‘गमला चोर’ मनमोहन यादव हुआ अरेस्ट, YouTuber एल्विश यादव पर क्यों लगा आरोप?

By Reeta Tiwari | Posted on 1st Mar 2023 | वायरल खबरें
ELVISH YADAV

गुरुग्राम में G20 समिट के लिए रखे गए गमलों को चोरी करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं, हरियाणा पुलिस ने मनमोहन यादव नाम के व्यक्ति को गमला चोरी के लिए अरेस्ट किया है. लेकिन सोशल मीडिया पर चर्चित यूट्यूबर एल्विश यादव को लोग निशाना बना रहे हैं. लोग फोटो और वीडियो शेयर करते हुए कर रहे हैं कि वीडियो में दिख रही कार किसी और की नहीं बल्कि इंडियन यूटूबर एल्विश यादव की है और इसके लिए उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं . वायरल वीडियो में कुछ लोगों को गमले चुराकर गाड़ी में रखते हुए देखा जा सकता है. ये गमले जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर यहां की सजावट के लिए लाए गए थे. सोशल मीडिया पर लोग मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव को 'गमला चोर' बोलकर धड़ल्ले से ट्वीट कर रहे हैं. इनका कहना है कि जिस लग्जरी गाड़ी का इस्तेमाल गमले चुराने के लिए किया गया है, वो एल्विश की है. दूसरी तरफ एल्विश ने ट्वीट कर इन आरोपों से इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि उनके बारे में फर्जी खबरें फैलाई जा रही हैं. और ये भी कहा कि मीडिया पर किसी के बारे में कुछ भी गलत फ़ैलाने से पहले हर चीज की जांच कर लेनी चाहिए और ऐसे ही हर किसी को बदनाम नहीं करना चाहिए.

इस वजह से आया एल्विश यादव का नाम 

सोशल मीडिया पर लोग गमला चोरी के वीडियो के साथ एक तस्वीर भी शेयर कर रहे हैं. इस तस्वीर में एल्विश दिख रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि यह बीते साल की है, जब एल्विश राजस्थान के तिजारा पहुंचे थे.

सोशल मीडिया पर लोग दावा कर रहे हैं कि जिस गाड़ी में वह पहुंचे थे, वही नंबर प्लेट वाली गाड़ी गमला चोरी के वीडियो में दिखाई दे रही है. नीतीश भारद्वाज नाम के यूजर ने कहा, 'गुरुग्राम में जी-20 के लिए लाए गए फूलों के गमले यूट्यूबर एल्विश यादव की कार से चुराए जा रहे हैं?' उन्होंने गमला चोरी का वीडियो और एक तस्वीर शेयर की है.

ALSO READ: ये हैं भारत के 10 सबसे अमीर कंटेंट क्रिएटर्स, YOUTUBE से करते हैं करोड़ों की कमाई

कौन है एल्विश यादव?

एल्विश यादव वीडियो बनाते हैं. उनकी शॉर्ट फिल्म यूट्यूब पर अक्सर ट्रेंड करती हैं. वह यूट्यूबर और एक्टर होने के साथ ही एक एनजीओ भी चलाते हैं. इसका नाम ' 'एल्विश यादव फाउंडेशन' है.

वीडियो पर एल्विश ने दिया रिएक्शन

इस मामले में एल्विश ने मंगलवार, 28 फरवरी की रात सफाई देते हुए कई ट्वीट किए.और साथ ही उन्होंने  कई लोगों को मानहानि का मुकदमा करने की चेतावनी भी दी. उन्होंने कहा, 'ये मेरी कार नहीं है. मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि मुझे लेकर झूठी जानकारी न फैलाएं. मैं उन लोगों पर मुकदमा कर रहा हूं जो मेरे बारे में गलत जानकारी फैला रहे हैं.

' एक और ट्वीट में उन्होंने कहा, 'सिर्फ इसलिए कि मुझे एक बार कार में देखा गया था, इसका मतलब यह नहीं है कि मैं इसका मालिक हूं. कुछ गंदी सोच, जिन्हें झूठी कहानी गढ़ने की आदत है, वे एक बार फिर अपने बिलों से एक गढ़ी हुई कहानी लेकर बाहर आ गए हैं. मुझे भूल जाओ, वो देश या पीएम को भी नहीं छोड़ते. आप उनसे इससे ज्यादा की उम्मीद नहीं कर सकते.'

ALSO READ: अपने यूट्यूब चैनल से कितना कमा लेते हैं Ravish Kumar ? जानिए कितनी है रवीश कुमार की कुल संपत्ति?

‘हिन्दुओं के लिए बोलता था, और अब भी बोलूँगा’

एक और ट्वीट में उन्होंने कहा, 'आप सभी के लिए एक और मैसेज, झूठ के पैर नहीं होते, ज्यादा देर तक नहीं चल पाता. इसलिए कितना भी जोर लगा लो, कितने भी नैरेटिव सेट कर लो, हिंदुओं के लिए बोलता आया था, बोलता हूं और आगे भी बोलूंगा. जय श्री राम. ' एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, 'आधे गुरुग्राम की गाड़ी मेरे नाम पर ही तो चल रही है. इन अनपढ़ों को चेक करना सिखाओ कि मालिक कैसे चेक करते हैं कार का.'

खुद लोगों को दे रहे हैं जवाब

एल्विश यादव ने खुद पर आरोप लगा रहे लोगों को भी जवाब दिए हैं. एक यूजर ने राजस्थान वाली वीडियो का स्क्रीनशॉट शेयर किया. जिसमें गाड़ी की नंबर प्लेट दिख रही है. इस पर कमेंट करते हुए एल्विश ने कहा, 'भाई तैयार हो जाओ पैसा लेकर. मानहानि का केस करूंगा. तेरा घर जाएगा इसमें.' एक अन्य यूजर ने कई स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं.

इसके जवाब में एल्विश ने कहा, 'ये पॉकीमॉन जैसा नाम वाले डॉक्टर इतने खाली बैठे हैं. इनको कोई परिवहन ऐप चलाना सिखाओ और इसकी डिग्री चेक करो.' एल्विश के कमेंट सेक्शन में भी लोगों ने आरोपों की झड़ी लगा दी है.

Reeta Tiwari
Reeta Tiwari
रीटा एक समर्पित लेखक है जो किसी भी विषय पर लिखना पसंद करती है। रीटा पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ, विदेश, राज्य की खबरों पर एक समान पकड़ रखती हैं। रीटा नेड्रिक न्यूज में बतौर लेखक काम करती है।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

अन्य

प्रचलित खबरें

© 2022 Nedrick News. All Rights Reserved.