फिल्म ‘हे राम’ में एक छोटा-सा रोल करने की वजह नवाज को आया था रोना
बॉलीवुड फिल्मों में अपने अभिनय से फिल्मों में जान फूक देने वाले अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने लाखों लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है। नवाज़ुद्दीन के कई सारे ऐसे डायलॉग हैं जो फेमस हुए हैं और वो भी उनके अंदाज में कहे जाने की वजह से। वहीं लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाने के लिए नवाज़ को काफी संघर्ष करना पड़ा और इस संघर्ष के बीच एक ऐसा समय भी आया जब छोटा-सा रोल करने के बाद नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी कार पार्किंग में घंटों रोये थे।
Also read- Amit Shah के नाम पर तिहाड़ी ने लपेटी जैकलीन फर्नांडिस, Money Laundering में ऐसे फंसी….
फिल्म ‘हे राम’ में मिला था छोटा सा रोल
कभी Clapping Boy, तो कभी Setting का काम करके नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने छोटे-छोटे किरदारों से बड़े परदे पर एंट्री की। इसी दौरान साल 2000 में नवाज़ुद्दीन कमल हासन की फिल्म ‘हे राम’ में एक सहायक के रूप में काम कर रहे थे। वहीं इस फिल्म में कमल हासन के अलावा अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री रानी मुखर्जी भी काम कर रहे थे।
इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक छोटे से किरदार की जरुरत थी, जिसे कमल हासन ने नवाज़ुद्दीन को करने को दिया। नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने इस किरदार को अच्छे से किया। वहीं फिल्म पूरी हुई और देखते ही देखते फिल्म के रिलीज़ होने की तारीख भी आ गई।
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को इस बात की खुशी थी की पहली बार बड़े परदे पर उन्होंने बड़े सितारों के साथ काम किया है और बड़े सितारों के साथ काम करने के बाद उन्हें जल्द ही एक अच्छा मुकाम हासिल होगा।
फिल्म की रिलीज़ के पहले इस फिल्म की एक Special Screening रखी गयी थी, जिसमें शाहरुख़ खान और कमल हासन के साथ इस फिल्म में काम करने वाले सभी लोग शामिल हुए। वहीं इस बीच नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी भी इस Special Screening का हिस्सा बने क्योंकि उन्होंने भी इस फिल्म में एक छोटा अभिनय किया था।
सूट-बूट पहनकर पार्किंग में फूट-फुट कर रोये नवाज
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी Special Screening के दिन सूट-बूट पहनकर खुशी के साथ अपने आप को बड़े परदे पर देखने के लिए उत्साहित थे। वहीं फिल्म शुरू हुई, लेकिन नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी इस फिल्म में नजर नहीं आये वो स्क्रीन को देखते रहे इस इंतजार में कि उनका वो सीन आएगा और इस सीन का इंतजार करते करते फिल्म ख़त्म भी हो गयी।
वहीं जब नवाज़ को इस बात का पता चला कि फिल्म की Length बड़ी हो जाने की वजह से वो सीन फिल्म से निकाल दिया गया जिसकी खबर नवाज़ को फिल्म के प्रीमियर तक भी नहीं चली थी। लेकिन इस बात का पता चलते ही नवाज़ इतने ज्यादा दुखी हुए कि वो उसी सूट-बूट में पार्किंग में जाकर फूट-फुट कर रोने लगे थे और इस बात की जानकारी खुद कमल हासन ने एक इंटरव्यू में दी थी।।
लेकिन ये सब होने के बावजूद नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने मेहनत करना नहीं छोड़ा। एक समय था जब नवाज़ुद्दीन एक रोल के कारण फुट-फूट कर रोये लेकिन आज उनका अभिनय ये बताता है कि वक़्त बदलते देर नहीं लगती। आज नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी मेहनत और लगन की वजह से बॉलीवुड के कई बड़े सितारों के साथ काम किया और अपने अभिनय की गहरी छाप छोड़ी है।