बॉलीवुड की इन एक्ट्रेस ने ब्रेकअप के बाद हटवा दिया था अपने प्यार के नाम का टैटू

बॉलीवुड की इन एक्ट्रेस ने ब्रेकअप के बाद हटवा दिया था अपने प्यार के नाम का टैटू

इन एक्ट्रेस ने रिश्ता टूट जाने के बाद हटवा दिया अपने प्यार के नाम का टैटू 

बॉलीवुड (Bollywood) इंडस्ट्री में जहाँ सल्बेस अपने पहनावे को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. वहीं इस बीच टैटू (tattoo) भी है जिसकी वजह से भी बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस भी चर्चा में रहे हैं. बॉलीवुड में कई एक्टर और एक्ट्रेस ऐसे हैं जिन्होंने अपने किसी खास के लिए टैटू (tattoo) बनवाया लेकिन रिश्ता टूट जाने के बाद उन्होंने इस टैटू को हटवा दिया.

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)



बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer singh) की पत्नी एक समय में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के प्यार में काफी सीरियस थी और इस प्यार की निशानी के तौर पर उन्होंने अपने गले में रणबीर कपूर के नाम के दो अक्षर का टैटू बनवाया था. लेकिन इन दोनों का रिश्ता नहीं टिका और ब्रेकअप हो गया. जिसके बाद दीपिका ने इस टैटू को हटवाने का फैसला किया. कहा जाता है कि इस टैटू को हटवाने के बाद वो बहुत रोई भी थी. 

Also Read – राजू श्रीवास्तव की फिल्मी लव स्टोरी…12 साल तक किया एक तरफ़ा प्यार, पटाने के ढूंढे नायाब तरीके : Raju Srivastava Love Story.

वहीं इसके बाद उनके लाइफ में रणवीर सिंह आए और इसी के साथ साल 2018 में इन दोनों ने शादी भी कर ली.

सुजैन खान और ऋतिक रोशन (Sussanne Khan, Hrithik Roshan)



बॉलीवुड के बेस्टेस्ट कपल में कहे जाए वाले सुजैन खान (Sussanne Khan) और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने एक-दूसरे के लिए अपनी कलाई पर टैटू बनवाया था।

लेकिन साल 2014 में इन दोनों का तलाक हो गया जिसके बाद सुजैन खान ने ऋतिक के नाम का टैटू हटवा दिया पर  ऋतिक रोशन ने अभी तक अपनी एक्स वाइफ का टैटू बनवा रखा है।

Also read Big-B को अन्नदाता मानते थे राजू श्रीवास्तव…अमिताभ बच्चन की मिमिक्री के लिए मिले 50 रुपये…तो क्या किया देखें….

एमी जैक्सन और प्रतीक बब्बर (Amy Jackson, Prateik Babbar)


फिल्म ‘एक दीवाना था’ में काम करने वाले एक्ट्रेस एमी जैक्सन (Amy Jackson) और एक्टर प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) का प्यार इस फिल्म के सेट से शुरू हुआ. फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया. वहीं इस प्यार की निशानी के तौर एमी जैक्सन ने अपने बॉयफ्रेंड प्रतीक के लिए ‘मेरा प्यार, मेरा प्रतीक’ नाम का टैटू बनवाया था। वहीं प्रतीक बब्बर ने भी ‘मेरा प्यार, मेरी एमी’ नाम का टैटू गुदवाया था

लेकिन ब्रेकअप के बाद एमी ने ये टैटू हटवा दिया था। तो वहीं प्रतीक बब्बर ने इस टैटू को मोडिफाई करवा दिया.

Also read – जब कार पार्किग में फूट-फूटकर रोये थे नवाज, Nawazuddin Siddiqui की ज़िंदगी का सबसे भवूक क़िस्सा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here