बॉक्स ऑफिस पर टकराई फिल्म थैंक गॉड’ और ‘राम सेतु’, जानिए कैसा रहा फिल्म का हाल
दिवाली (Diwali) के मौके पर तीन नई फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर टकराते देखा गया है। इन तीन मूवी में से एक शरद केलकर की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘हर हर महादेव’ (har har mahadev) थी, लेकिन असली लड़ाई जिन दो फिल्मों के बीच थी उनमें से एक अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा-स्टारर ‘थैंक गॉड’ (Thank God) के खिलाफ अक्षय कुमार की ‘राम सेतु’ (Ram Setu) थी।
राम सेतु
फिल्म ‘रामसेतु’ की तलाश पर आधारित है और इस सेतु की तलाश करने निकलते हैं आर्कियोलॉजिस्ट आर्यन कुलश्रेष्ठ (अक्षय कुमार) जो नास्तिक हैं और ना भगवान में भरोसा करते हैं और ना धर्म में। वो इस ‘रामसेतु’ की सच्चाई की तलाश करते हैं और इस दौरन इस फिल्म में कई साड़ी रहस्यमयी चीजें देखने को मिलती है.
वहीं ‘राम सेतु’ फिल्म को लेकर लोगों के बीच खास उत्साह नजर नहीं आया. इस फिल्म की एडवांस बुकिंग में केवल 35,184 टिकट्स ही बिकी और एडवांस बुकिंग के जरिए मात्र 91.84 लाख रुपये की ही कमाई हुई. वहीँ फिल्म रिलीज़ होने के बाद ‘राम सेतु’ पहले दिन कमालनहीं कर पाई. 200 करोड़ रुपये से ज्यादा के बजट में बनी यह फिल्म पहले दिन सिर्फ 15 करोड़ रुपये ही बटोर पाई है.
फिल्म को मिला नेताओं का सपोर्ट
वहीं दूसरी ओर फिल्म राम सेतु को काफी सपोर्ट मिल रहा है। फिल्म का कुछ नेताओं ने भी खुलकर सपोर्ट किया है और फिल्म को अधिक से अधिक देखने के लिए कहा है। आपको बता दें, 2022 के लिए अक्षय ठीक नहीं रहा राम सेतु अक्षय की की चौथी नाटकीय फिल्म थी और दुर्भाग्य से, उनकी पिछली तीन फिल्मों ‘बच्चन पांडे’, ‘सम्राट पृथ्वीराज’ और ‘रक्षा बंधन’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी।
थैंक गॉड
अजय देवगन फिल्म थैंक गॉड का प्रमोशन जोरो -शोरो से किया गया. इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की दुर्घटना में मौत हो जाती और उसके बाद उनकी मुलाकात अजय देवगन (Ajay Devgn) जो चित्रगुप्त की भूमिका निभा रहे हैं उनसे होती है. इसके बाद अजय देवगन सिद्धार्थ के साथ गेम की शुरुआत करते हैं और इस गेम में उनके कर्मो का हिसाब होता है और इसके अनुसार ही उन्हें सजा देने की बात होती है.
वहीं इस फिल्म के रिलीज़ होने के बाद ‘थैंक गॉड’ का हाल ‘राम सेतु’ से भी ज्यादा खराब है। खबरों के अनुसार फिल्म ‘थैंक गॉड’ के मात्र 25,142 टिकट्स बिके थे। एडवांस बुकिंग के जरिए इस फिल्म ने सिर्फ 62.62 लाख रुपये का ही कलेक्शन किया। 70 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने पहले दिन 8.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म का प्रदर्शन पहले दिन से जितनी उम्मीद की जा रही थी, उससे थोड़ा कम था।
विवाद में फंसी फिल्म
वहीं इस फिल्म को लेकर कुछ लोगों का कहना है कि फिल्म से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं और हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाया जा रहा है। फिल्म में अजय देवगन, चित्रगुप्त के किरदार में हैं, जो मान्यताओं से काफी अलग अंदाज में दिखाई दे रहा है। जिसकी वजह से भी इस फिल्म की कमी पर असर पड़ा है.