कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा’ शुक्रवार को सिनेमा में रिलीज़ हुई. ‘भूल भुलैया 2’ की बड़ी कामयाबी के बाद उम्मीद थी कि कार्तिक की फिल्म एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करेगी. लेकिन ओपनिंग वीकेंड में ‘शहजादा’ कुछ खास कमाल नहीं कर सकी. ऐसे में कार्तिक की पिछली कामयाबी पर सवाल उठ रहा है. जानकारी के लिए बता दें कि शुक्रवार को रिलीज हुई ‘शहजादा’ ने दो दिन में मात्र 13 करोड़ की कमाई की है जबकि ‘भूल भुलैया 2’ की पहले दिन की कमाई ही 14.2 करोड़ की थी.
2022 रहा था ब्रेकआउट ईयर
पिछले साल कि बात करें जब एक के बाद एक बॉलीवुड कि सारी फ़िल्में थिएटर पर धड़ाम से गिर रही थी तब इंडस्ट्री की इज्जत बचाने और लोगों के दिलों पर राज करने वाला सिर्फ एक ही स्टार था और वो था कार्तिक आर्यन. कार्तिक कि भूल भुलैया के सीक्वल ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की और 250 करोड़ का बिजनेस किया था. पिछले कई साल से लगातार मेहनत कर रहे कार्तिक के लिए 2022 ब्रेकआउट साल रहा जिसके चलते बॉलीवुड में कार्तिक आर्यन का पूरा स्टारडम ही बदल गया.
ALSO READ: फिल्म में एक्शन करते कार्तिक आर्यन और कृति सेनन का ग्लैमरस लुक आया नजर
दो दिन में ही सुस्त पड़ी शहजादा
‘भूल भुलैया 2’ की धुआंधार कामयाबी की परछाईं में कार्तिक की नई फिल्म ‘शहजादा’ बीते शुक्रवार थिएटर्स में रिलीज हुई. एडवांस बुकिंग शुरू होने के बाद से ही बॉक्स ऑफिस में दिलचस्पी रखने वाले लोगों को ये नजर आ रहा था कि ‘शहजादा’ उस स्पीड से आगे नहीं बढ़ रही, जिससे ये बड़ी हिट बन पाए. फिल्म ने ओपनिंग वाले दिन मात्र 6 करोड़ कि कमाई की जबकि शनिवार को मात्र 6.65 करोड़ का कलेक्शन हो पाया.
कार्तिक के ताजा ताजा पक्के हुए स्टारडम को देखते हुए किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि दो दिन में ‘शहजादा’ 13 करोड़ से भी कम कि कमाई करेगी. जबकि ‘भूल भुलैया 2’ ने पहले ही दिन 14.11 करोड़ रुपये कमाए थे. दो दिन की सुस्ती के बाद रविवार से फिल्म को कुछ बेहतर कमाई की उम्मीद थी. मगर आंकड़े बता रहे हैं कि ‘शहजादा’ तीसरे दिन भी फ्लैट ही रही. ‘शहजादा’ का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन बड़ी मुश्किल से 20 करोड़ के पार पहुंचा है और फिल्म की 3 दिन में कमाई 20.20 करोड़ रुपये ही हुई है. ‘भूल भुलैया 2’ ने पहले 3 दिन में बॉक्स ऑफिस पर ऑलमोस्ट 56 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसके मुकाबले ‘शहजादा’ का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन आधे से भी काफी कम है.
ALSO READ: फैमिली के लिए एक्शन करते हुए नजर आयेंगे कार्तिक, फिल्म में राजामौली का भी हुआ जिक्र
“भूल भुलैया -2” की सक्सेस पर उठे सवाल
‘शहजादा’ का बॉक्स ऑफिस ट्रेंड बता रहा है कि सोमवार से वर्किंग डेज शुरू होने के बाद इसकी कमाई और भी तेजी से गिरने वाली है. ऐसे में फिल्म का बड़ी हिट बनना तो दूर, एवरेज कलेक्शन कर पाना भी एक संघर्ष बन जाएगा. स्टार्स को लेकर बहुत जल्दी नाराज होने वाला सोशल मीडिया, ‘कार्तिक’ को लेकर बहुत जल्दी निराश नहीं होता.
मगर ‘शहजादा’ की परफॉरमेंस से ये भी होने लगा है. जैसे कि एक ट्वीट में यूजर ने कहा कि ‘भूल भुलैया 2, कार्तिक की वजह से नहीं बल्कि ‘भूल भुलैया’ ब्रांड का सीक्वल होने की वजह से कामयाब हुई.’ इस तरह के काफी ट्वीट हाल ही में सोशल मीडिया पर नजर आ रहे हैं. लेकिन क्या सच में ऐसा है? बहुत लोगों ने माना कि अक्षय कुमार की ‘भूल भुलैया’ को एक कल्ट स्टेटस मिल चुका है इसलिए ‘भूल भुलैया 2’ भी खूब चलेगी, और ऐसा ही हुआ भी. कार्तिक की फिल्म के ट्रेलर में पहली फिल्म के बहुत से रेफरेंस और ‘आमी जे तोमार’ गाना लोगों को बहुत पसंद आई थी.
ALSO READ: भूल भुलैया 2′ ने तोड़े कमाई के रिकॉर्ड, दूसरे हफ्ते कमाए इतने करोड़….
कार्तिक के पिछले रिकार्ड्स
2015 में आई ‘प्यार का पंचनामा 2’ के बाद से अगर ‘गेस्ट इन लंदन’ (2017) को छोड़ दें तो कार्तिक की सभी फिल्मों ने ओपनिंग वीकेंड में 22 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया है, जो ‘शहजादा’ नहीं कर पाई. 2015 के बाद से कार्तिक के खाते में दो ही फ्लॉप फिल्में हैं- ‘गेस्ट इन लंदन’ और ‘लव आज कल’ (2020). जबकि उनकी 5 फिल्में हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर रही हैं.
‘भूल भुलैया 2’ से पहले कार्तिक की कामयाबी सिर्फ सीक्वल और रीमेक्स के भरोसे नहीं आई है. जबकि ‘भूल भुलैया 2’ के लिए जनता ने कार्तिक की खूब तारीफ की और ट्रेलर आने के समय से ही उनकी कॉमिक अंदाज को पसंद किया जा रहा था. इसलिए ‘शहजादा’ की धीमी रफ्तार देखने के बाद, कार्तिक की ‘भूल भुलैया 2’ वाली कामयाबी को सिर्फ एक तुक्का कहना लॉजिकल तो नहीं ही होगा.