जब श्रीदेवी ने अपने पति की बुरी आदत को छुड़ाने के लिए उठाया था ये बड़ा कदम, बोनी कपूर हुए गिड़गिड़ाने पर मजबूर

जब श्रीदेवी ने अपने पति की बुरी आदत को छुड़ाने के लिए उठाया था ये बड़ा कदम, बोनी कपूर हुए गिड़गिड़ाने पर मजबूर

जान्हवी कपूर ने किया अपने  पिता और माँ श्रीदेवी के रिश्ते का खुलासा, बताई पिता की बुरी आदत

बॉलीवुड फिल्म जगत की मशहूर एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) को लेकर उनकी बेटी जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने एक खुलासा किया है और ये खुलासा उनके पिता बोनी कपूर और माँ श्रीदेवी के रिश्ते को लेकर है. दरअसल, हाल ही में श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने अपने मॉम-डैड के रिश्ते के बारे में बात की और बताया कि कैसे एक बार अपनी एक जिद पूरी करवाने के लिए उनकी माँ श्रीदेवी ने ना केवल अपनी सेहत को खतरें में डाल दिया था, बल्कि उनके पिता बोनी को उनके सामने गिड़गिड़ाने के लिए मजबूर कर दिया था।

Also Read- बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही कांतारा कैसे कर रही बॉलीवुड को बेनकाब.

जान्हवी कपूर ने बताई पिता की बुरी आदत


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जान्हवी कपूर ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मिली’ (Mili) के प्रमोशन दौरान खास बातचीत में कहा कि सालों पहले उनके पिता बोनी कपूर को खूब सिगरेट पीने लगे थे और परिवार की बार-बार गुजारिश के बाद भी स्मोकिंग छोड़ने को तैयार नहीं थे।

जान्हवी के मुताबिक़, वे और उनकी छोटी बहन ख़ुशी बोनी की सिगरेट बर्बाद करने के लिए तरह-तरह की जुगाड़ें अपनाती थीं। यहां तक कि वे सिगरेट को काटती थीं और उन्हें टूथपेस्ट से भर देती थीं। लेकिन उनकी सारी जुगाड़ें फेल रहीं। श्रीदेवी भी बोनी की आदत से परेशान थीं। इसलिए उन्होंने बोनी की स्मोकिंग छुड़ाने के लिए अपना तरीका आजमाया।

श्रीदेवी ने उठाया थे ये कदम


जान्हवी बताती हैं कि श्रीदेवी बोनी की स्मोकिंग छुड़वाने के लिए शाकाहारी बन गई थीं। मॉम ने कहा कि जब तक आप सिगरेट नहीं छोड़ेंगे, तब तक मैं नॉनवेज नहीं खाऊंगी। इस पर डॉक्टर्स बोले- ‘नहीं आप ऐसा नहीं कर सकतीं। आप बहुत कमजोर हैं और आपको ज्यादा खाने की जरूरत है।’ इस पर मॉम ने कहा- ‘नहीं’ और पापा उनके आगे गिड़गिड़ाने लगे।” जान्हवी ने यह खुलासा भी किया कि लगभग 4 साल पहले श्रीदेवी की इच्छा पूरी करने के लिए बोनी सिगरेट छोड़ चुके हैं। जान्हवी कहती हैं, “उन्होंने कहा कि वह (श्रीदेवी) मुझे रोकना चाहती थी। मैं उस वक्त नहीं कर सका, लेकिन अब मैं यह करूंगा।”

मलयालम फिल्म में काम कर रही है ‘मिली’

आपको बता दें, बड़े परदे पर जल्दी ही जान्हवी की फिल्म ‘मिली’ आने वाली है यह फिल्म 2019 में आई मलयालम फिल्म ‘हेलन’ की आधिकारिक हिंदी रीमेक है। मुथुकुट्टी ज़ेवियर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का निर्माण बोनी कपूर ने किया है। फिल्म में सनी कौशल, मनोज पाहवा, हसलीन कौर और संजय सूरी की भी महत्वपूर्ण भूमिका है और ये फिल्म 4 नवम्बर को रिलीज हो रही है।

Also Read- बॉलीवुड की इन एक्ट्रेस ने ब्रेकअप के बाद हटवा दिया था अपने प्यार के नाम का टैटू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here