‘क्या अल्लाह बहरा है…’, भाजपा नेता इश्वाराप्पा ने कहा -मुझे अजान सुनने से होती है तकलीफ…

‘क्या अल्लाह बहरा है…’, भाजपा नेता इश्वाराप्पा ने कहा -मुझे अजान सुनने से होती है तकलीफ…

कर्नाटक में भाजपा नेता ईश्वरप्पा ने अजान को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि क्या अल्लाह बहरा है जो आप माइक पर चिल्लाते हैं. फिर भी अल्लाह को तकलीफ नहीं होती है. बीजेपी नेता ने कहा कि अजान की आवाज से उन्हें सिरदर्द होता है. नेता के इस बयान पर हंगामा मचने के आसार हैं. मंगलुरु में बोलते हुए बीजेपी विधायक ईश्वरप्पा ने कहा, मैं जहां भी जाता हूं यह (अजान) मेरे लिए सिरदर्द होता है. इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह जल्द ही समाप्त हो जाएगा क्योंकि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आना है. यह आज नहीं तो कल आ ही जाएगा और यह खत्म हो जाएगा.

जोर -जोर चिल्लाने से ही सुनता है इनका अल्लाह – ईश्वरप्पा

इश्वरप्पा ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सभी धर्मों का सम्मान करने के लिए कहा, लेकिन मुझे लगता है फिर भी ये पूछना चाहिए कि क्या अल्लाह केवल तभी सुन सकता है जब आप माइक पर चिल्लाते हैं? बीजेपी विधायक ने कहा, हिंदू भी मंदिरों में भजन और प्रार्थना करते हैं. हम उनसे ज्यादा धार्मिक हैं और यह भारत माता हैं जो धर्मों की रक्षा करती हैं. लेकिन अगर आप कहेंगे कि अल्लाह केवल तभी सुनता है जब आप माइक का इस्तेमाल करते हैं तो मैं ये जरूर पूछूंगा कि क्या वह बहरा है?

टीपू सुल्तान को कहा था मुस्लिम गुंडा

कर्नाटक में बीजेपी के बड़े नेताओं में ईश्वरप्पा की गिनती होती है. वे राज्य के डिप्टी सीएम भी रहे हैं. इसके पहले भी ईश्वरप्पा कई विवादित बयान दे चुके हैं. एक बार टीपू सुल्तान को मुस्लिम गुंडा कह दिया था. इस बयान पर खूब हंगामा हुआ था और उन्हें धमकी भी मिली थी.

भगवा बनेगा राष्ट्रीय ध्वज

बीते साल ही ईश्वरप्पा ने एक बयान में कहा था कि आरएसएस का भगवा एक दिन राष्ट्रीय ध्वज बनेगा. उन्होंने कहा था कि भगवा बलिदान का प्रतीक है और हजारों सालों से लोगों के मन में इसके लिए सम्मान है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here