रदेश का राज्यगीत

हिमाचल प्रदेश उत्तर भारत में स्थित है. यह उन कुछ राज्यों में से एक है जिस पर बाहरी रिवाजों का ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा है. हालांकि, तकनीकी प्रगति के साथ, राज्य में तेजी से बदलाव हुए हैं. हिमाचल प्रदेश एक बहुसांस्कृतिक और बहुभाषी राज्य है. सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषाओं में से कुछ हिंदी और पहाड़ी है. हिमाचल के गीत देश के लिए बलिदान देने वाले योद्धाओं को याद किया गया है. गीत के बोल हैं –

पहाड़ी गांधी कांशी ने था, खूब पहाड़ जगाया

आज़ादी रे गीत लिखे थे, चोल़ा काल़ा पाया

सूरत सिंह ने जलसे कित्ते, कम्म कमाए न्यारे

असां आज़ादी तां पाई जे, कई बहादुर बारे

कर्नाटक का राज्यगीत

कर्नाटक दक्षिण का एक राज्य है. इस राज्य की स्थापना 1 नवंबर 1956 में हुई थी, जबकि इसे कर्नाटक नाम 1 नवंबर 1973 को मिला था. इससे पहले यह मैसूर राज्य के रूप में जाना जाता था. कर्नाटक के राज्यगीत में राज्य की खूबसूरती का बखान किया गया है. गीत के बोल हैं –

हिंदी अनुवाद

आप की जय हो मां कर्नाटक,

भारत माता की बेटी!

सुंदर नदियों और जंगलों की भूमि की जय!

संतों और द्रष्टाओं के निवास की जय!

ALSO READ: जानिए कौन हैं अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा देने वाले जस्टिस दिनेश शुक्ला.

मणिपुर का राज्यगीत

मणिपुर भारत का एक पूर्वोत्तर राज्य है. यह राज्य अपनी खूबसूरती और संस्कृति के लिए बेहद लोकप्रिय है. इसके अलावा यहां की नृत्य कला भी काफी मशहूर है. गीत के बोल कुछ इस प्रकार हैं-

हिंदी अनुवाद

एक स्वर्णिम भूमि मणिपुर

आपका नाम मणिपुर

पानी की गहराई से एक मोती

जंगल में एक फूल

तमिलनाडु का राज्यगीत

तमिलनाडु, भारत के दक्षिण में स्थित एक ऐसा राज्य है, जो अपनी धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता है. यहां का इतिहास और सुंदरता पर्यटकों को बेहद आकर्षित करती है. तमिलनाडु की वेशभूषा, खानपान, संस्कृति, इतिहास और पर्यटन स्थल इसे बेहद खास बनाते हैं. गीत के बोल हैं –

समुद्र के किनारे से लिपटी धरती !

इस महान भारतीय महाद्वीप में सुशोभित चेहरे के साथ!

दक्षिण! विशेष रूप से दैवीय द्रविड़ देश!

अपने सुंदर घुमावदार मस्तक पर सौन्दर्यपरक तिलकम के रूप में !

उस तिलकम की सुगबुगाहट की तरह, सारी दुनिया को मदहोश करने के लिए!

जम्मू-कश्मीर का राज्यगीत

हिमालय की गोद में बसा जम्मू और कश्मीर किसी स्वर्ग से कम नहीं है. यहां की संस्कृति, समृद्ध कला और वास्तुकला और मध्यकालीन युग की संस्कृति को दर्शाते हैं. जम्मू और कश्मीर की संस्कृति विशिष्ट और विविध है.

गीत का स्थानीय भाषा में ऑडियो है, जिसे आप यहां सुन सकते हैं.

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश की संस्कृति भारतीय पारंपरिक रीति-रिवाजों और प्रथाओं का एक मेल है. ऋग्वेद की उत्पत्ति उत्तर प्रदेश की इस मिट्टी में हुई थी. प्राचीन वैदिक साहित्य, महाकाव्य, महाभारत, रामायण तथा गीता आदि महान ग्रंथों के उल्लेखनीय हिस्सों का मूल स्थान उत्तर प्रदेश में स्थित है. यहां के गीत के बोल हैं – 

उत्तर प्रदेश समेटता खुद को इतिहास के पन्नों में

पिढ़ियों की संस्कार संस्कृति से

अपना एक अस्तित्व दिखाया

उत्तर प्रदेश ने भारत को और भी महान बनाया.

ऐसे है देश के सारे राज्यों के अपने संस्कृति और परम्पराओं और अपनी विरासत के अनुसार अपने अपने राज्यगीत है जिसे वो अपने हर राज्यस्तरीय अनुष्ठानों में कार्यक्रम की शुरुआत से पहले राज्य के सम्मान में गाते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here