नागरिकता को लेकर अक्षय कुमार ने दी सफाई
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अक्सर भारत की नागरिकता को लेकर चर्चा में रहते हैं. जहाँ अक्षय कुमार के दिल में भारत के लिए देशभक्ति देखने को मिलती है. वहीं भारत की नागरिकता की वजह से उन्हें ट्रोल भी किया जाता है. इसी बीच एक बार फिर से खिलाड़ी कुमार नागरिकता की वजह से चर्चा में हैं.
जानिए क्या है अक्षय की नागरिकता का मामला
अक्षय कुमार ने अपने बुरे दौर को भी याद करते हुए बताया कि उनकी लगातार 15 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी।, ‘मुझे लगा भाई, मेरी फिल्में काम नहीं कर रही हैं और लोगों को काम करना होता है। मेरे कनाडा के दोस्त ने मुझसे कहा, यहां आ जाओ। मैंने उसके लिए आवेदन किया और मुझे मिल गया। मेरी दो फिल्में रिलीज होनी बाकी थी और मेरा लक पलट गया। वह दोनों फिल्में सुपरहिट हो गई। मेरे दोस्त ने कहा, ‘वापस जाओ और काम करना शुरू करो. मुझे कुछ फिल्में मिली और मैंने काम करना शुरू किया।
भूल गये थे नागरिकता
अक्षय ने ये भी बताया कि मैं यह भूल गया कि मेरे पास अभी भी वहीं पासपोर्ट है। मुझे कभी नहीं लगा कि मुझे उसे बदल देना चाहिए लेकिन जी हां, अब मैंने अपना पासपोर्ट बदलने के लिए आवेदन दिया है। एक बार वह हो जाएगा, तब मैं उसे भी छोड़ दूंगा. ‘
इस वजह से अक्षय को नहीं मिली नागरिकता
अक्षय कुमार ने खुलासा किया था कि 2019 में उन्होंने भारतीय पासपोर्ट के लिए आवेदन दिया था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते प्रोसेस में देरी हो गई है ‘भारत मेरे लिए सब कुछ है. मैंने जो भी कुछ कमाया है, जो भी कुछ बनाया है। वह सब यहीं से है. मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे वापिस देने का भी मौका मिला है मुझे बुरा लगता है, जब लोग बिना पूरी बात जाने कोई चीज कहते हैं.