फिल्म ‘ऊंचाई’ (Uunchai) का ट्रेलर हुआ लॉन्च, इमोशनल कर देगी फिल्म की कहानी
मंगलवार को फिल्म ‘ऊंचाई’ (Uunchai) का ट्रेलर लॉन्च हुआ है जिसमें दर्शकों को इस फिल्म की टाइटल की तरह ऊंचाई, दोस्ती और उनके रिश्तों की झलक देखने को मिलेगी. वहीं दोस्ती क्या होती और एक दोस्त अपनी दोस्ती निभाने के लिए किस हद तक जा सकते हैं इस फिल्म में ये भी देखने को मिलेगा.
जानिए क्या है इस फिल्म की कहानी
इस फिल्म में 4 लोग है जो बूढ़े हो चुके हैं लेकिन वो इस बुढ़ापे के समय को जवानी तरह एन्जॉय करते हुए नजर आते हैं डांस ड्रामा और एक दूसरे से मजाक करना ये इन दोस्तों के बीच देखने को मिलेगी. वहीं इन 4 लोगों में से अमित श्रीवास्तव (अमिताभ बच्चन), ओम शर्मा (अनुपम खेर), जावेद सिद्दीकी ( बोमन ईरानी) और भूपेन त्रिवेदी (डैनी डेन्जोंगपा) जो अपने जन्मदिन की पार्टी में इच्छा जाहिर करते हैं कि वह अपने तीनों दोस्तों के साथ एक बार एवरेस्ट की चढ़ाई करने की बात करता है.
कहानी में नया मोड़
भूपेन त्रिवेदी (डैनी डेन्जोंगपा) जो एवरेस्ट की चढ़ाई करने की बात करता है उसकी अचानक मौत हो जाती है और उसका एवरेस्ट की चढ़ाई करने का सपना अधूरा रह जाता है. जिसके बाद अमित श्रीवास्तव (अमिताभ बच्चन) अपने दोस्त की अधूरी इच्छा को पूरा करने और उसकी अस्थियों को एवरेस्ट पर विसर्जित करने का फैसला लेता है और किसी तरह अपने बाकी दो दोस्तों को इसके लिए तैयार कर लेते हैं. वहीं उनके इस सफ़र में उन्हें शारदा गुप्ता (परिणीति चोपड़ा), शबीना सिद्दीकी (नीना गुप्ता) और माला त्रिवेदी (सारिका) का साथ मिलता है। वहीं एवरेस्ट की चढ़ाई के दौरान उनके साथ कई सारी घटनाएँ होती है जो दर्शकों को फिल्मे के दौरान देखने को मिलेगी.
फिल्म में देखने को मिलेगा इमोशनल सीन
इस फिल्म में कई सारे ऐसे सीन आते हैं जब इसको देखते हुए माहोल काफी इमोशनल हो जाता है. वहीं इस ट्रेलर के अंत में बिग बी की आवाज में एक इमोशनल सोंग भी बजाया जाता है “ये जीवन है” जो कि ट्रेलर के आखिर कुछ पल को इमोशनल बना देता है.
7 साल बाद सूरज बड़जात्या ने डायरेक्ट की फिल्म
इस फिल्म को सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) ने डायरेक्ट किया है जिसके बाद उन्होंने 7 साल बाद बतौर डायरेक्टर बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। वहीं इस अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी डैनी डेन्जोंगपा, परिणीति चोपड़ा, नीना गुप्ता, सारिका और नफीसा अली की फिल्म में मुख्य भूमिका है। नीना गुप्ता ने बोमन ईरानी की पत्नी के किरदार में नजर आती हैं। वहीं, सारिका के किरदार के बारे में ज्यादा नहीं दिखाया गया है। वहीँ ये फिल्म 11 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।