सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने वाली गैंग ने रची थी मर्डर की साजिश
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या के मामले में पकड़े गए गैंगस्टर्स ने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) को लेकर एक खुलासा किया है। दरअसल, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले की जांच कर रही मानसा पुलिस ने एक गैंगस्टर को पकड़ा है जिसका नाम कपिल पंडित है और इसी कपिल पंडित (Kapil Pandit) ने ही सलमान खान को मारने की साजिश का खुलासा किया है।
Also read- ADANI का अगला TARGET RELIANCE | एशिया के सबसे अमीर आदमी की नजर अब रिलायंस पर…
सलमान खान को मारने का प्लान B
गैंगस्टर कपिल पंडित ने सलमान खान को मारने की साजिश का खुलासा करते हुए बताया कि सलमान खान को मारने के लिए प्लान B बनाया था और ये प्लान उन्हें पनवेल फार्म हाउस (Panvel Farm House) में मारने का था जो कि पूरी हो गयी थी। करीब डेढ़ महीने तक सलमान खान के पनवेल के फार्म हाउस के नजदीक ये गैंगस्टर ठहरा हुआ था लेकिन कड़ी सुरक्षा और सलमान खान की पर्सनल सिक्योरिटी की वजह से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के आदेश के बावजूद सलमान खान को मारने की साजिश को कामयाब नहीं हुई।
वहीं गैंगस्टर कपिल पंडित ने ये भी बताया कि पहले के प्लान फेल होने के बाद उन्होंने ये प्लान बनाया था और इस बात का खुलासा पंजाब पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया। पुलिस ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने से पहले लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को मारने के लिए प्लान बी भी तैयार किया था और इस प्लान को गोल्डी बराड़ लीड कर रहा था। गोल्डी ने सलमान की हत्या करने के लिए कपिल पंडित जो कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi gang) का एक शूटर है उसे चुना था।
वहीं पुलिस ने प्लान बी का खुलासा करते हुए कहा कि पनवेल में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का फार्महाउस है, इसलिए कपिल पंडित, सन्तोष जाधव, दीपक मुंडी और अन्य शूटर्स मुंबई के वाजे इलाके में पनवेल में एक किराए का कमरा लेकर यहां पर एक्टर सलमान खान को मारने के लिए रुके थे।
गैंगस्टर को पता चली ये सलमान खान की ये खास बातें
लॉरेंस बिश्नोई के गैंग को सलमान खान की रेकी के दौरान ये पता चला कि सलमान खान हिट एंड रन मामले के बाद से गाड़ी की स्पीड बहुत कम रखते हैं। उन्होंने रेकी के दौरान यह भी जाना की जब भी जब भी सलमान खान अपने फार्महाउस आते हैं तब उनके साथ उनका PSO शेरा ही मौजूद होता है।
4 बार हुई है सलमान कहना को मारने की साजिश
लॉरेंस गैंग सलमान खान को मारने के लिए 4 बार साजिश कर चुका है। सबसे पहले लॉरेंस ने शूटर संपत नेहरा को 2018 में सलमान को मारने के लिए मुंबई भेजा था लेकिन वो कामयाब नहीं हो सका। वहीं इसके बाद लॉरेंस गैंग ने ज्यादा रेंज वाली एक राइफल खरीदी थी लेकिन जो सलमान को मारने वाला था वो पहले ही पकड़ा गया। इसके बाद लॉरेंस ने दो बार और कोशिशे कीं, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाया।
काले हिरण के शिकार का लेना चाहता है बदला
आपको बता दें, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान से काले हिरण के शिकार का बदला लेना चाहता है। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस रिमांड में खुद बिश्नोई ने यह खुलासा किया कि उसने वर्ष 2018 में सलमान खान की हत्या के लिए पूरी तैयारी कर ली थी। इसके लिए उसने खास राइफल भी खरीदी थी, जिसके लिए 4 लाख रुपये का पेमेंट किया था।
29 मई को हुई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या
मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वहीं इस मामले में मुंडी के दो सहयोगियों कपिल पंडित और राजिंदर जोकर पर हत्या के लिए हथियार मुहैया कराने का आरोप लगाया गया है। जिले की एक अदालत ने रविवार को मुंडी, पंडित और जोकर को छह दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया और इस दौरान इस सलमान खान को मारने की साजिश का खुलासा हुआ।