पाकिस्तान में बैठकर जावेद अख्तर ने उतार दी पकिस्तान की इज्ज़त, ‘26/11 हमले के आतंकी अभी भी मुल्क में घूम रहे सरेआम’

पाकिस्तान में बैठकर जावेद अख्तर ने उतार दी पकिस्तान की इज्ज़त, ‘26/11 हमले के आतंकी अभी भी मुल्क में घूम रहे सरेआम’

बॉलीवुड के प्रसिद्ध गीतकार और डॉयलाग राइटर जावेद अख्तर (Javed Akhtar) इन दिनों तीन दिवसीय फैज़ फेस्टिवल में शामिल होने के लिए पाकिस्तान के लाहौर में गए हुए हैं. इस शो में जावेद अख्तर समेत दुनिया भर के कई देशों के लोग शामिल हो रहे हैं. तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में डांस, नाटक, चर्चा समेत 60 से ज्यादा अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए. उन्होंने वहां पर अपनी किताब का विमोचन किया. फेस्टिवल के आखिरी दिन उन्होंने कुछ ऐसी कड़वी बातें कहीं, जिसे सुनकर हर पाकिस्तानी की नजरें शर्म से झुक गई. यहां गीतकार ने पाकिस्तान पर तंज कसा और आतंकियों को पनाह देने की निंदा की. उन्होंने कहा- हम तो बंबई के लोग हैं, हमने देखा हमारे शहर पर कैसे हमला हुआ था. वो लोग नॉर्वे से तो नहीं आए थे, ना ही इजिप्ट से आए थे. वो लोग आपके मुल्क में अभी भी घूम रहे हैं.

‘आपके मुल्क में क्यों नहीं हुआ लता जी का कार्यक्रम’

पाकिस्तान की नीचता पर वार करते हुए जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने कहा, ‘हमने तो नुसरत फतेह अली खान के बड़े-बड़े फंक्शन किए हैं, मेहंदी हसन के बड़े-बड़े फंक्शन किए हैं. आपके मुल्क में तो लता मंगेशकर का कोई फंक्शन नहीं हुआ. तो हकीकत ये है कि अब हम एक-दूसरे को इल्जाम न दें. इससे बात नहीं होगी. अहम बात ये है कि इन दिनों जो ये फिजा गरम है, वह कम होनी चाहिए.

‘नार्वे-इजिप्ट से नहीं पाकिस्तान से आये थे मुंबई के हमलावर’

मुंबई हमले पर बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘हम तो बम्बई के लोग हैं. हमने देखा है कि हमारे शहर पर कैसे हमला हुआ था. वो हमलावर  लोग नार्वे से तो नहीं होनी चाहिए और न ही इजिप्ट से आए थे. वे सब लोग अब भी आपके मुल्क में इधर-उधर घूम रहे हैं. तो ये शिकायत अगर हिंदुस्तानी के दिल में हो तो आपको बुरा नहीं मानना चाहिए.’ 

ALSO READ: जिल्लू यादव का हुआ निधन, 26/11 हमले में आतंकियों से लड़ी थी लड़ाई

फैन्स ने जावेद अख्तर जमकर की तारीफ 

पाकिस्तान में दिया जावेद अख्तर का ये बयान सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. लोगों ने गीतकार के बयान की तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा- अगर पूरा इंटरव्यू मिल जाए देखने को तो क्या बात होगी. दूसरे ने लिखा- बहुत बढ़िया.

शख्स ने लिखा- इसी को देशभक्ति कहते हैं. यूजर ने गीतकार के लिए भारत रत्न की मांग कर डाली है. शख्स का कहना है कि- जावेद साहब के लिए इसीलिए अभी भी मेरे दिल में प्यार है. कमेंट बॉक्स में कुछ लोगों ने क्लैपिंग इमोजी बनाया है. तो किसी ने कहा कि उनके दिल में जावेद अख्तर के लिए इज्जत और भी बढ़ गई है.

ALSO READ: 12 साल पहले का वो खतरनाक मंजर, 60 घंटों तक चला था खूनी खेल!.

जावेद की खरी-खोटी से झुके पाकिस्तानियों के सिर

सबसे बड़ी बात ये है कि पकिस्तान में ही पाकिस्तान कि बेज्ज़ती करने के बाद भी इस बार पाकिस्तानियों ने विरोध नहीं किया बल्कि ऐसा लग रहा था कि जैसे की वो लोग खुद में शर्मिंदा थे और अपने देश की इन करतूतों को अच्छी तरह जानते हैं. उन्होंने दोनों मुल्कों के बीच भाईचारा बढ़ाने और आपसी विवादों को शांति के साथ निपटाने की वकालत की.

ALSO READ: कंगना के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया वॉरेंट, जावेद अख्तर से जुड़ा है मामला, जानिए इसके बारे में….

5 साल बाद पाकिस्तान पहुंचे थे जावेद

जावेद अख्तर (Javed Akhtar) पाकिस्तान ने इस फैज़ फेस्टिवल में 5 साल के बाद शिरकत की है. इस फेस्टिवल की शुरुआत वर्ष 2015 में हुई थी. इसका आयोजन पाकिस्तान का फैज़ फाउंडेशन ट्रस्ट और अलहमरा आर्ट्स काउंसिल मिलकर करते हैं. जिन फैज के नाम पर ये कार्यक्रम होता है, वे वही फैज अहमद हैं, जिन्होंने विवादास्पद ‘हम देखेंगे, लाजिम है हम भी देखेंगे…’ की नज्म लिखी थी.  

अली जफ़र  के साथ मिलकर बांधा समा

सोशल मीडिया पर जावेद अख्तर की पाकिस्तानी सिंगर अली जफर संग जुगलबंदी पसंद की जा रही है. जैम सेशन के इस वीडियो में अली जफर किशोर कुमार के गाने जिंदगी आ रहा हूं मैं… को गा रहे हैं. वीडियो में जावेद अख्तर और अली जफर लोगों के बीच बैठे हैं. माहौल पूरा संगीतमय है. जावेद और अली के इस जैम सेशन ने लोगों का दिल खुश कर दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here