दीवार फिल्म में अमिताभ बच्चन का रोल देखने के बाद मुंबई जाने का किया था फैसला
58 साल की उम्र में मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया. राजू को 10 अगस्त को दिल्ली के एम्स में भर्ती करवाया गया था. जहाँ बुधवार को उन्होंने आखिरी साँस ली. राजू श्रीवास्तव का नाम देश के सबसे पॉपुलर और पसंदीदा कॉमेडियन में गिना जाता है उन्होंने कई सारे रियलिटी शो में हिस्सा लिया और अपने फैन्स को खूब हंसाया साथ ही उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया जहाँ से उन्हें बड़े परदे पर एक नयी पहचान मिली. वहीं राजू के इस सफ़र की बात करें तो वो अमिताभ की वजह से माया की नगरी मुंबई में आये थे.
बचपन से करते थे कॉमेडी
राजू श्रीवास्तव का जन्म 25 दिसंबर 1963 को उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ था. वहीं बचपन में उनका सत्य प्रकाश था लेकिन आगे चलकर उन्हें लोगों ने राजू श्रीवास्तव के नाम से जाना. राजू के पिता रमेश चंद्र श्रीवास्तव एक सरकारी कर्मचारी थे और शौकिया तौर पर कविताएं लिखा करते थे साथ हो छुट्टियों में कवि सम्मेलन का हिस्सा बना करते थे और इस वजह से पिता से राजू को ये सब सीखने का मौका मिला.
राजू ने कवि सम्मेलन में तो हिस्सा नही ले पाते थे लेकिन घर आए मेहमानों के सामने मिमिक्री करते साथ ही स्कूल में टीचर की भी नकल उतारकर लोगों को हंसाते थे। वहीं टीचर की नकल करने पर उन्हें सजा भी मिलती थी लेकिन कुछ टीचर ने कॉमेडी में करियर बनाने की सलाह दी।
फिल्म दीवार देखने के बाद किया था एक्टर बनने का फैसला
राजू ने बिग बी की फिल्म दीवार देखने के बाद एक्टर बनने का फैसला किया था. दरअसल, फिल्म दीवार जब बड़े परदे पर आई थी तब इस फिल्म में अमिताभ बच्चन का रोल लोगों को खूब पसंद आया. वहीं इस फिल्म को देखने के बाद राजू ने एक्टर बनने का फैसला किया. जिसके बाद 1982 में लखनऊ छोड़कर मुंबई आ गए।
सवारी ने दिलाया था कॉमेडी में पहला ब्रेक
मुंबई आने के बाद राजू को पैसों की जरूरत पड़ी और पैसो के लिए वो ऑटो ड्राइवर बन गए। वहीं ऑटो चलाने के दौरान राजू अपनी सवारी के साथ कॉमेडी करते और उन्हें खूब हंसाते थे। वहीं एक दिन ऐसा आया जिस दिन राजू की किस्मत ही बदल गयी. एक दिन एक सवारी ने राजू के स्टाइल से इंप्रेस होकर उन्हें स्टेज परफॉर्मेंस देने को कहा। जिसके लिए राजू मान गए और परफॉर्मेंस दी और उन्हें 50 रुपए मिले थे।
अमिताभ की मिमिक्री करने के बाद आयोजक को लौटाने गए 50 रुपये
वहीं इसके बाद राजू लगातार स्टेज शो करते रहे और इन शो में वो अमिताभ की मिमिक्री भी करते थे। वहीं एक समय ऐसा आया जब अमिताभ की मिमिक्री की और शो के आयोजक ने इसके लिये उन्हें 50 का नोट दिया. वहीं राजू को लगा ये पैसे उन्हें घर वापस जाने के लिए दिए गए हैं जिसके बाद उन्होंने पैसो को वापस लौटने का फैसला किया. वह उस दिन अपने पैसे खर्च करके घर गए और दूसरे दिन आयोजक के पास उनके दिए हुए 50 रूपये लौटने के लिए आए. राजू ने आयोजक से कहा कि वह कल वाले 50 रुपये लौटाने आए हैं। तब आयोजक ने उन्हें बताया कि ये उनकी परफॉर्मेंस के लिए था। वहीं उस दिन राजू को एहसास हुआ कि कसी कि नकल करके और लोगों को हंसाया जा सकता है.
वहीं राजू पहली बार 1988 की फिल्म तेजाब में नजर आए। इसके बाद उन्होंने करीब 19 फिल्मों में काम किया। वहीं इस दौरन उन्होने कॉमेडी शो The Great Indian Laughter Challenge में भाग लिया जहाँ से उन्हें अच्छी पहचान मिली. वहीं इंडस्ट्री में अच्छी पहचान मिलने के बाद वो लगातार शोज कर रहे थे वहीं उन्होंने आखिरी शो 31 जुलाई को किया था.