खुद ही बेज्ज़त होते रहते हैं विवेक अग्निहोत्री…कभी Zee Cine अवार्ड को कहते थे बुरा-भला, अब उसी मंच पर ले रहें है अवार्ड…

खुद ही बेज्ज़त होते रहते हैं विवेक अग्निहोत्री…कभी Zee Cine अवार्ड को कहते थे बुरा-भला, अब उसी मंच पर ले रहें है अवार्ड…

साल 2022 की सबसे चर्चित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को जी सिने अवॉर्ड्स 2023 से नवाजा गया है. फिल्म को बेस्ट फिल्म, बेस्ट स्क्रीनप्ले और बेस्ट एक्टर समेत बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल के लिए अवॉर्ड दिया गया है. अवॉर्ड के साथ तस्वीर शेयर करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने लंबा-चौड़ा नोट लिखा है. जिसके लिए उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. फिल्म क्रिटिक और एक्टर कमाल राशिद खान ने भी अग्निहोत्री पर तंज कसा है.

अवार्ड पर ट्वीट कर लिखी ये बात 

जी सिने अवार्ड मिलने पर विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “लोगों की फिल्म #TheKashmirFiles ने #ZeeCineAwards2023 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ पटकथा, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और नकारात्मक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता” और साथ ही ये भी लिखा कि, “हम यह पुरस्कार शहीद संजय शर्मा को समर्पित करते हैं जिन्होंने कल कश्मीर में धार्मिक आतंकवाद के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी”.

पुराना ट्वीट हो रहा वायरल

दरअसल विवेक अग्निहोत्री का एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने Zee Cine Awards को स्वांग बताया था.  इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि इस अवॉर्ड को बैन कर देना चाहिए. लेकिन अब ये अवॉर्ड मिलने पर अग्निहोत्री ने इस अवॉर्ड का आभार व्यक्त किया है. इसी को लेकर केआरके ने कहा है कि विवेक अग्निहोत्री को अपनी बात पर टिके रहना चाहिए.

ALSO READ: जब PM से आम वाले सवाल पर उड़ा था अक्षय कुमार का मजाक

केआरके ने ट्वीट करते हुए कसा तंज

केआरके ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर का नया और पुराना ट्वीट शेयर करते हुए लिखा,”भाई विवेक अग्निहोत्री कम से कम एक बार तो अपनी बात पर टिके रहो. खुद ही जलील होते रहते हो.” केआरके के ट्वीट पर अन्य लोग भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, जिनमें से कुछ यूजर्स केआरके की खिंचाई कर रहे हैं.

यूज़र्स ने दिए रिएक्शन

राष्ट्रभक्त नाम के यूजर ने लिखा,”सर इसमें गलत क्या है? पहले केआरके को थर्ड ग्रेड का हीरो मानते थे लोग, लेकिन अब आप सही रिव्यू करते हो तो फर्स्ट ग्रेड में आ गए. उसी तरह पहले ये अवॉर्ड बायस्ड थे, अब नहीं है. समझ गए होंगे. अगर नहीं तो थर्ड ग्रेड में ही रहिए. पूनम नाम की यूजर ने लिखा,”ये तो तुमने कॉपी किया है, अपना कुछ लिखो.” वहीं अन्य यूजर ने लिखा,”जहां वजन,वहां भजन वाले लोग हैं ये.”

ALSO READ: देशभक्ति का जज्बा रखने वाले अक्षय कुमार ने अभी तक क्यों नहीं ली भारत की नागरिकता, जानिए वजह

अग्निहोत्री का पुराना ट्वीट 

विवेक अग्निहोत्री ने कई सालों पहले अपने ट्वीट में लिखा था,”जी सिने अवॉर्ड स्वांग है और कुछ भी नहीं. ऐसे प्रचार करने वाले अवॉर्ड को बैन करने का प्रावधान होना चाहिए.”

वहीं अब उन्होंने अवॉर्ड की तस्वीर साझा करते हुए लिखा है, “लोगों की फिल्म #TheKashmirFiles ने #ZeeCineAwards2023 में बेस्ट फिल्म, बेस्ट स्क्रीनप्ले, बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल का अवॉर्ड जीता है.”हम यह अवॉर्ड शहीद संजय शर्मा को डेडिकेट करते हैं जिन्होंने कल कश्मीर में धार्मिक आतंकवाद के लिए अपनी जान की आहुति दे दी.” 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here