जब से देश में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर बनी विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) रिलीज हुई है, तब से हर रोज कोई नया विवाद इस फिल्म से जुड़ जाता हैं। कभी ये विवाद देश के नेताओं के विवादित बयान से उत्तपन्न होता हैं तो कभी ये विवाद बॉलीवुड के कुछ कलाकारों के बयान से खड़ा जाता हैं। कोई ‘द कश्मीर फाइल्स’ की बॉक्सऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई से बौखलाया हुआ है तो कोई इस कमाई को कश्मीरी पंडितों को दान देने का ज्ञान विवेक अग्निहोत्री को देता नजर आता हैं।
हाल ही में The Kashmir Files फिल्म को लेकर देश के दो जाने-माने पत्रकार (Journalist) शुभंकर मिश्रा (Shubhankar Mishra) और प्रज्ञा मिश्रा (Pragya Mishra) ट्वीटर पर भीड़ गए। दोनों में ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर इतनी बहस हुई कि बात 2010 में आई करण जौहर द्वारा निर्देशित की गई बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की सुपरहिट फिल्म ‘माय नाम इज खान’ ( My Name is Khan ) पर आ गई, आगे Shubhankar Mishra और Pragya Mishra की बहस में हिंदुस्तान की सोच पर बात आ गई। दोनों पत्रकार में से कोई पीछे हटने का नाम नहीं ले रहा था।
क्यों हुई बहस
दरअसल यूट्यूब पत्रकार प्रज्ञा मिश्रा ने एक ट्ववीट करते हुए ‘द कश्मीर फाइल्स’ के प्रोडूसर और निर्देशक विवेक अग्निहोत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि वो आदमी कश्मीर फाइल्स बनाकर देश को मामा बनाकर पैसा कमाकर कश्मीरी पंडितों को बदहाल छोड़कर निकल गया। अक्षय कुमार ने भी वही बुद्धि लगाई है। विमल कुमार ने पृथ्वीराज की रिलीज से पहले मुगलों और इतिहास का गाना शुरू कर दिया है। पैसे पीटने वाले देश की भावनाओं से खेलना ठीक से सीख चुके हैं। प्रज्ञा का यह ट्वीट आजतक के एंकर शुभंकर मिश्रा को पसंद नहीं आया।
उन्होनें प्रज्ञा के इस ट्ववीट को आड़े हाथ लेते हुए उन्हें रिप्लाई किया कौन सा फ़िल्मकार किसी विषय पर फ़िल्म बनाकर सारा पैसा उस समाज या विषय से जुड़े लोगों को दान कर जाता है? आप एक पक्ष की बात कर रहीं, Mulk या My Name is Khan वालों ने देश में पीड़ित मुस्लिमों को क्या दिया? किसी ‘सोच’ से इत्तफ़ाक़ नहीं रखने के चलते भाषायी मर्यादा लांघ विरोध के लिए विरोध उचित नहीं। शुभंकर के इस जवाब से प्रज्ञा ने फिर उनपर पलटवार किया और ट्वीट किया – मैं हिंदुस्तानी सोच से इत्तेफाक रखती हूं। आपके यहां तो तुस्सी भी गाली है. उसका मैं कुछ नहीं कर सकती। मैंने हिंदी व्याकरण के हिसाब से कुछ अमर्यादित नहीं कहा। मैं फिल्म प्रचार पैटर्न बात कर रही हूं और बहुत फिल्मकारों ने दान किया है। माई नेम इज खान से थोड़ा इधर उधर देखेंगे तो जरूर दिखेगा।
आपको बता दें , गोंडा से तालुक्क रखने वाले शुभंकर मिश्रा देश के बड़े टीवी न्यूज़ चैनेलों में से एक आजतक के पत्रकार और एंकर हैं। वो इससे पहले TV9 भारतवर्ष चैनल में काम करते थे। शुभंकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उनकी फैन्स फॉलोइंग मिलियन्स में हैं। ये देश के हर छोटे से बड़े मुद्दे पर बड़ी बेबाकी से अपनी राय सोशल मीडिया पर रखते हैं। इनके बनाएं गए इंस्टा रील्स काफी वायरल होते हैं।
वहीं लखनऊ की प्रज्ञा मिश्रा निडर ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए जानी जाती हैं। यूट्यूब चैनल Pragya Ka Panna के द्वारा प्रज्ञा मिश्रा अपने निष्पक्ष पारदर्शी तरीके से न्यूज़ खबरों को जनता तक पहुंचाने का काम करती है। इन्होनें दूरदर्शन टीवी पर कुछ टेलीविज़न शो जैसे क्लासिकल वॉयस ऑफ़ इंडिया, जीवन के रंग फिलमो के संग की मेजबानी भी की है। ये ऑल इंडिया रेडियो और भारत समाचार के लिए भी काम कर चुकी हैं।