Trending

China को लेकर राहुल गांधी का बयान, इंटरनेशनल मसले पर इवेंट नहीं, शक्ति काम करती है, राजनाथ सिंह का पलटवार

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 17 Dec 2022, 12:00 AM | Updated: 17 Dec 2022, 12:00 AM

China को लेकर राहुल गांधी का बीजेपी (BJP) पर हमला

Rahul Gandhi on China & Tawang Controversy : राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के 100 दिन पूरे हो चुके हैं। इसी को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जयपुर (Jaipur) में पत्रकारों से बातचीत की। इस बातचीत में राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा की चर्चा तो की ही साथ में उन्होंने चीन-भारत (China-India) के सैनिकों के बीच हाल ही में हुए झड़प के मामले में मोदी सरकार (Modi Government) को घेरने की कोशिश की है। राहुल गांधी ने सरकार को घेरते हुए कहा कि, “चीन के मसले पर सरकार लगातार जनता, विपक्ष और मीडिया के सवालों को इग्नोर कर रही है, लेकिन इसे इग्नोर नहीं किया जा सकता है, ना छिपाया जा सकता है।” उन्होंने आगे काह कि चीन का ऑपरेशन बहुत धड़ले से चल रहा है। एक तरफ चीन में तैयारी की जा रही है वहीं हिंदुस्तान की सरकार सोई हुई है। 

Also read- VIJAY DIWAS : 1971 का वो युद्ध जब पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों ने किया था आत्मसमर्पण

इंटरनेशनल मसले पर इवेंट नहीं, शक्ति काम करती है

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पर आरोप लगते हुए कहा कि हिंदुस्तान की सरकार इवेंट बेस्ड काम करती है, जबकि वो युद्ध की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के विदेशी कूटनीति पर कहा कि इंटरनेशनल मसले पर इवेंट नहीं, शक्ति काम करती है। राहुल ने विदेश मंत्री एस जयशंकर पर टिप्पणी करते हुए कहा कि, “मैंने तीन-चार बार यह बात दोहराई है और उन्हें समझना चाहिए। चीन के मुद्दे पर सिर्फ विदेश मंत्री के बयान आते हैं, विदेश मंत्री को अपनी समझ गहरी करना चाहिए।”

कांग्रेस सरकार में भी चीन अरुणाचल को कहता था ‘दक्षिणी तिब्बत’

राहुल गांधी ने अपने बयान में यह तो कह दिया की विदेश मंत्री को अपनी समझ और गहरी करनी चाहिए लेकिन उन्हें 2012 में संसद में दिए गए अपने विदेश राज्य मंत्री ई अहमद का वह बयान भी याद कर लेना चाहिए, जिसमें उन्होंने कहा था कि, “चीन अवैध रूप से अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) को ‘दक्षिण तिब्बत’ कहता है।” उस समय उन्होंने अपने बयान में यह भी कहा था कि चीन पूर्वी क्षेत्र में भारत और चीन के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा पर विवाद करता है और अरुणाचल प्रदेश राज्य में लगभग 90,000 वर्ग किमी भारतीय क्षेत्र का दावा करता है। उस समय राहुल गांधी ने चीन और देश की सरकार पर कोई टिप्पणी नहीं की थी, लेकिन राहुल गांधी को इस बार बयान देने से पहले अपने म्यान में जरूर झांक कर देखना चाहिए था। 

राजनाथ सिंह ने दिया जवाब 

राहुल के इस बयान के बाद देश में सियासत शुरू हो चुकी है। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने राहुल गांधी के इस बयान का जवाब देते हुए कहा कि, “गलवान हो चाहे तवांग जिस तरह से हमारी सेना ने पराक्रम दिखाया है हमे उन पर गर्व है। उन्होंने राहुल गांधी को घेरते हुए कहा कि, “हमने कभी विपक्ष के इरादे पर सवाल नहीं उठाया है, बल्कि हमने हमेशा उनकी पॉलिसी को लेकर उनको घेरा है। राजनीति कभी झूठ बोल कर नहीं की जा सकती है।” 

Also read- Elon Musk ने Twitter से किया अपने प्रतिद्वंदी Koo को निलंबित, बड़े-बड़े पत्रकार भी हैं निलंबन में शामिल

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds