नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पत्नी और हाउस हेल्प के आरोपों पर दी सफाई
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) कई समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में चल रहे हैं. वहीं इस बीच अब इस मामले को लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक बयान दिया है. दरअसल, हाल ही में एक्टर की वाइफ आलिया (Aaliya Siddiqui) ने उनपर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी के दुबई वाले घर में काम करने वाली हाउस हेल्प सपना रॉबिन मसीह ने भी नवाजुद्दीन पर कई सारे आरोप लगाए थे. वहीं अब इन आरोपों लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पहली बार सफाई दी है. इसी के सतह उन्होने बच्चों को लेकर भी अपना दर्द बयां किया.
नवाजुद्दीन ने आरोपों पर दी सफाई
मीडिया से बातचीत के दौरान नवाजुद्दीन सिद्दीकी से इस पूरे मामले को लेकर कई तरह के सवाल किए गए. मीडिया ने एक्टर से सवाल करते हुए पूछा,’वाइफ आलिया और हाउस हेल्प के आरोपों पर आप क्या कहना चाहेंगे?’ वहीं, इसका जवाब देते हुए एक्टर का अपने बच्चों को लेकर दर्द बयां किया.नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, ‘इस बारे में मैं कुछ भी नहीं कहना चाहता हूं…हां, बस इतना कहूंगा कि इन सब के चलते मेरे बच्चों की स्कूलिंग पर असर पड़ रहा है…मेरे बच्चे दुबई में पढ़ते हैं लेकिन अब वो यहां एक महीने से हैं. मेरी बस यही अपील है कि मेरे बच्चे स्कूल जाएं, बस. इससे अलग मैं और कुछ भी नहीं कहना चाहता हूं.
नवाजुद्दीन पर लगे थे ये आरोप
आपको बता दें. नवाजुद्दीन की पत्नी ने उनपर और उनकी मां मेहरूनिसा सिद्दीकी के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कराई थी. वहीं इस मामले पर आलिया के वकील ने यह दावा किया है कि ‘नवाजुद्दीन और उनके घर के सदस्यों ने मेरी मुवक्किल(Client) आलिया सिद्दीकी को घर से निकालने के लिए हर संभव कोशिश की. पहले उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. फिर पुलिस के माध्यम से गिरफ्तारी की धमकी दी और अब उन पर कई जुल्म कर रहे हैं. कमरे में सीसीटीवी कैमरा लगवा दिया है और 24 घंटे बॉडीगार्ड तैनात रहते हैं. संपत्ति विवाद दर्ज करायी थी शिकायत इस समय आलिया अंधेरी में नवाजुद्दीन के घर पर रह रही हैं. बताया गया है कि आलिया और उसके बच्चों मियाना और शोरा को पासपोर्ट की समस्या के कारण दुबई से लौटना पड़ा.